कुरुक्षेत्र 29 जून-- उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत प्रथम बार मां बनने वाली महिला जो किसी सरकारी संस्था या प्राईवेट संस्था, जिसने प्रसूति अवकाश ग्रहण न किया हो, को स्कीम के तहत 3 किश्तों में 5 हजार रुपए की राशि प्रदान की जाएगी। वे सोमवार को उपायुक्त कार्यालय में महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले उपायुक्त ने महिला एवं बाल विकास विभाग कार्यालय से सम्बन्धित सीएम पोर्टल की शिकायतों, प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओं स्कीम के साथ-साथ अन्य योजनाओं की प्रगति रिपोर्ट हासिल की है।
उन्होंने कहा कि महिलाएं जिनकी प्रथम प्रैगनेंसी है और वे ऐसे किसी सरकारी व प्राईवेट संस्था, जिसमें प्रसूति अवकाश न ग्रहण किया हो, को स्कीम का लाभ तीन किश्तों में दिया जाएगा, जिसमें पहली किस्त के रुप में 1 हजार रुपए और दूसरी व तीसरी किश्त के रुप में 2-2 हजार रुपए की राशि दी जाएगी। उन्होंने कहा कि एसी व बीपीएल प्रथम लडक़ी व द्वितीय व तृतीय लडक़ी किसी भी जाति की हो, को 21 हजार रुपए की राशि एलआईसी में निवेश की जाती है जो लडक़ी के 18 वर्ष पूर्ण हो जाने के बाद दी जाती है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के दौरान जिन स्कीमों की प्रगति में कमी आई है, उन कमियों को शीघ्र पूरा किया जाए। इस मौके पर जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रियंका व अन्य अधिकारी मौजूद थे।