ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर व अन्य तीर्थो के सरोवरों पर लोगों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध, 20 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिलेगी कफ्र्यू में छूट, कफ्र्यू के दौरान आपातकालीन सेवाए रहेंगी जारी
कुरुक्षेत्र 19 जून -- जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि सूर्यग्रहण के दौरान लोगों की सुरक्षा व शांति व्यवस्था बनाए रखने और कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाव को लेकर 19 जून की रात्रि 9 बजे से लेकर 21 जून को सायं 4 बजे तक कफ्र्यू लगाया जाएगा। इस दौरान कहीं पर भी 5 से ज्यादा व्यक्तियों के इक्_ïा होने की अनुमति नहीं दी जाएगी। अहम पहलू यह है कि इस वर्ष 21 जून को कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण पर किसी प्रकार के बड़े स्तर के कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जा रहा है। हालांकि 21 जून को सुबह 10 बजकर 20 मिनट से दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक सूर्यग्रहण लगेगा।
जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा शुक्रवार को जारी आदेशों में कहा कि कुरुक्षेत्र में कानून व शांति व्यवस्था बनाए रखने तथा लोगों के आवागमन को रोकने और कोरोना के संक्रमण से बचाव को लेकर 19 जून की रात्रि 9 बजे से लेकर 21 जून को सायं 4 बजे तक कफ्र्यू लगाया जाएगा। इस दौरान सूर्यग्रहण पर लोगों को कोराना महामारी से बचाने के लिए कुरुक्षेत्र में किसी भी जगह पर भीड़ एकत्रित नहीं होने दी जाएगी। इस दौरान 5 से ज्यादा व्यक्तियों के इक्_ïा होने पर भी पाबंदी रहेगी। उन्होंने कहा कि कफ्र्यू के दौरान 20 जून को कफ्र्यू में कुछ समय के लिए छूट दी जाएगी, 20 जून को सुबह 7 बजे से लेकर दोपहर 12 बजे तक दुकानों को खोला जा सकेगा। उन्होंने कहा कि यह आदेश कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए आपातकालीन सेवाओं, नगर पालिका सेवाओं, डयूटी पर कार्यरत अधिकारियों, पुलिस विभाग, यूनिफार्म में मिलिट्री और पैरामिलिट्री पर्सनल, स्वास्थ्य, बिजली सेवाओं के साथ-साथ सरकारी मशीनरी जो कोविड-19 के दौरान डयूटी पर तैनात है तथा जिन लोगों को डीएम, एडीएम, एसडीएम और जिला प्रशासन द्वारा अधिकृत अधिकारी पर लागू नहीं होंगे।
उन्होंने कहा कि इस वर्ष 21 जून को प्रात: 10 बजकर 20 मिनट से दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक सूर्यग्रहण लगेगा और इसकी पूर्ण छाया कुरुक्षेत्र में पड़ेगी। इस सूर्यग्रहण के दौरान लोगों को कुरुक्षेत्र में ना आने देने के लिए कुरुक्षेत्र जिले के चारों तरफ नाकाबंदी की जाएगी और ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर के साथ-साथ अन्य सरोवरों पर बैरिकेटिंग के साथ नाकाबंदी के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक व सभी थाना प्रभारी इन आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे। इन आदेशों की उल्लघंना करने वाले के खिलाफ धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।