Saturday, June 6, 2020

एग्जिट द ड्रैगन का अमूल ने बनाया कार्टून, ट्विटर ने सस्पेंड किया अकाउंट, यूजर्स भड़के


अमूल सोशल मीडिया पर बीते कई दिनों से चीन के खिलाफ कॉमिक अंदाज में कार्टून कैंपेन चला रहा था. अमूल गर्ल के साथ एग्जिट द ड्रैगन का एक कार्टून बना जिसमें अमूल गर्ल ड्रैगन को बाहर भगाती दिख रही है.


अमूल चीनी सामान के बहिष्कार के लिए भी कैंपेन चला रहा है. कैंपेनिंग के चलते अमूल का ट्विटर अकाउंट सस्पेंड कर दिया गया है. हालांकि बाद में @Amul.coop का अकाउंट खुल गया.


अमूल की लाल और सफेद ड्रेस पहनी आइकॉनिक अमूल गर्ल को अपने देश को एक ड्रैगन से लड़कर बचाते हुए दिखाया गया है. इसके पीछे चीनी वीडियो शेयरिंग ऐप टिक टॉक का भी लोगो नजर आ रहा है.


बिना किसी नोटिस के अचानक ट्विटर अकाउंट बंद होने से अमूल कंपनी भी हैरान है. जीसीएमएमएफ के मैनेजिंग डायरेक्टर आर एएस सोढी ने ट्विटर से इस संबंध में सवाल भी किया है.हालांकि इस पूरे मामले पर अब तक ट्विटर की ओर से किसी भी तरह की कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है.


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...