जिला कुरूक्षेत्र की अपराध शाखा-2 ने एटीएम छीन कर वारदात करने वाले तीन अंतर्राज्यीय आरोपी विकास पुत्र धर्मबीर और संदीप उर्फ टीन्डु पुत्र जयबीर सिंह वासीयान राजथल जिला हिसार और सोनू पुत्र राजबीर वासी इन्द्रगढ़ जिला रोहतक को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र, श्रीमति आस्था मोदी ने दी।
इस बारे में जानकारी देते हुए श्रीमति मोदी ने बताया कि दिनांक 23 जून 2020 को अमर सिंह पुत्र रघुबीर सिंह वासी गांव बडौंदी ने थाना लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह कार्पोरेशन बैंक इन्द्री चैंक लाडवा में बतौर गनमैन के पद पर तैनात है। समय करीब 11 बजे दिन में दो लडके उम्र करीब 20/25 वर्ष जिन्होनें अपने मुंह पर मास्क लगाये हुए थे और एटीएम के बाहर एक लड़का खडा था। उसी समय एक लडका एटीएम से पैसे निकालने आया तो वह दोनो ंलड़के भी उसके पीछे-पीछे एटीएम में घुस गये। कुछ देर बाद वह लड़का शोर मचाने लगा तो वह दोनों लड़के एटीमएम से बाहर निकल कर सडक की तरफ भागे जहा पर उनका एक साथी कार के पास खडा था। वह तीनों उस गाडी न0 एचआर 86-4141 में बैठ की रादौर की तरफ भाग गये। एटीएम कमरे में खडे लडके का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सचिन पुत्र सुरेन्द्र वासी गांव धनौरा जाटान बताया। जिसने बताया कि उन दोनों लड़कों ने उससे एटीएम कार्ड छीनने की कोशिश की थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच प्रभारी अपराध शाखा-2 के निरीक्षक मलकीत सिंह के आदेशानुसार एएसआई सतविन्द्र सिंह चटठा को सौंपी गई। एएसआई सतविन्द्र सिंह चटठा को गुप्त सूचना मिली की कार्पोरेशन बैंक से एटीएम छीनने के कोशिश करने के तीनों लड़के इस समय जिन्दल सिटी कुरूक्षेत्र के नजदीक घुम रहे है। जिस सूचना के आधार पर एएसआई सतविन्द्र सिंह चटठा, एएसआई सतबीर सिंह की टीम ने शक के आधार पर जिन्दल सिटी कुरूक्षेत्र के नजदीक से तीन लड़कों को काबू करके उनका नाम व पता पूछा तो उन्होनें अपना नाम विकास पुत्र धर्मबीर और संदीप उर्फ टीन्डु पुत्र जयबीर सिंह वासीयान राजथल जिला हिसार और सोनू पुत्र राजबीर वासी इन्द्रगढ़ जिला रोहतक बताया। जिन्होनें पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होनें ही कार्पोरेशन बैंक लाडवा के एटीएम से एक लड़के से एटीएम छीनने की कोशिश की थी। लेकिन जब उसने शोर मचाया तो वे पकड़े जाने के डर से एटीएम से निकल कर भाग गये थे। जिनको पुलिस ने काबू करके गिरफतार कर लिया है। जिन्होनें पूछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग की गई गाडी एचआर 86-4141, आरसी और एक स्वाईप मशीन पुलिस को बरामद करवा दी है। जिन्होनें गहनता से पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होनें बिहार, हरियाणा, बरेली और युपी में एटीएम बदल कर व एटीएम कार्ड छीन कर काफी वारदातों को अन्जाम दिया है। इससे पहले वह तीनों बिहार में एटीएम बदलते हुए पकडे गये थे। उन्होनें जिला कुरूक्षेत्र में दिनांक 5 जून 2020 को अनाज मण्डी लाडवा के पास पंजाब नेशनल के एटीएम में जाकर एक व्यक्ति को अपनी बातों में लगा कर उसका एटीएम कार्ड बदल कर उसके कार्ड से 8 हजार रूपये निकलवाये थे। इसके ईलावा उन्होनें दिनांक 15 जून 2020 को लाडवा बस स्टैण्ड़ के सामने पंजाब नेश्नल बैंक के एटीएम में जाकर एक व्यक्ति से उसका कार्ड बदल कर उसके कार्ड से 45400 रूपये निकलवाये थे। जिनको माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा ताकि और अन्य वारदातों का खुलासा हो सके। जांच जारी है।