यूनीलिवर ने गोरेपन को कथित रूप से बढ़ावा देने वाली अपनी फ़ेस क्रीम की मार्केटिंग का तरीक़ा बदलने का फ़ैसला किया है.गुरुवार को यूनीलिवर ने इस सिलसिले में घोषणा कर दी. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो आने वाले हफ़्तों में 'फ़ेयर एंड लवली' ब्रैंड का नाम बदल देगी.
कंपनी के ब्यूटी और पर्सनल केयर डिविज़न के प्रेसीडेंट सन्नी जैन ने कहा, "अपने स्किन केयर ब्रैंड्स के ग्लोबल पोर्टफोलियो को लेकर हम पूरी तरह से समर्पित हैं. ये सभी रंगों और तरह के स्किन टोन्स का ख्याल रखेगी. हम ये समझते हैं कि 'फ़ेयर', 'व्हाइट' और 'लाइट' जैसे शब्द ख़ूबसूरती के एक तरफ़ा नज़रिये को बयान करते हैं. हमें नहीं लगता कि ये सही है. और हम इस पर ध्यान देना चाहते हैं."
भारत में 'फ़ेयर एंड लवली' साल 1975 से बेची जा रही है.'फ़ेयर एंड लवली' की मार्केटिंग बंद करने को लेकर यूनीलिवर से सालों से माँग की जाती रही है लेकिन हाल के समय में इन आवाज़ों ने एक बार फिर से जोर पकड़ा है.समाज में गोरेपन को लेकर दीवानगी की वजह से दक्षिण एशिया के बाज़ारों में ऐसे उत्पादों के लिए बड़ी माँग रही है.