अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी बॉम्ब' में काम करने को लेकर कहा कि ये उनका अब तक का सबसे मुश्किल किरदार रहा है. अक्षय ने कहा कि उन्होंने अब तक तकरीबन 150 फिल्मों में काम किया है, मगर फिर भी इस फिल्म में काम करने को लेकर वे हर दिन उत्साहित रहा करते थे और किसी भी सीन के लिए बार-बार टेक देने से भी पीछे नहीं हटते थे. उन्होंने इस रोल के लिए डायरेक्टर राघव लॉरेंस का भी शुक्रिया कहा और बताया कि इस फिल्म में एक ट्रांसजेंडर का रोल निभाकर उन्हें खुद को और ट्रांसजेंडर समुदाय को और अच्छे से जानने का मौका मिला.
पूरी फिल्म में अक्षय कुमार साड़ी पहने नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज के ऐलान के वक्त वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को होस्ट कर रहे वरुण धवन ने जब अक्षय कुमार से साड़ी पहनकर शूट करने के अनुभव के बारे में पूछा, तो अक्षय कुमार ने कहा कि साड़ी पहनकर शूट करने का उनका अनुभव इतना आसान नहीं था.
अक्षय कुमार ने कहा, "शूटिंग की शुरुआत में तो उनकी साड़ी उतर जाया करती थी, उनसे ठीक से चला भी नहीं जाता था और ऐसे मौकों पर कॉस्ट्यूम डिजाइनर संभाल लिया करते थे."
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' इस साल ईद के खास मौके पर रिलीज होने वाली थी. मगर कोरोनावायरस से पैदा हुए संकट के चलते लॉकडाउन लागू करना पड़ा और ऐसे में सभी थिएटर भी बंद करने पड़े. ऐसे में फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में एक ट्रांसजेंडर का रोल निभा रहे अक्षय कुमार का अब तक का सबसे अलग अंदाज सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएगा.