कुरुक्षेत्र 10 जून- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अलग-अलग जगहों से कोरोना वायरस के 5 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है और 3 लोग ठीक हुए है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में अब 61 केस पॉजिटिव मिल चुके है, जिसमें से 34 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 27 केस एक्टिव है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 7577 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 7204 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बुधवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि पिपली से 30 वर्षीय व्यक्ति का सैम्पल नेगटिव आया है। इसी प्रकार आजाद नगर से 56 वर्षीय व्यक्ति और 33 वर्षीय युवक का सैम्पल भी नेगटिव आया है। इन तीनों व्यक्तियों के सैम्पल नेगटिव आने पर मुलाना मेडिकल कालेज अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि झांसा चुंगी के पास कुबर कालोनी से 28 वर्षीय युवक का सैम्पल पॉजिटिव आया है। इस युवक की चेन में 6 नए सैम्पल लिए गए है। इस युवक का कुंडली दिल्ली में एक मिल्क प्लांट में निरंतर आना जाना रहता था। इसके अलावा प्रतापगढ से 20 वर्षीय युवक का सैम्पल पॉजिटिव आया है, इस व्यक्ति की चेन में 6 सैम्पल लिए गए है और यह व्यक्ति नोएडा उत्तर प्रदेश में नौकरी करता है।
सीएमओ ने कहा कि एकता विहार से 21 वर्षीय युवती और 51 वर्षीय व्यक्ति के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस परिवार से पहले भी 2 लोगों के सैम्पल पॉजिटिव आ चुके है। यह चारों व्यक्ति लाडवा के दम्पति से संक्रमित हुए है। दोनों की चेन में एक नया सैम्पल लिया गया है। इसके अलावा पिहोवा के गांव संधौली 29 वर्षीय युवक के सैम्पल की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। इस व्यक्ति की चेन में 8 सैम्पल लिए गए है और इस व्यक्ति का दिल्ली में निरंतर मदर डेयरी में आना जाना रहता था। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2421 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 37 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 35 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है।
उन्होंने कहा कि 23 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, 1 व्यक्ति को मेदांता गुरुग्राम व 2 लोगों को पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया है और एक एक्टिव केस की तलाश की जा रही है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 7577 सैम्पलों में 7204 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 312 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 61 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 34 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 34 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 27 एक्टीव केस है।