'रिमूव चाइना एप्स' भारत की स्टार्टअप कंपनी वनटेक एपलैब ने बनाया है. 17 मई को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च होने के बाद अब तक 10 लाख से ज्यादा बार यह एप डाउनलोड किया जा चुका है.
भारत के नेटिजेंस (इंटरनेट-सोशल मीडिया के लोग) को चीन के खिलाफ एक नया हथियार मिल गया है. इस हथियार का नाम है- रिमूव चाइना एप्स. इस सॉफ्टवेयर के बारे में कहा जा रहा है कि यह भारतीय स्मार्टफोन में चीनी एप्स को डिलीट करने में कारगर है. भारतीय नेटिजेंस इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से चीन के खिलाफ अपनी नाराजगी का इजहार कर रहे हैं.
'रिमूव चाइना एप्स' से चीनी पक्ष में बेचैनी है, तभी वहां की सरकार के मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स ने भारत के खिलाफ धमकी भरे लहजे का इस्तेमाल किया है. एजेंडा फैलाने में माहिर इस मुखपत्र ने कहा है कि भारतीय सॉफ्टवेयर 'रिमूव चाइना एप्स' दोनों देशों के बीच तल्खी बढ़ा सकता है.
'रिमूव चाइना एप्स' भारत की स्टार्टअप कंपनी वनटेक एपलैब ने बनाया है. 17 मई को गूगल प्ले स्टोर पर लॉन्च होने के बाद अब तक 10 लाख से ज्यादा यह एप डाउनलोड किया जा चुका है. एप डाउनलोड के लिहाज से 'रिमूव चाइना एप्स' नंबर दो पर पहुंच गया है. इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से यूजर्स आसानी से चीनी एप की पहचान कर सकते हैं. स्कैन बटन के जरिये वे सभी चीनी एप को डिलीट भी कर सकते हैं. 'रिमूव चाइना एप्स' से लोग शेयर इट, अलीबाबा के यूसी ब्राउजर और क्लब फैक्ट्री को भी डिलीट करते देखे जा रहे हैं.