नई दिल्ली, एएनआइ-- केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में पिछले 24 घंटों के अंदर कोरोना संक्रमण के 7,135 नए मामले सामने आए हैं। देश में अब तक 1,54,329 लोगों को इलाज के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज किया जा चुका है। देश में कोरोना की रिकवरी दर पचास फीसद के पास पहुंच गई है। जो कि अब यह दर 49.95 फीसद हो गई है। वहीं, अभी कोरोना के 1,45,779 एक्टिव केस हैं जिनका इलाज किया जा रहा है। देश में अब तक कोरोना संक्रमण के चलते 8848 लोगों की जान जा चुकी है।
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के अनुसार देश में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले महाराष्ट्र में हैं। वहीं, इसके बाद तमिलनाडु और दिल्ली में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले हैं। गुजरात में भी कोरोना संक्रमण कम होने का नाम नहीं ले रहा है।