Wednesday, June 17, 2020

चीनी सैनिकों की संख्या अधिक होने के बावजूद भारतीय सैनिकों की अपनी पोजीशन पर मजबूत पकड़


प्लेनेट लैब्स की सैटेलाइट तस्वीरें (जो 15 जून को टकराव के 24 घंटे बाद से भी कम समय में खींची गई) हैरान करने डिटेल सामने लाती हैं. इसमें खूनी संघर्ष और उसके बाद की स्थिति का पता चलता है.


विजुअल साक्ष्यों से पता चलता है कि चीनी सैनिकों की संख्या कहीं अधिक होने के बावजूद जांबाज भारतीय सैनिकों ने मजबूती से जमीन पर पकड़ बना रखी है. ग्राउंड जीरो से 16 जून की हाई रिजॉल्यूशन तस्वीरें दिखाती हैं चीन की तरफ भारी बिल्ड अप बना हुआ है. ये स्थिति 6 जून को दोनों देशों के बीच लेफ्टिनेंट जनरल स्तर की वार्ता में तनाव घटाने के समझौते के बावजूद है.


तस्वीरें साफ तौर पर दिखाती हैं कि सैन्य स्तर की बातचीत में तनाव घटाने के आपसी समझौते के बावजूद चीन की ओर भारी बिल्ड-अप बना हुआ है.


चीनी सैनिकों के अधिक संख्या में होने और बड़ी कैजुअलिटी के बावजूद तस्वीरों से पता चलता है कि भारतीय सैनिक अपनी पोजीशन पर मजबूती से पकड़ बनाए हुए हैं. भारतीय सेना ने आधिकारिक तौर पर कम से कम 20 भारतीय सैनिकों के शहीद होने और कुछ के घायल होने की पुष्टि की है. 15-16 जून की मध्यरात्रि को ऊंचाई वाले क्षेत्र में ये टकराव समझा जाता है कि आमने-सामने हाथों की लड़ाई से हुआ.


भारत और चीन के सैनिकों के बीच गलवान घाटी के पास हुई हिंसक झड़प में चीन को भी भारी नुकसान हुआ है. बॉर्डर के पास हुए तनाव के बाद बड़ी संख्या में एम्बुलेंस, स्ट्रेचर पर घायल और मृत चीनी सैनिकों को ले जाया गया. बताया जा रहा है कि चीन के करीब 40 से अधिक सैनिक हताहत हुए हैं. हालांकि, चीन ने अपनी ओर से इसकी कोई पुष्टि नहीं की है.


सूत्रों के अनुसार, इस घटना में चीन का भी एक कमांडिंग अफसर मारा गया है, जो कि झड़प की अगुवाई कर रहा था. बता दें कि भारतीय सेना के भी कमांडिंग अफसर की इस झड़प में जान गई थी.


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...