सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुशांत आखिरी बार 'छिछोरे' में नजर आए थे। अब उनके फैन्स को उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का इंतजार था। सुशांत के फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे मगर देख नहीं पाएंगे। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म से मुकेश छाबड़ा बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं और संजना सांघी भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। दिल बेचारा में सैफ अली खान गेस्ट अपीरियंस में नजर आएंगे।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने दिल बेचारा का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के 24 जुलाई को रिलीज होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा-प्यार, उम्मीद और कभी न खत्म होने वाली यादों की कहानी।सुशांत के प्यार और उनके सिनेमा के लिए प्यार, फिल्म सभी के लिए फ्री होगी।इसका मतलब है कि इस सब्सक्राइबर और नॉन सब्सक्राइबर दोनों ही देख सकते हैं।
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह हॉलीवुड की फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है। फिल्म में दो कैंसर पेशेंट्स की लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म का शुरूआत में नाम 'कीजी और मैनी' रखा गया था मगर बाद में इसे बदलकर दिल बेचारा कर दिया गया। फिल्म की रिलीज डेट को दो बार बदला गया।दिल बेचारा से एक्ट्रेस संजना सांघी भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।