Thursday, June 4, 2020

अमरीका में हिंसा: ट्रंप की बेटी टिफ़नी विरोध प्रदर्शनों के समर्थन में


राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की छोटी बेटी टिफ़नी ट्रंप ने भी अमरीका में चल रहे विरोध प्रदर्शनों का समर्थन किया है.


पिछले हफ़्ते अमरीका में एक गोरे पुलिस अधिकारी के हाथों हुई काले व्यक्ति जॉर्ज फ़्लॉयड की मौत को लेकर हिंसक विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं.


विरोध प्रदर्शनों के कारण कम से कम 40 शहरों में कर्फ्यू लगाया गया है, लेकिन इसके बाद भी लोग सड़कों पर उतर रहे हैं.ट्रंप की इस वकील बेटी का संदेश ठीक उस वक़्त सोशल मीडिया पर आया, जब राजधानी वॉशिंगटन में व्हाइट हाउस के बाहर प्रदर्शनकारियों को काबू करने के लिए पुलिस आँसू गैस का इस्तेमाल कर रही थी. 


डोनाल्ड ट्रंप की दूसरी पत्नी और टिफ़नी की मां मार्ला मैपल्स ने भी प्रदर्शनकारियों का समर्थन करते हुए ब्लैक स्क्रीन की तस्वीर पोस्ट की है.


इस पोस्ट पर कमेंट करने वालों में कई ने टिफ़नी के बयान का समर्थन किया है, लेकिन ऐसे लोगों की भी कमी नहीं है जिन्होंने लिखा है कि टिफ़नी को इस बारे में अपने पिता यानी राष्ट्रपति ट्रंप से बात करनी चाहिए.


अमरीका में सोशल मीडिया पर #blackoutTuesday बेहद लोकप्रिय हो रहा है. इस हैशटैग से लोग पुलिस की बर्बरता और नस्लीय व्यवस्था के ख़िलाफ़ लिख रहे हैं. 


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...