कुरुक्षेत्र 10 जून-- कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि लोगों की समस्याओं को सुनना और उनका समाधान करना सरकार की प्राथमिकता है। इसलिए अधिक से अधिक लोगों की समस्याओं को दूरभाष पर या व्यक्तिगत रूप से मिलकर सुना जा रहा है और नियमित रूप से समाधान भी करवाया जा रहा है।
वे बुधवार को देर सांय सर्किट हाउस में सोशल डिस्टेंस की पालना करते हुए लोगों की समस्याओं को सुन रहे थे। इससे पहले गांव गुढी के सरपंच ने ग्राम पंचायत की तरफ से प्रधानमंत्री राहत कोष के लिए कुछ सहयोग राशि का चैक सांसद नायब सिंह सैनी को सौंपा है। सांसद ने कहा कि कोरोना वैश्विक महामारी लगातार अपने पैर फैला रही है, इस वैश्विक महामारी से बचने के लिए लोगों को कम से कम घरों से बाहर निकलना चाहिए और घर से बाहर निकलते समय मास्क का अवश्य प्रयोग करना चाहिए। सभी लोगों को सोशल डिस्टेंस भी बनाकर रखना होगा।
सांसद ने कहा कि सरकार व प्रशासन लगातार लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर जागरूक कर रहा है। अब लोगों को स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार नियमों की पालना करके कोरोना के संक्रमण के फैलाव को रोकने में सरकार और प्रशासन की मदद करनी होगी। सभी को मिलकर इस वैश्विक महामारी को हराना होगा।