Friday, June 5, 2020

कुछ घंटे में शुरू होगा चंद्र ग्रहण,


कुछ ही घंटे में इस साल का दूसरा चंद्र ग्रहण लगने वाला है. रात 11 बजकर 16  मिनट पर चंद्र ग्रहण लगने की शुरूआत होगी. ये चंद्र ग्रहण देर रात 2 बजकर 32  मिनट पर खत्म होगा. ज्येष्ठ पूर्णिमा के दिन लगा ये ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है. इस चंद्र ग्रहण में चांद अपने पूरे आकार में नजर आएगा. ये ग्रहण एशिया, ऑस्ट्रेलिया, अफ्रीका और भारत में भी देखा जा सकता है.


हिंदू पंचांग के अनुसार ज्येष्ठ मास की पूर्णिमा तिथि पर चंद्रग्रहण लगेगा। यह चंद्रग्रहण उपछाया ग्रहण होगा। ग्रहण आज 5  की रात 11 बजकर 16 मिनट से लगना आरंभ हो जाएगा जो अगले दिन रात के 2 बजकर 32 मिनट तक रहेगा। ग्रहण के समय चंद्रमा वृश्चिक राशि में भ्रमण करेगा। 


इस बार का ये चंद्र ग्रहण उपछाया चंद्र ग्रहण है. शास्त्रों में उपछाया चंद्र ग्रहण को ग्रहण नहीं माना जाता है. इसलिए इस ग्रहण में ना तो सूतक काल और ना ही किसी तरह के धार्मिक कार्यों पर प्रतिबंध लगा है. इस ग्रहण काल में चिंता करने की कोई बात नहीं है. ग्रहण काल के दौरान रात में जगे रहने की भी जरूरत नहीं है.


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...