Thursday, June 25, 2020

सैन्य कोर कमांडर्स के बीच में बनी सहमति के बावजूद नए मोर्चे खोलने की तैयारी कर रहा हैं चीन


चीन के मंसूबे बेहद खतरनाक जान पड़ रहे हैं। 6 जून को सैन्य कोर कमांडर्स के बीच में बनी सहमति के पालन में आगे बढ़ने की बजाय पड़ोसी देश लगातार सैन्य तैनाती बढ़ा रहा है, बल्कि डेपसांग, चुमार, डोकलाम और अरुणाचल प्रदेश में नए मोर्चे खोल रहा है। 


 सबसे खतरनाक स्थिति है कि चीन सामरिक महत्व के पैगोंग त्सो पर कोई बात नहीं करना चाहता और यहां स्थाई बंकर बना लिए हैं, सैन्य वाहन, टैंक, तोप आदि की लगातार तैनाती बढ़ा रहा है।


भारत ने भी बढ़ाई सैन्य ताकत


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वायुसेना और थल सेना ने आपसी सामंजस्य से रणनीति बनाकर फौज की तैनाती बढ़ाई है।


माउंटेन डिवीजन, आर्टिलरी, टी-90 भीष्म टैंक समेत अन्य टैंक, अपाचे हेलीकाप्टर, चिनूक, लाजिस्टिक सपोर्ट के लिए सी-130-जे हरक्युलिस, आपात स्थिति में स्ट्राइक के लिए सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर, मिराज, डिफेंसिव रोल के लिए मिग 29 तैयार है। 


 नाकुला, डोकलाम, तवांग और अरुणाचल के चीन की सीमा से सटे क्षेत्र में भी उच्च स्तरीय सतर्कता बनती जा रही है। वायुसेनाध्यक्ष एयरचीफ मार्शल के बाद सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लद्दाख क्षेत्र का व्यापक दौरा किया।इसके साथ-साथ भारत ने लद्दाख में पैगोंग एरिया के पास, गलवां नदी घाटी, गोगरा पोस्ट, डेपसांग, चुमार, हॉट स्प्रिंग एरिया में अपने सैनिकों को चीन की फौज के सामने तैनात कर दिया है।


 


 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...