Monday, June 22, 2020

संतुलित आहार-विहार व आयुर्वेदिक औषधियों से रखे अपनी इम्युनिटी को मजबूत


कुरुक्षेत्र 22 जून- आयुष विभाग कुरूक्षेत्र कोरोना महामारी से लोगों को बचाने में अपनी पूरी ताकत के साथ लगा हुआ है। जिला आयुर्वेद अधिकारी डा. सुदेश जाटियान ने कहा कि अभी तक इस महामारी के ईलाज की कोई भी वैक्सीन इत्यादि तैयार नही की जा सकी है। कोरोना वायरस विषाणुओं का एक बडा समूह है जो व्यक्ति में सामान्य जुकाम से लेकर श्वसन तंत्र की गम्भीर समस्या पैदा कर सकता है। व्यक्ति की मजबूत रोग प्रतिरोधक क्षमता ही इस बिमारी से बचाव में सहायक सिद्ध हो रही है।

उन्होंने कहा कि आयुष विभाग द्वारा जिला वासियों को अपनी रोग प्रतिरोधक क्षमता बढाने के लिए आयुर्वेदिक व होम्योपैथिक औषधियों के प्रयोग के साथ साथ रसोई में उपलब्ध विभिन्न औषधिये मसालों की इम्युनिटी बूस्टर में उपयोगिता बारे भी निरन्तर जानकारी दी जा रही है। जिले में सरकार एवं प्रशासन द्वारा घोषित कोरोना कन्टेनमैंट जोन में रह रहे लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल के लिए आयुष विभाग द्वारा कई टीमे गठित की हुई हैं जो कि लोगों के घर घर जाकर उनको इम्युनिटी बूस्टर किटों का वितरण कर रही है। इसी कडी में आयुष विभाग द्वारा 22 जून को जिले के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी सैक्टर 8 में 49 इम्युनिटी बूस्टर किटों का, नन्द कॉलोनी पेहवा में 145 इम्युनिटी बूस्टर किटों का, सैक्टर 4 कुरूक्षेत्र में 8 किटों का, वार्ड नं 7 लाडवा में 91 किटों का व सैक्टर 3 कुरूक्षेत्र में 20 इम्युनिटी बूस्टर किटों का वितरण किया गया

उन्होंने कहा कि आमजन को आयुर्वेदिक दवाई की उपयोगिता व लेने के तरीके बारे में भी जानकारी दी जा रही है। इसके साथ-साथ लोगों को संतुलित आहार-विहार लेने व रसोई में उपलब्ध विभिन्न औषधियें मसालों की विभिन्न रोगों में उपयोगिता बारे भी विस्तृत जानकारी दी गई। जिला आयुर्वेद अधिकारी ने सभी से अपील की है कि वे योग को अपने दैनिक दिनचर्या का हिस्सा बनाये तथा बाहर के खाने से बचे, मौसमी फलों व सब्जियों का अधिक से अधिक सेवन करे।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...