Monday, June 15, 2020

जब सचिन ने कहा था, प्रोफेशनल क्रिकेट खेल सकते हैं सुशांत


इंडियन एक्सप्रेस के साथ बातचीत में मोरे ने ये  बताया कि सुशांत की बैटिंग देखकर सचिन  भी चौंक गए थे. उन्होंने कहा कि ‘सुशांत धोनी की बायोपिक की तैयारी कर रहे थे और डायरेक्टर नीरज और प्रोड्यूसर अरुण ने मुझे सुशांत को बैटिंग और विकेट कीपिंग सिखाने के लिए कहा. कुछ हफ्तों के बाद, एक बार वे बांद्रा के ट्रेनिंग ग्राउंड में धोनी के प्रसिद्ध हेलिकॉप्टर शॉट की प्रैक्टिस कर रहे थे. तभी तेंदुलकर वहां आए थे.'


उन्होंने आगे कहा कि 'तेंदुलकर गैलरी से देख रहे थे और प्रैक्टिस के बाद जब मैं उनसे मिला तो उन्होंने कहा- यह लड़का कौन है? वह बेहतरीन बैटिंग कर रहा है. मैंने सचिन से कहा कि यह एक्टर सुशांत है, जो धोनी की बायोपिक की तैयारी कर रहा है. सचिन काफी चौंक गए थे और उन्होंने कहा था कि ये चाहे तो प्रोफेशनल क्रिकेट खेल सकता है. वह इतना अच्छा है.’



 


मोरे के मुताबिक सुशांत बेहद ईमानदारी से धोनी का रोल प्ले करना चाहते थे. उन्होंने बताया कि सुशांत का विजन एकदम साफ था कि बॉल को सिर्फ क्रिकेटर की तरह नहीं बल्कि धोनी की तरह हिट करना है. सुशांत ऐसा करने में कामयाब भी रहे थे और अपनी शानदार एक्टिंग के दम पर सुशांत की इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की थी.


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...