न्यूज डेस्क -- भारत में रविवार को लगातार पांचवें दिन कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में रिकॉर्ड सबसे ज्यादा मरीज सामने आए हैं। केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय से मिली जानकारी के अनुसार रविवार को देश में कोरोना संक्रमण के अभी तक कुल 9,971 मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही इस जानलेवा महामारी की वजह से देश मरने वालों की संख्या 6,929 पहुंच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि शनिवार को भारत कोरोना वायरस से सबसे ज्यादा प्रभावित देशों की सूची में स्पेन को पीछे छोड़ते हुए पांचवे स्थान पर पहुंच गया। अब पूरी दुनिया में अमेरिका, ब्राजीन, रूस और ब्रिटेन ऐसे देश बचे हैं जहां कोरोना का प्रसार भारत से ज्यादा है।
मंत्रालय ने कहा कि देश में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या एक लाख 20 हजार 406 है। अभी तक एक लाख 19 हजार 292 लोग इस बीमारी से ठीक हो चुके हैं। मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 5,220 मरीज ठीक हुए हैं, ऐसे में भारत में कोरोना से ठीक होने की दर (रिकवरी रेट) 48.37 फीसदी हो गई है।
इसके साथ ही मंत्रालय ने बताया कि भारतीय चिकित्सा अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) ने संक्रमित व्यक्तियों में कोरोना वायरस का पता लगाने के लिए अपनी जांच क्षमता को और बढ़ाया है। सरकार लैब (प्रयोगशाला) की संख्या बढ़ाकर 531 की गई है और निजी लैब की संख्या 228 हो गई है। ऐसे में देश में कोरोना जांच करने वाली कुल लैब की संख्या अब 759 हो गई है।