कुरुक्षेत्र 11 जून-- उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी को लेकर इस वर्ष 21 जून को कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण मेले का आयोजन नहीं किया जाएगा। सभी लोग सूर्य ग्रहण के दिन अपने-अपने घरों में रहकर शांतिपाठ करे, क्योंकि ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर व आसपास के सरोवरों में किसी भी व्यक्ति को आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने वीरवार को बातचीत करते हुए कहा कि इस वर्ष 21 जून को सुबह 10 बजकर 20 मिनट से लेकर दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक सूर्यग्रहण लगना है। इस वर्ष कोरोना महामारी के चलते सूर्य ग्रहण का मेला नहीं मनाया जा रहा है। सभी लोगों से अपील की जा रही है कि सूर्य ग्रहण के समय सभी लोग अपने-अपने घरों में रहकर शांतिपाठ का आयोजन करे। सूर्यग्रहण मेले के दिन किसी भी व्यक्ति को ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर व जिले के किसी भी सरोवरों में स्नान करने की इजाजत नहीं दी जाएगी और बाहर से सूर्यग्रहण के लिए आने वाले लोगों को भी आने की इजाजत नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि पुलिस की तरफ से सूर्यग्रहण मेले में लोगों को रोकने के लिए चारों तरफ से नाकाबंदी की जाएगी और पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स की भी नियुक्ति की जाएगी। इस सूर्यग्रहण मेले में लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव करने के लिए ही प्रशासन की तरफ से यह निर्णय लिया गया है। प्रशासन की तरफ से अपील की जा रही है कि कोरोना वायरस से बचने के लिए लोग अपने-अपने घरों में रहे और सूर्यग्रहण के समय घरों में रहकर ही शांतिपाठ का आयोजन करे। इस विषय को लेकर सम्बन्धित विभागों के अधिकारियों को भी आवश्यक दिशा-निर्देश जारी कर दिए गए है।