Wednesday, June 3, 2020

रेल में सफर करने वाले प्रत्येक यात्री के स्वास्थ्य की होगी स्क्रीनिंग-- धीरेन्द्र

प्रत्येक यात्री को डाउनलोड करनी होगी आरोग्य सेतू एप, रेलवे विभाग टिकट के साथ यात्रियों को देगा विस्तृत जानकारी, रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में होंगे प्रवेश और निकासी द्वार, सिम्टोमैटिक और हाईरिस्क वाले यात्री को नहीं दी जाएगी यात्रा करने की अनुमति, यात्रियों को रेल समय के आधा घंटा पहले ही पहुंचाना होगा रेलवे स्टेशन पर 



कुरुक्षेत्र 3 जून जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि भारत सरकार के गृह मंंत्रालय के आदेशानुसार रेल में सफर करने वाले प्रत्येक व्यक्ति के स्वास्थ्य की स्क्रीनिंग की जाएगी और यात्रियों को रेल समय से आधा घंटा पहले ही स्टेशन पर पहुंचना होगा। इतना ही नहीं प्रत्येक यात्री को अपने मोबाईल में आरोग्य सेतू एप को भी डाउनलोड करना जरूरी होगा। अहम पहलु यह है कि रेलवे विभाग की तरफ से यात्रियों  को टिकट देते समय यात्रा के लिया क्या करना है क्या नहीं के बारें में भी जागरूक किया जाएगा।

उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने बुधवार को जारी आदेशों में कहा कि भारत सरकार के आदेशानुसार रेलवे स्टेशन पर यात्रियों के स्वास्थ्य की स्कैनिंग करने के लिए सोशल डिस्टेंस की पालना करते  हुए अलग से स्क्रीनिंग ऐरिया और स्क्रीनिंग काउंटर स्थापित किए जाएंगे। सभी रेलवे स्टेशन पर यात्रियों को सोशल डिस्टेंस के नियमों की पालना करनी होगी। रेलवे विभाग की तरफ से रेलवे स्टेशन पर स्वास्थ्य जांच क्षेत्र में यात्रियों की प्रतीक्षा के लिए पर्याप्त मात्रा में सीटों की व्यवस्था की जाएगी। रेलवे अधिकारियों की तरफ से प्लेट फार्म पर ट्रेन के आने और जाने के लिए जगह को चिन्हित किया जाएगा और रेलवे स्टेशन पर पर्याप्त मात्रा में प्रवेश और निकासी द्वार बनाएं जाएंगे ताकि रेलवे स्टेशन पर ज्यादा भीड ना हो सके। 

उन्होंने कहा कि  रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म पर उन्हीं यात्रियों को अनुमति दी जाएगी जिनकी टिकट कन्फर्म होगी और प्लेट फार्म पर यात्री के अलावा किसी साथी को भी जाने की अनुमति नहीं होगी। रेल यात्रा के दौरान रेल यात्रा को सुरक्षित बनाने के लिए केवल स्वस्थ व्यक्ति को ही सफर करने की अनुमति दी जाएगी और सिम्टोमैटिक और हाई रिस्क वाले यात्री को यात्रा करने की अनुमति नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा कि जीआरीपी द्वारा नियुक्त किए गए जिला नोडल अधिकारी उपायुक्त को रोजाना सफर करने वाले यात्रियों की एक सूचि भी देना सुनिश्चि करेंगा ताकि इस सूचि को स्वास्थ्य विभाग हरियाणा के पास भिजवाया जाएगा। रेलवे अधिकारी स्टेशन पर दिव्यांग लोगों के लिए पर्याप्त मात्रा में व्हील चेयर व फस्टएड की किट की व्यवस्था करवाना सुनिश्चित करेंगे। 

उपायुक्त ने कहा कि यात्रा करने वाले सभी लोगों को मुंह पर मास्क लगाना होगा और सोशल डिस्टेंस की पालना करने के साथ-साथ सेनिटाइजर का भी प्रयोग करना होगा। रेलवे स्टेशन पर रेलवे प्रोटेक्शन फोर्स और जीआरपी के अधिकारी सुरक्षा व्यवस्था तथा नियमों की पालना करवाने के लिए जिम्मेवार होंगे। सरकार की तरफ से जीआरपी की आईपीएस अधिकारी समिति चौधरी को हरियाणा का नोडल अधिकारी नियुक्त किया है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाने के लिए सरकार और प्रशासन द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे है और लोगों को कोरोना वायरस के बचाव के प्रति नियमित रूप से जागरूक भी किया जा रहा है।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...