कुरुक्षेत्र 13 जून-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना के मरीज जल्दी ठीक हो रहे है, इस जिले में अलग-अलग जगहों से पॉजिटिव आने वाले 9 लोगों के दोबारा सैम्पल नेगटिव आए है। इन 9 लोगों के ठीक होने पर सभी को मुलाना मेडिकल कालेज व अस्पताल से छुट्टïी दे दी गई है। हालांकि कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 3 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव भी आई है। इन तीनों लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज में दाखिल करवा दिया गया है। अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र में अब तक 66 केस पॉजिटिव मिल चुके है, जिसमें से 46 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 20 केस एक्टिव है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 8084 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 7722 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शनिवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित लोग जल्दी से रिकवर हो रहे है। इस कड़ी में एक ही दिन में 9 लोगों का सैम्पल नेगटिव आने पर मुलाना अस्पताल से छुट्टïी दे दी गई है। इस जिले में गांव उमरी से 20 वर्षीय युवक, एकता विहार से 43 वर्षीय महिला व 18 वर्षीय युवक, गांव समसपुर से 52 वर्षीय व्यक्ति, पिहोवा के गांव स्याण सैयदां से 25 वर्षीय युवक, लाडवा के गोबिंदगढ़ से 50 वर्षीय महिला, गांव अढोनी से 23 वर्षीय युवक, कुरुक्षेत्र की रेलवे कालोनी से 28 वर्षीय युवक, हंस योग आश्रम से 65 वर्षीय व्यक्ति को मुलाना अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है।
उन्होंने बताया कि शनिवार बाबैन के गांव रामपुरा के 30 वर्षीय युवक के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इस युवक की चैन में 10 सैम्पल लिए गए है और इस व्यक्ति की हिस्टरी फरीदाबाद बल्लभगढ़ की पाई गई है। इसके अलावा लाडवा के गांव मेहरा में 34 वर्षीय युवक का सैम्पल भी पॉजिटिव आया है, इस युवक की चैन में 12 सैम्पल लिए गए है। यह युवक गुरुग्राम में एक निजि कम्पनी में नौकरी करता है और अम्बाला का एक व्यक्ति इसका रुममेट रहा है, इस रुममेट का सैम्पल भी पॉजिटिव आया था, गांव मेहरा के इस युवक का सैम्पल करनाल में लिया गया था। उन्होंने बताया कि बाबैन के गांव बीड़ कालवा के 53 वर्षीय एक व्यक्ति का सैम्पल भी पॉजिटिव आया है, यह व्यक्ति शाहबाद में एक नेशनलाईज बैंक में नौकरी करता है। यह व्यक्ति फोर्टिस अस्पातल मोहाली में इलाज के लिए गया था और मोहाली में ही 11 जून को इस व्यक्ति का सैम्पल लिया गया था, इस सैम्पल की रिपोर्ट गुरुग्राम की लैब ने पॉजिटिव बताई है। इस व्यक्ति की चैन में 10 सैम्पल लिए गए है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2447 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 61 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 37 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 19 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज व 1 व्यक्ति को पीजीआई चंडीगढ़ में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 8084 सैम्पलों में 7722 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 296 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 66 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 46 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 46 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 20 एक्टीव केस है।