Monday, June 1, 2020

कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 3 नए सैम्पल आए पॉजिटिव-- सुखबीर, 2 पुरूष और एक बच्चे का सैम्पल आया पॉजिटिव, कुरुक्षेत्र में 5964 में से 5836 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 1 जून जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना वायरस के 3 नए केस सामने आएं है, जिसमें 2 पुरूष व 1 बच्चा शामिल है। इन नए मरीजों के कारण अब कोरोना वायरस के एक्टीव केसों का आंकडा 21 पर पहुंच गया है। अहम पहलु यह है कि कुरुक्षेत्र में अबतक कोरोना वायरस की जांच के लिए 5964 सैम्पल लिए जा चुके है इन सैम्पलों में से 5836 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने सोमवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि न्यू कालोनी में दिल्ली आई एक महिला से 2 वर्षीय बच्चा (नाती) का सैम्पल भी पॉजिटिव आया है। इस बच्चें को मुलाना मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। इस बच्चे की देखभाल उसकी मां करेगी। इसके अलावा गांव समसपुर में दुबई से आए 23 वर्षीय युवक और सैक्टर 3 में एक  पॉजिटिव केस की चैन में 31 वर्षीय युवक का सैम्पल भी पाजिटिव आया है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र से सोमवार को एक बच्चे सहित तीन केसों के सैम्पल पाजिटिव आए है, हालांकि लाडवा के एक 60 वर्षीय व्यक्ति का सैम्पल पीजीआई चंडीगढ़ में लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट रविवार को पॉजिटिव आई थी, इस केस को लेकर मुख्यालय में बातचीत की जा रही है कि यह पॉजिटिव केस चंडीगढ़ में जुड़ेगा या कुरुक्षेत्र में। मुख्यालय से आदेश आने के बाद आगामी कार्रवाई की जाएगी।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2391 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 6 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 36 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 21 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 5964 सैम्पलों में 5836 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 93 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 34 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 13 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 13 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 21 एक्टीव केस है।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...