उत्तराखंड में कोरोना संक्रमण को देखते हुए केदारनाथ और बदरीनाथ धाम की यात्रा अभी 30 जून तक शुरू नहीं की जाएगी। सोमवार को रुद्रप्रयाग और चमोली में डीएम के साथ हुई व्यापार संघ व होटल व्यवसायियों की बैठक में सर्वसम्मति से ये फैसला लिया गया।
डीएम के आदेश के बाद केवल तपस्या करने जा सकेंगे साधु-संत
चमोली की जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने बताया कि 30 जून तक किसी को भी बदरीनाथ धाम के दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। जिला सभागार में हुई बैठक में होटल व्यवसायियों ने एक दिन के लिए होटल व रेस्टोरेंटों की साफ-सफाई करने के लिए बदरीनाथ जाने का प्रस्ताव रखा, जिस पर जिलाधिकारी स्वाति एस भदौरिया ने उन्हें एक दिन के लिए धाम जाने की अनुमति दे दी है।
इसके लिए संबंधित व्यवसायियों को जोशीमठ एसडीएम से अनुमति लेनी जरूरी है। निर्णय लिया गया कि 30 जून तक बदरीनाथ मंदिर का सिंहद्वार नहीं खोला जाएगा और किसी को भी मंदिर में दर्शन की अनुमति नहीं दी जाएगी। हालांकि मंदिर में पूर्व की भांति पूजा-अर्चना विधिवत रुप से चलती रहेगी।