सिंगापुर बेस्ड साइबर इंटेलिजेंस फर्म Cyfirma ने दावा किया है कि चीन के पॉपुलर हैकर ग्रुप्स भारत को टारगेट कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चीनी हैकर्स भारतीय रक्षा मंत्रालय सहित भारत की बड़ी कंपनियों को भी निशाना बना रहे हैं.
Cyfirma की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर्स इन कंपनियों से संवदेनशील जानकारियां चुराने की कोशिश में हैं जिनमें ट्रेड सीक्रेट्स भी होते हैं. ये किसी भी कंपनी के लिए बेहद संवेदनशील डेटा होता है.
साइबर इंटेलिजेंस फर्म की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन से जुड़े इन हैकर्स ने भारत के तीन मंत्रालयों को निशाना बनाया है. इनमें रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय शामिल हैं. चीन से जुड़े ये हैकिंग ग्रुप्स इससे पहले भी भारत, कनाडा, जापान और ब्राजील जैसे देशों को टारगेट करते आए हैं. फिलहाल सरकार की तरफ से इस बारे में कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.