कुरुक्षेत्र 4 जून-- हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता की तरफ से वर्ष 2020-21 के लिए अस्टीमेट कमेटी का गठन किया गया है। इस कमेटी में 9 सदस्यों को नोमिनेट किया गया है और थानेसर विधायक सुभाष सुधा को अस्टीमेट कमेटी का चेयरमैन बनाया है।
सचिव राजेन्द्र कुमार नांगल की तरफ से जारी नोटिफिकेशन में कहा है कि हरियाणा विधानसभा अध्यक्ष की तरफ से हरियाणा विधानसभा अस्टीमेट कमेटी वर्ष 2020-21 के लिए गठित की गई है। इस कमेटी में चेयरमैन सहित 8 सदस्यों को नोमिनेट किया गय है। यह कमेटी एक साल के लिए बनाई गई है। इस कमेटी में थानसर विधायक सुभाष सुधा को चेयरमैन और विधायक रावधन सिंह, विधायक रामकुमार गौतम, विधायक आफताब अहमद, विधायक लक्ष्मण नापा, विधायक सीता राम यादव, विधायक प्रमोद कुमार विज, विधायक अमित सिहाग व विधायक मेवा सिंह को कमेटी का सदस्य नोमिनेट किया है।