डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल,कुरूक्षेत्र के द्वारा अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के उपलक्ष्य में यथार्थ रूप से अभिभावकों व छात्रों के द्वारा योग दिवस मनाया गया। अभिभावकाे और छात्रों ने इसमें बढ़ चढ़कर भाग लिया। प्रधानाचार्या श्रीमती रेनू राघव ने कहा कि योग के द्वारा न केवल हम समाज को काेरोना जैसे संक्रमण से दूर कर सकते हैं, अपितु वर्तमान परिस्थितियों में बढ़ते हुए तनाव को भी दूर कर सकारात्मक ऊर्जा की वृद्धि कर सकते हैं। याेग द्वारा छात्रों का न केवल मानसिक और शारीरिक विकास होता है अपितु इससे उनकी अध्यात्मिक व आत्मिक उन्नति भी होती है अत: योग को अपने जीवन का अभिन्न अंग बनाकर हम अपने जीवन को चिंता मुक्त और रोग मुक्त कर सकते हैं।
इस अवसर पर छात्रों के लिए एक ऑनलाइन प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया, जिससे कि छात्रों को योग के विषय में अधिक से अधिक जानकारी प्राप्त हो सके और वह योग के महत्व से अवगत हो सकें।