Tuesday, June 23, 2020

कोरोना मरीजों के इलाज और सुविधा पर पूरा फोकस रखे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-- संदीप

खेलमंत्री ने सीएमओ को दिए आदेश, खेलमंत्री ने पिहोवा हल्के के कोरोना मरीजों के परिजनों से फोन पर जाना हालचाल, कोरोना मरीज के किसी परिजन को चिंता करने की नहीं है जरुरत, सरकार करेगी सभी की चिंता



कुरुक्षेत्र 23 जून-- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के मरीज धीरे-धीरे बढ़ रहे है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना मरीजों के इलाज और सुविधा पर पूरा फोकस रखना होगा। इस मुश्किल घड़ी में सभी चिकित्सकों और पैरामेेडिकल स्टाफ को सीमा पर तैनात सैनिक की भूमिका को अदा करना होगा। हालांकि अभी तक सभी चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ दिन-रात पूरे जज्बे के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह कर रहा है।


खेलमंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को फोन करके पिहोवा हल्के के कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों के परिजनों से हालचाल पूछा और कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार परिवार के सदस्यों के साथ खड़ी है, किसी भी व्यक्ति को चिंता करने की जरुरत नहीं है, इन मरीजों और उनके परिजनों की चिंता सरकार कर रही है। इतना ही नहीं इन परिजनों से भविष्य में भी नियमित रुप से बातचीत की जाएगी और फीडबैक रिपोर्ट भी ली जाएगी। इसके खेलमंत्री ने सीएमओ डा. सुखबीर सिंह से भी फोन पर बातचीत कर आदेश दिए कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल ओर बेहतर तरीके से की जानी चाहिए, किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी नहीं रहनी चाहिए, सभी को समय पर दवाई और तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवानी है। इसके अलावा मरीजों के खाने की गुणवता पर विशेष फोकस रखना है और निर्धारित समय पर खाना उपलब्ध करवाना है। इस मामले में रतिभर भी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए, जो भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।


उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को भी विशेष ध्यान रखना होगा। सभी लोगों को कोविड-19 की एडवाईजरी की पालना करनी होगी। इस एडवाईजरी के अनुसार लोगों को जरुरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलना चाहिए और घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए। इतना ही नहीं सोशल डिस्टैंस के नियमों की पालना करनी बहुत जरुरी है, जो व्यक्ति इन नियमों की पालना करेगा, वह व्यक्ति निश्चित की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से जरा सी भी डरने की जरुरत नहीं है, बल्कि इस  बिमारी का डटकर मुकाबला करने की जरुरत है। इस महामारी से लोगों को बचाव करने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिन-राम प्रयास कर रहे है। इस महामारी से प्रभावित लोगों, उद्योग-धंधों तथा सभी क्षेत्रों की मदद करने का काम भी सरकार की तरफ से लगातार किया जा रहा है। इस जिले में कोरोना महामारी के प्रत्येक इंतजाम को देखने के लिए सरकार ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उस जिम्मेवारी को पूरा करने के लिए नियमित रुप से उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा और सीएमओ डा. सुखबीर सिंह से फीडबैक ली जा रही है।


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...