सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड ने बॉलीवुड गलियारों में हड़कंप मचा दिया है.सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड की वजह अभी सामने नहीं आई है.
हरे रंग के कपड़े से सुशांत ने बनाया था फंदा
सुशांत सिंह राजपूत के सुसाइड से जुड़ी लेटेस्ट अपडेट सामने आई है. शुरुआती जानकारी के मुताबिक, सुशांत सिंह राजपूत ने अपने बेडरूम में हरे रंग के कपड़े से फांसी का फंदा बनाया था. पुलिस को सुशांत के घर से कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है. सुशांत ने आधी रात को आखिरी फोन कॉल एक एक्टर को किया था. लेकिन उन्होंने फोन नहीं उठाया था. इसलिए दोनों की आपस में बात नहीं हो पाई थी.
रविवार सुबह 10 बजे सुशांत ने जूस पिया और अपने कमरे में वापस चले गए थे. इसके बाद से सुशांत अपने कमरे से बाहर नहीं निकले थे. हाउस हेल्प और दोस्त ने दरवाजा खोलने की कोशिश की. लेकिन दरवाजा नहीं खुला. फिर हाउस स्टाफ ने लोकल चाबी बनाने वाले को बुलाया. जिसकी मदद से दरवाजा खोला गया. दरवाजा खोलने पर सुशांत का लटका हुआ पार्थिव शरीर देख नौकर ने पुलिस को फोन किया. दोस्त ने 108 पर कॉल किया था.