Tuesday, June 30, 2020
कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस एक नया केस आया सामने,कोरोना के 101 मरीज हो चुके है अब तक ठीक--सुखबीर
चीन को लगा 'डिजिटल झटका', कहा- भारत से करेंगे प्रतिबंध हटाने की मांग
भारत में चीनी दूतावास की प्रवक्ता जी रोंग ने कहा है कि कुछ निश्चित चीनी एप्स पर प्रतिबंध लगाने का भारत का फैसला भेदभाव से परिपूर्ण और अस्पष्ट है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार का यह निर्णय निष्पक्ष और पारदर्शी प्रक्रियाओं के खिलाफ है और राष्ट्रीय सुरक्षा अपवादों का दुरुपयोग करता है। रोंग ने इस फैसले को विश्व व्यापार नियमों के खिलाफ भी बताया।
उन्हों कहा कि उपभोक्ता हितों और भारत में बाजार की प्रतिस्पर्धा को देखते हुए यह निर्णय उचित नहीं है। यह कदम अंतरराष्ट्रीय व्यापार और ई-कॉमर्स की सामान्य प्रवृत्ति के खिलाफ है। उन्होंने कहा कि चीन भारत सरकार के इस कदम का मजबूती से विरोध करेगा और साथ ही हम भारत से अपील करेंगे कि वह अपना भेदभाव भरा व्यवहार बदले।
अंतरराष्ट्रीय कानूनों का दिया हवाला
इससे पहले चीन के विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता झाओ लिजियान ने कह चुके हैं कि चीन इससे चिंतित हैं और स्थिति का आकलन कर रहा है। झाओ ने कहा कि चीन सरकार हमेशा चीनी व्यवसायों को अंतरराष्ट्रीय और स्थानीय कानूनों-विनियमों का पालन करने के लिए कहती है। भारत सरकार पर चीनी निवेशकों सहित अंतरराष्ट्रीय निवेशकों के कानूनी अधिकारों को बनाए रखने की जिम्मेदारी है।
बता दें कि, सोमवार को भारत सरकार ने चीन को बड़ा झटका देते हुए टिक-टॉक समेत 59 चीनी एप्स को प्रतिबंधित कर दिया था। हेलो और कैम स्कैनर पर भी प्रतिबंध लगा दिया गया। भारत और चीन के बीच सीमा विवाद के बाद से ही टिक-टॉक एप को बैन करने की मांग की जा रही थी। यूसी ब्राउजर, शेयर इट जैसे और भी बहुत से चर्चित एप्स को प्रतिबंधित कर दिया गया।
Monday, June 29, 2020
1 जुलाई से शुरू होगी चारधाम यात्रा,बाहरी राज्यों से आने वाले उत्तराखंड निवासी क्वारनटीन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही कर सकेंगे चारधाम की यात्रा
1 जुलाई से उत्तराखंड राज्य के लोग चारधाम यात्रा कर सकेंगे. वहीं, बाहरी राज्यों से आने वाले उत्तराखंड निवासी क्वारंटीन प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद ही चारधाम की यात्रा कर सकेंगे. हालांकि, कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए इस बार यात्रा में भीड़ नहीं जुटेगी और सीमित संख्या में ही यात्री जा सकेंगे. नए नियम के मुताबिक, बद्रीनाथ में 1200, केदारनाथ में 800, गंगोत्री में 600 और यमुनोत्री में 400 लोग ही एक दिन में दर्शन कर सकेंगे. वहीं, कंटेनमेंट जोन में रहने वाले लोगों को किसी भी धाम में जाने की अनुमति नहीं होगी.
दर्शन के समय के बारे में बताया गया है कि चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालु सुबह सात से शाम के सात तक दर्शन कर पाएंगे. इसके साथ ही नए नियम के मुताबिक, दर्शन में लोगों की भीड़ न लगे, इसके लिए टोकन सिस्टम शुरू किया जाएगा. लोगों को टोकन फ्री दिए जाएंगे. इसके अलावा, चारधाम के यात्रियों को पुजारी के निकट जाना प्रतिबंधित होगा.
दूसरी ओर कुछ लोग यात्रा शुरू करने के विरोध में भी हैं. उनका कहना है कि अगर चारधाम यात्रा शुरू हुई तो कोरोना संक्रमण फैल सकता है. कोरोना वायरस से अभी बचने की जरूरत है. तीर्थ पुरोहितों का कहना है कि कोरोना संक्रमण कम हो तो ऐसी यात्राओं की शुरुआत की जाए. शुरुआती नियम के मुताबिक धार्मिक यात्रा में बेहद कम लोग मौजूद रहेंगे. बाद में यात्रियों की संख्या धीरे-धीरे बढ़ाई जाएगी.
अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी बॉम्ब' में काम करने को लेकर कहा कि ये उनका अब तक का सबसे मुश्किल किरदार-- अक्षय कुमार
अक्षय कुमार ने 'लक्ष्मी बॉम्ब' में काम करने को लेकर कहा कि ये उनका अब तक का सबसे मुश्किल किरदार रहा है. अक्षय ने कहा कि उन्होंने अब तक तकरीबन 150 फिल्मों में काम किया है, मगर फिर भी इस फिल्म में काम करने को लेकर वे हर दिन उत्साहित रहा करते थे और किसी भी सीन के लिए बार-बार टेक देने से भी पीछे नहीं हटते थे. उन्होंने इस रोल के लिए डायरेक्टर राघव लॉरेंस का भी शुक्रिया कहा और बताया कि इस फिल्म में एक ट्रांसजेंडर का रोल निभाकर उन्हें खुद को और ट्रांसजेंडर समुदाय को और अच्छे से जानने का मौका मिला.
पूरी फिल्म में अक्षय कुमार साड़ी पहने नजर आएंगे. फिल्म के रिलीज के ऐलान के वक्त वर्चुअल प्रेस कॉन्फ्रेंस को होस्ट कर रहे वरुण धवन ने जब अक्षय कुमार से साड़ी पहनकर शूट करने के अनुभव के बारे में पूछा, तो अक्षय कुमार ने कहा कि साड़ी पहनकर शूट करने का उनका अनुभव इतना आसान नहीं था.
अक्षय कुमार ने कहा, "शूटिंग की शुरुआत में तो उनकी साड़ी उतर जाया करती थी, उनसे ठीक से चला भी नहीं जाता था और ऐसे मौकों पर कॉस्ट्यूम डिजाइनर संभाल लिया करते थे."
अक्षय कुमार की फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' इस साल ईद के खास मौके पर रिलीज होने वाली थी. मगर कोरोनावायरस से पैदा हुए संकट के चलते लॉकडाउन लागू करना पड़ा और ऐसे में सभी थिएटर भी बंद करने पड़े. ऐसे में फिल्म 'लक्ष्मी बॉम्ब' में एक ट्रांसजेंडर का रोल निभा रहे अक्षय कुमार का अब तक का सबसे अलग अंदाज सिनेमाघरों की बजाय सीधे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर नजर आएगा.
कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 9 नए केस आए सामने-- :सुखबीर
4 मरीजों के ठीक होने पर अस्पताल से किया डिस्चार्ज:सुखबीर, कुरुक्षेत्र में 10985 में से 10607 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
कुरुक्षेत्र-- प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना के तहत गर्भवती महिला को मिलेंगे 5 हजार रुपए-- धीरेन्द्र
Sunday, June 28, 2020
कोविड-19 के बाद आपके बच्चों की पढ़ाई कैसे हो पाएगी ?
ऑनलाइन शिक्षा को लेकर भारत में शिक्षाविदों और छात्रों का मिलाजुला अनुभव रहा है। एक प्रतिष्ठित स्कूल की कंप्यूटर शिक्षिका मुक्ता शर्मा ने बताया की ऑनलाइन पढ़ाई की तरफ शिफ्ट होना इतना आसान नहीं था। उन्होंने बताया की लॉकडाउन छुट्टियों के दौरान हम ऑनलाइन पर शिफ्ट हो गए। सभी कक्षाएं या तो गूगल मीट या ज़ूम पर हो रही हैं। मुक्ता शर्मा ने बताया की चुनिंदा शहरी स्कूलों के ऑनलाइन क्लासेज़ कराने और इनकी पहुंच सीमित होने के चलते शिक्षाविदों को हर तरह के आर्थिक-सामाजिक पृष्ठभूमि वाले बच्चों के लिए पढ़ाई के इनोवेटिव तरीकों को ढूंढने की चुनौती पैदा हो गई है.
'ऑनलाइन कक्षाएं एक अस्थाई इंतज़ाम से ज़्यादा कुछ नहीं'
देश के ज़्यादातर बड़े निजी स्कूलों ने जूम क्लासेज़ का सहारा लिया है, लेकिन, बच्चों के अभिभावकों का कहना है कि यह सब एक अस्थाई इंतज़ाम से ज़्यादा कुछ नहीं है.एक छात्रा के पिता शिव चरण शर्मा ने बताया की उनकी बेटी ऑनलाइन क्लास ले रही हैं , लेकिन इस ऑनलाइन पढ़ाई-लिखाई का अनुभव बस ठीक ही है। हर बच्चे पर विशेष रूप से ध्यान देने की समस्या इसमें दिखाई दे रही है।
इस तरह की बात तकरीबन हर शख्स ने बताई है, चाहे वह शिक्षक हो, छात्र या पेरेंट्स. इस महामारी ने कैंपस एक्सपीरियंस के पूरे आइडिया को ही बदल दिया है.स्कूल और यूनिवर्सिटी यह भी विचार कर रहे हैं कि खुलने के बाद वे किस तरह से काम करेंगे. साइंस के विद्यार्थियों के लिए यह थोड़ा चुनौती भरा है, क्योंकि इनमें लैब में जाकर प्रयोग करने पड़ते हैं."
सामाजिक दूरी अहम होगी और शैक्षिक संस्थानों को यूरोप, दक्षिण कोरिया के अनुभवों से सबक लेना पड़ेगा. ऑनलाइन शिक्षा भले ही एक नया ट्रेंड बनकर उभर रही है, लेकिन हाशिए पर मौजूद बच्चों के लिए किस तरह से इसे मुमकिन बनाया जाएगा?
कुछ अन्य स्कूलों ने छात्रों के बिल्डिंग या कक्षा में प्रवेश के दौरान उनका तापमान लेना अनिवार्य बना दिया है. लेकिन, भारत जैसे सामाजिक और आर्थिक विविधता वाले देश में अलग-अलग छात्रों को देखते हुए शिक्षा का भविष्य शायद कुछ अलग रहेगा.
भारत और चीन के बीच बढ़ते तनाव को देखते हुए जम्मू कश्मीर में दो महीने के लिए एलपीजी सिलेंडर का स्टॉक करने का आदेश
जम्मू कश्मीर में सरकार ने दो महीने के लिए एलपीजी सिलेंडर का स्टॉक करने का आदेश दिया है. इसके अलावा सुरक्षाबलों के लिए स्कूल को खाली करने का आदेश भी दिया गया है.जम्मू कश्मीर सरकार के आदेश के बाद वहां के लोगों में चिंता और बढ़ गई है.
लद्दाख में भारत-चीन के बीच जारी तनाव के बीच अब जम्मू कश्मीर सरकार ने दो अलग-अलग आदेश जारी किए हैं. जिसके कारण वहां के लोगों में चिंता बढ़ती हुई दिखाई दे रही है. इनमें एक आदेश में कश्मीर में लोगों से कम से कम दो महीने के लिए एलपीजी सिलेंडर का स्टॉक करने के लिए कहा गया है.
इसके अलावा जम्मू कश्मीर में एक दूसरा आदेश भी जारी किया गया है. दूसरे आदेश के मुताबिक गांदरबल में सुरक्षाबलों के लिए स्कूल की इमारतों को खाली करने के आदेश दिए गए हैं. कश्मीर में गांदरबल जिला लद्दाख के कारगिल से सटा हुआ है.
जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल के सलाहकार ने एक बैठक में घाटी में एलपीजी के पर्याप्त स्टॉक को सुनिश्चित करने के लिए दिशानिर्देश दिए हैं. आदेश में कहा गया है कि भूस्खलन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग बंद होने के कारण आपूर्ति प्रभावित हो सकती है. इस आदेश को 'मोस्ट अर्जेंट मैटर' के रूप में वर्णित किया गया है.
वहीं एक अन्य आदेश में पुलिस अधीक्षक गांदरबल ने जिले के 16 स्कूलों, शिक्षण संस्थानों से इमारतों को खाली करने का अनुरोध किया है. आदेश में कहा गया है कि अमरनाथ यात्रा-2020 के मद्देनजर इन शैक्षिक केंद्रों को केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (सीएपीएफ) की कंपनियों के आवास के लिए उपलब्ध करवाया जाएं.
सैक्टर 2 से एक व्यक्ति के सैम्पल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव,कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 17 मरीज एक दिन में ठीक होकर लौटे घर--सुखबीर
Saturday, June 27, 2020
देश में कोरोना के मामलों की संख्या 39 दिनों में एक लाख से पांच लाख हुई
देश में कोरोना वायरस संक्रमण के मामलों की संख्या एक लाख पहुंचने में 110 दिन लगे जबकि पांच लाख का आंकड़ा पार करने में केवल 39 दिन और लगे. चिकित्सा विशेषज्ञों ने हाल में कोविड-19 के मामलों की संख्या में इतनी वृद्धि के लिए बड़े पैमाने और उचित दर पर उपलब्ध टेस्ट की ओर इशारा किया।
केन्द्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार चार लाख मामले दर्ज होने के छह दिन बाद देश में कोविड-19 के मामलों की संख्या पांच लाख के पार पहुंच गई है. आंकड़ों के अनुसार, शनिवार को कोरोना वायरस संक्रमण के एक दिन में सर्वाधिक 18,552 नए मामले सामने के बाद, संक्रमित लोगों की कुल संख्या पांच लाख से अधिक हो गई तथा मृतकों की संख्या 15,685 हो गई है.
तेजी से बढ़ रही टेस्ट भी वजह
तेज़ी से बढ़ रहे टेस्ट भी बढ़ती संख्या का एक बड़ा कारण माना जा रहा है। भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएमआर) के अनुसार 26 जून तक कुल 79,96,707 नमूनों की जांच की गई, जिनमें से शुक्रवार को एक दिन में सर्वाधिक 2,20,479 नमूनों की जांच की गई
पूर्वी लद्दाख में भारत ने एयर डिफेंस मिसाइल सिस्टम किया तैनात
एजेंसी -- पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच हिंसक झ़़डप के बाद भारत अब पूरी तरह से सतर्क और चौकन्ना है। वास्तविक नियंत्रण रेखा LAC) पर चीनी ल़़डाकू जेट और हेलीकॉप्टर दिखाई देने के बाद भारत अब अपने उच्च मारक क्षमता वाले हथियार एलएसी पर तैनात कर रहा है। भारतीय सेना ने अभी हाल ही में पूर्वी लद्दाख क्षेत्र में हवा में दूर तक मार करने वाली आकाश मिसाइलें तैनात की हैं।
कुरुक्षेत्र--3 साल का नन्हा बचा कोरोना को हराकर पहुंचा घर, गांव टाटकी से 14 वर्षीय युवक के सैम्पल की रिपोर्ट आई पाजिटिव
कुरुक्षेत्र 27 जून-- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि पिहोवा के शास्त्री कालोनी से एक 3 वर्षीय नन्हा बच्चा कोरोना वायरस को हराकर और स्वस्थ होकर घर लौट गया है। हालांकि इस बच्चे की मां अभी भी कोरोना वायरस से लड़ाई लड़ रही है, इस बच्चे के पिता को भी दो दिन पहले अस्पताल से छुट्टïी दे दी गई थी। अब कुरुक्षेत्र में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 79 हो गई है। अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र में अब तक 114 केस पॉजिटिव मिल चुके है, जिसमें से 79 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 35 केस एक्टिव है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 10619 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 10343 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शनिवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि टाटकी गांव के 14 वर्षीय युवक के सैम्पल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस युवक को गांव के ही किसी व्यक्ति से संक्रमण हुआ है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2526 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 130 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 47 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, 22 मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर व 1 व्यक्ति को घर में ही आईसोलेट किया गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 10619 सैम्पलों में 10343 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 162 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 114 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 79 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 79 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 35 एक्टीव केस है।
Friday, June 26, 2020
WhatsApp hack होने से कैसे बचाए
WhatsApp भारत समेत दुनिया के सबसे पॉपुलर मैसेजिंग प्लेटफॉर्म्स में से एक है. ये फ्री होने के साथ-साथ अपने सिंपल इंटरफेस और काफी सारे फीचर्स होने के चलते काफी मशहूर है. अकेले भारत में ही इसके लगभग 400 मिलियन से भी ज्यादा यूजर्स हैं. ऐसे में इसकी सिक्योरिटी भी बहुत जरूरी है.
वॉट्सऐप पहले से ही एंड-टू-एंड एनक्रिप्शन ऑफर करता है. यानी भेजे गए कंटेंट को केवल आप और रिसीव करना वाला इंसान ही देख सकता है. लेकिन ज्यादा सिक्योरिटी रखना और भी अच्छी बात है. वॉट्सऐप अपने यूजर्स को टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर ऑफर करता है. ये एक ऑप्शनल फीचर है. इससे ऐप की सिक्योरिटी और बढ़ जाती है.
टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर को इनेबल करने के बाद अगर कोई व्यक्ति आपके वॉट्सऐप अकाउंट को ऐक्सेस करने की कोशिश करता है और आपके फोन से OTP भी ले लेता है, तब भी वो ऐक्सेस करने में सफल नहीं हो पाएगा. सामने वाले इंसान को आपका अकाउंट ऐक्सेस करने के लिए उस सिक्स-डिजिट पिन की जरूरत पड़ेगी, जो आपने टू-स्टेप वेरिफिकेशन फीचर के जरिए क्रिएट किया है.
चार्तुमास में नहीं होंगे शुभ कार्य, जो भी मांगलिक कार्य हैं उन्हें पूरा कर लें
1 जुलाई को एकादशी तिथि है. इस एकादशी को देवशयनी एकादशी के नाम से जाना जाता है. इस दिन भगवान विष्णु पाताल लोक विश्राम करने चलें जाएंगे. यहां पर भगवान विष्णु चार माह तक विश्राम करें. भगवान का अपने शयन में जाने के कारण ही इस तिथि को देवशयनी एकादशी कहते हैं. इसके अतिरिक्त इस एकादशी को आषाढ़ी एकादशी, हरिसैनी एकादशी और वंदना एकादशी भी कहा जाता है.
पंचांग के अनुसार 1 जुलाई से लेकर 24 नवंबर तक चार्तुमास रहेगा. चार्तुमास की समाप्ति 25 नवंबर को देवउठानी एकादशी को होगी. देवउठानी का अर्थ है देव का उठना यानि इस दिन भगवान विष्णु अपने शयन से बाहर आ जाएंगे. इसके बाद पुन: शुभ कार्य आरंभ हो जाएंगे.
चार्तुमास में किसी भी शुभ कार्य को करना अच्छा नहीं माना गया है. इन चार महीनों में शादी विवाह, मुंडन संस्कार, गृह प्रवेश, यज्ञोपवित, नई बहुमूल्य वस्तुओं की खरीद और नामकरण संस्कार जैसे धार्मिक कार्य वर्जित मानें गए हैं.
चार्तुमास में क्या करना चाहिए
चार्तुमास का हिन्दू धर्म विशेष महत्व बताया गया है. चार्तुमास में ध्यान, तप और साधना करनी चाहिए. इस मास में दूर की यात्राओं से भी बचने के लिए कहा गया है. घर से बाहर तभी निकलना चाहिए जब जरूरी हो. वर्षा ऋतु के कारण कुछ ऐसे जीव-जंतु सक्रिय हो जाते हैं जो हानि पहुंचा सकते हैं. इस मास में व्यक्ति को खानपान पर विशेष ध्यान देना चाहिए और अनुशासित जीवनशैली को अपनाना चाहिए.
फ़ेयर एंड लवली के विज्ञापन में गोरेपन का नहीं होगा ज़िक्र
यूनीलिवर ने गोरेपन को कथित रूप से बढ़ावा देने वाली अपनी फ़ेस क्रीम की मार्केटिंग का तरीक़ा बदलने का फ़ैसला किया है.गुरुवार को यूनीलिवर ने इस सिलसिले में घोषणा कर दी. कंपनी ने एक बयान जारी कर कहा है कि वो आने वाले हफ़्तों में 'फ़ेयर एंड लवली' ब्रैंड का नाम बदल देगी.
कंपनी के ब्यूटी और पर्सनल केयर डिविज़न के प्रेसीडेंट सन्नी जैन ने कहा, "अपने स्किन केयर ब्रैंड्स के ग्लोबल पोर्टफोलियो को लेकर हम पूरी तरह से समर्पित हैं. ये सभी रंगों और तरह के स्किन टोन्स का ख्याल रखेगी. हम ये समझते हैं कि 'फ़ेयर', 'व्हाइट' और 'लाइट' जैसे शब्द ख़ूबसूरती के एक तरफ़ा नज़रिये को बयान करते हैं. हमें नहीं लगता कि ये सही है. और हम इस पर ध्यान देना चाहते हैं."
भारत में 'फ़ेयर एंड लवली' साल 1975 से बेची जा रही है.'फ़ेयर एंड लवली' की मार्केटिंग बंद करने को लेकर यूनीलिवर से सालों से माँग की जाती रही है लेकिन हाल के समय में इन आवाज़ों ने एक बार फिर से जोर पकड़ा है.समाज में गोरेपन को लेकर दीवानगी की वजह से दक्षिण एशिया के बाज़ारों में ऐसे उत्पादों के लिए बड़ी माँग रही है.
कुरुक्षेत्र में कोरोना से संक्रमित 8 लोगों को ठीक होने पर अस्पताल से किया डिस्चार्ज--- सुखबीर
Thursday, June 25, 2020
जिला कुरूक्षेत्र ने एटीएम छीन कर वारदात करने वाले तीन अंतर्राज्यीय आरोपियों को किया गिरफतार
जिला कुरूक्षेत्र की अपराध शाखा-2 ने एटीएम छीन कर वारदात करने वाले तीन अंतर्राज्यीय आरोपी विकास पुत्र धर्मबीर और संदीप उर्फ टीन्डु पुत्र जयबीर सिंह वासीयान राजथल जिला हिसार और सोनू पुत्र राजबीर वासी इन्द्रगढ़ जिला रोहतक को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है। यह जानकारी पुलिस अधीक्षक कुरूक्षेत्र, श्रीमति आस्था मोदी ने दी।
इस बारे में जानकारी देते हुए श्रीमति मोदी ने बताया कि दिनांक 23 जून 2020 को अमर सिंह पुत्र रघुबीर सिंह वासी गांव बडौंदी ने थाना लाडवा पुलिस को दी अपनी शिकायत में बताया था कि वह कार्पोरेशन बैंक इन्द्री चैंक लाडवा में बतौर गनमैन के पद पर तैनात है। समय करीब 11 बजे दिन में दो लडके उम्र करीब 20/25 वर्ष जिन्होनें अपने मुंह पर मास्क लगाये हुए थे और एटीएम के बाहर एक लड़का खडा था। उसी समय एक लडका एटीएम से पैसे निकालने आया तो वह दोनो ंलड़के भी उसके पीछे-पीछे एटीएम में घुस गये। कुछ देर बाद वह लड़का शोर मचाने लगा तो वह दोनों लड़के एटीमएम से बाहर निकल कर सडक की तरफ भागे जहा पर उनका एक साथी कार के पास खडा था। वह तीनों उस गाडी न0 एचआर 86-4141 में बैठ की रादौर की तरफ भाग गये। एटीएम कमरे में खडे लडके का नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम सचिन पुत्र सुरेन्द्र वासी गांव धनौरा जाटान बताया। जिसने बताया कि उन दोनों लड़कों ने उससे एटीएम कार्ड छीनने की कोशिश की थी। जिस पर पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच प्रभारी अपराध शाखा-2 के निरीक्षक मलकीत सिंह के आदेशानुसार एएसआई सतविन्द्र सिंह चटठा को सौंपी गई। एएसआई सतविन्द्र सिंह चटठा को गुप्त सूचना मिली की कार्पोरेशन बैंक से एटीएम छीनने के कोशिश करने के तीनों लड़के इस समय जिन्दल सिटी कुरूक्षेत्र के नजदीक घुम रहे है। जिस सूचना के आधार पर एएसआई सतविन्द्र सिंह चटठा, एएसआई सतबीर सिंह की टीम ने शक के आधार पर जिन्दल सिटी कुरूक्षेत्र के नजदीक से तीन लड़कों को काबू करके उनका नाम व पता पूछा तो उन्होनें अपना नाम विकास पुत्र धर्मबीर और संदीप उर्फ टीन्डु पुत्र जयबीर सिंह वासीयान राजथल जिला हिसार और सोनू पुत्र राजबीर वासी इन्द्रगढ़ जिला रोहतक बताया। जिन्होनें पूछताछ के दौरान बताया कि उन्होनें ही कार्पोरेशन बैंक लाडवा के एटीएम से एक लड़के से एटीएम छीनने की कोशिश की थी। लेकिन जब उसने शोर मचाया तो वे पकड़े जाने के डर से एटीएम से निकल कर भाग गये थे। जिनको पुलिस ने काबू करके गिरफतार कर लिया है। जिन्होनें पूछताछ के दौरान वारदात में प्रयोग की गई गाडी एचआर 86-4141, आरसी और एक स्वाईप मशीन पुलिस को बरामद करवा दी है। जिन्होनें गहनता से पूछताछ के दौरान स्वीकार किया कि उन्होनें बिहार, हरियाणा, बरेली और युपी में एटीएम बदल कर व एटीएम कार्ड छीन कर काफी वारदातों को अन्जाम दिया है। इससे पहले वह तीनों बिहार में एटीएम बदलते हुए पकडे गये थे। उन्होनें जिला कुरूक्षेत्र में दिनांक 5 जून 2020 को अनाज मण्डी लाडवा के पास पंजाब नेशनल के एटीएम में जाकर एक व्यक्ति को अपनी बातों में लगा कर उसका एटीएम कार्ड बदल कर उसके कार्ड से 8 हजार रूपये निकलवाये थे। इसके ईलावा उन्होनें दिनांक 15 जून 2020 को लाडवा बस स्टैण्ड़ के सामने पंजाब नेश्नल बैंक के एटीएम में जाकर एक व्यक्ति से उसका कार्ड बदल कर उसके कार्ड से 45400 रूपये निकलवाये थे। जिनको माननीय अदालत में पेश करके पुलिस रिमाण्ड पर लिया जाएगा ताकि और अन्य वारदातों का खुलासा हो सके। जांच जारी है।
सुशांत सिंह राजपूत की आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होगी
सुशांत ने 14 जून को अपने मुंबई स्थित घर में फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। सुशांत आखिरी बार 'छिछोरे' में नजर आए थे। अब उनके फैन्स को उनकी आखिरी फिल्म 'दिल बेचारा' का इंतजार था। सुशांत के फैन्स उन्हें बड़े पर्दे पर देखना चाहते थे मगर देख नहीं पाएंगे। सुशांत की आखिरी फिल्म दिल बेचारा डिज्नी प्लस हॉटस्टार पर 24 जुलाई को रिलीज होगी। इस फिल्म से मुकेश छाबड़ा बतौर डायरेक्टर डेब्यू कर रहे हैं और संजना सांघी भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं। दिल बेचारा में सैफ अली खान गेस्ट अपीरियंस में नजर आएंगे।
डिज्नी प्लस हॉटस्टार ने दिल बेचारा का पोस्टर शेयर करते हुए फिल्म के 24 जुलाई को रिलीज होने की जानकारी दी। उन्होंने लिखा-प्यार, उम्मीद और कभी न खत्म होने वाली यादों की कहानी।सुशांत के प्यार और उनके सिनेमा के लिए प्यार, फिल्म सभी के लिए फ्री होगी।इसका मतलब है कि इस सब्सक्राइबर और नॉन सब्सक्राइबर दोनों ही देख सकते हैं।
फिल्म की कहानी की बात करें तो यह हॉलीवुड की फिल्म 'द फॉल्ट इन आवर स्टार्स' का आधिकारिक हिंदी रूपांतरण है। फिल्म में दो कैंसर पेशेंट्स की लव स्टोरी दिखाई गई है। फिल्म का शुरूआत में नाम 'कीजी और मैनी' रखा गया था मगर बाद में इसे बदलकर दिल बेचारा कर दिया गया। फिल्म की रिलीज डेट को दो बार बदला गया।दिल बेचारा से एक्ट्रेस संजना सांघी भी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही हैं।
सैन्य कोर कमांडर्स के बीच में बनी सहमति के बावजूद नए मोर्चे खोलने की तैयारी कर रहा हैं चीन
चीन के मंसूबे बेहद खतरनाक जान पड़ रहे हैं। 6 जून को सैन्य कोर कमांडर्स के बीच में बनी सहमति के पालन में आगे बढ़ने की बजाय पड़ोसी देश लगातार सैन्य तैनाती बढ़ा रहा है, बल्कि डेपसांग, चुमार, डोकलाम और अरुणाचल प्रदेश में नए मोर्चे खोल रहा है।
सबसे खतरनाक स्थिति है कि चीन सामरिक महत्व के पैगोंग त्सो पर कोई बात नहीं करना चाहता और यहां स्थाई बंकर बना लिए हैं, सैन्य वाहन, टैंक, तोप आदि की लगातार तैनाती बढ़ा रहा है।
भारत ने भी बढ़ाई सैन्य ताकत
सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार वायुसेना और थल सेना ने आपसी सामंजस्य से रणनीति बनाकर फौज की तैनाती बढ़ाई है।
माउंटेन डिवीजन, आर्टिलरी, टी-90 भीष्म टैंक समेत अन्य टैंक, अपाचे हेलीकाप्टर, चिनूक, लाजिस्टिक सपोर्ट के लिए सी-130-जे हरक्युलिस, आपात स्थिति में स्ट्राइक के लिए सुखोई-30 एमकेआई, जगुआर, मिराज, डिफेंसिव रोल के लिए मिग 29 तैयार है।
नाकुला, डोकलाम, तवांग और अरुणाचल के चीन की सीमा से सटे क्षेत्र में भी उच्च स्तरीय सतर्कता बनती जा रही है। वायुसेनाध्यक्ष एयरचीफ मार्शल के बाद सेनाध्यक्ष जनरल मनोज मुकुंद नरवणे ने लद्दाख क्षेत्र का व्यापक दौरा किया।इसके साथ-साथ भारत ने लद्दाख में पैगोंग एरिया के पास, गलवां नदी घाटी, गोगरा पोस्ट, डेपसांग, चुमार, हॉट स्प्रिंग एरिया में अपने सैनिकों को चीन की फौज के सामने तैनात कर दिया है।
16 साल की टिकटॉक स्टार सिया कक्कड़ ने किया सुसाइड
16 साल की सोशल मीडिया स्टार सिया कक्कड़ ने सुसाइड कर लिया है. सिया सोशल मीडिया पर पॉपुलर सेलिब्रिटी थीं. इस खबर से उनके प्रशंसक काफी हैरान हैं. हालांकि अभी सुसाइड की वजह सामने नहीं आई है.बता दें कि सिया टिकटॉक पर भी खूब पॉपुलर थीं.
जानकारी के मुताबिक बीती रात एक गाने को लेकर सिया की बात अपने मैनेजर अर्जुन सरीन से हुई थी. सिया के सुसाइड की खबर सुनकर अर्जुन भी हैरान हैं. अर्जुन ने बताया कि सिया ठीक थीं और परेशान भी नहीं लग रही थीं. उन्हें ये समझ नहीं आ रहा है कि सिया ने ये कदम क्यों उठाया.
सिया के सुसाइड कर लेने के बाद से उनके प्रशंसकों के बीच हड़कंप मचा है. हर शख्स के मन में बस एक ही सवाल चल रहा है कि सिया ने आखिर सुसाइड क्यों की. सभी इंस्टाग्राम पर उनकी आत्मा की शांति के लिए दुआ कर रहे हैं और इस 16 वर्षीय राइजिंग स्टार के चले जाने से मायूस भी हैं.बता दें कि इंस्टाग्राम पर सिया के बहुत फॉलोअर्स हैं.
कुरुक्षेत्र में एक 12 वर्षीय बच्चे के कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट आई पॉजिटिव-- सुखबीर
कुरुक्षेत्र 25 जून -- जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस से संक्रमित 4 लोग ठीक होने पर अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए है। अब कुरुक्षेत्र में कोरोना से ठीक होने वाले लोगों की संख्या 70 हो गई है। इस जिले में गांव खानपुर कोलियां से एक 12 वर्षीय बच्चे के कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। अहम पहलू यह है कि कुरुक्षेत्र में अब तक 113 केस पॉजिटिव मिल चुके है, जिसमें से 70 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है और 43 केस एक्टिव है। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र में अब तक 10241 लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है, जिनमें से 9994 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने वीरवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि गांव खानपुर कोलिया से एक 12 वर्षीय बच्चे के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस बच्चे की हिस्टरी दिल्ली की बताई जा रही है, यह बच्चा एक शादी में शामिल होने के लिए दिल्ली गया था। उन्होंने बताया कि सैक्टर 4 निवासी 40 वर्षीय व्यक्ति, गांव मेहरा से 34 वर्षीय व्यक्ति, गांव बीड़ पिपली से 25 वर्षीय युवती तथा सैक्टर 4 से 27 वर्षीय युवके के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आने पर मुलाना अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2524 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 114 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 61 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 12 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज, 5 व्यक्तियों को एलएनजेपी अस्पताल, 20 मरीजों को हिरमी कोविड केयर सेंटर व 6 व्यक्तियों को घर में ही आईसोलेट किया गया है।
उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 10241 सैम्पलों में 9994 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 134 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 113 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 70 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 70 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 43 एक्टीव केस है।
Wednesday, June 24, 2020
कुरुक्षेत्र में 1 महिला के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुरुक्षेत्र में अब तक 66 कोरोना पॉजिटिव मरीज हुए ठीक
Tuesday, June 23, 2020
चीनी हैकर्स भारतीय मंत्रालय और कंपनियों को बना रहे निशाना
सिंगापुर बेस्ड साइबर इंटेलिजेंस फर्म Cyfirma ने दावा किया है कि चीन के पॉपुलर हैकर ग्रुप्स भारत को टारगेट कर रहे हैं. रिपोर्ट के मुताबिक चीनी हैकर्स भारतीय रक्षा मंत्रालय सहित भारत की बड़ी कंपनियों को भी निशाना बना रहे हैं.
Cyfirma की इस रिपोर्ट में कहा गया है कि हैकर्स इन कंपनियों से संवदेनशील जानकारियां चुराने की कोशिश में हैं जिनमें ट्रेड सीक्रेट्स भी होते हैं. ये किसी भी कंपनी के लिए बेहद संवेदनशील डेटा होता है.
साइबर इंटेलिजेंस फर्म की एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन से जुड़े इन हैकर्स ने भारत के तीन मंत्रालयों को निशाना बनाया है. इनमें रक्षा मंत्रालय, विदेश मंत्रालय और सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय शामिल हैं. चीन से जुड़े ये हैकिंग ग्रुप्स इससे पहले भी भारत, कनाडा, जापान और ब्राजील जैसे देशों को टारगेट करते आए हैं. फिलहाल सरकार की तरफ से इस बारे में कोई भी ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी नहीं किया गया है.
भारत सरकार ने नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या आधी करने का फैसला लिया
भारत सरकार ने नई दिल्ली में स्थित पाकिस्तान के उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या आधी करने का फैसला लिया है। विदेश मंत्रालय ने इस संबंध में बताया कि सरकार ने पाक उच्चायोग में कर्मचारियों की संख्या 50 फीसदी घटाने का निर्णय किया है। मंत्रालय ने कहा कि इसके साथ ही इस्लामाबाद में भारत अपनी उपस्थिति भी कम करेगा। नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग एक तरह से आईएसआई के लिए जासूसी का अड्डा बन चुका है। अभी उच्चायोग में 110 कर्मियों को अनुमति थी, लेकिन अब इसे घटाकर 55 करने का फैसला किया गया है।
इस संबंध में पाक के उपराजदूत को बुलाया गया था और उनसे कहा गया कि भारत उनके उच्चायोग में कार्यरत कर्मचारियों की गतिविधियों को लेकर लगातार चिंता जताता रहा है। वह जासूसी और आतंकी संगठनों के साथ गतिविधियों में लिप्त रहे हैं। उदाहरण के तौर पर 31 मई को दो पाक अधिकारी रंगे हाथ पकड़े गए थे, जिन्हें देश से बाहर कर दिया गया था।
पतंजलि की कोरोना दवा के विज्ञापन पर मोदी सरकार ने लगाई रोक
पतंजलि की तरफ से मंगलवार को दावा किया गया कि उन्होंने कोरोना से निजात दिलाने वाली एक दवा की खोज कर ली है. वहीं आयुष मंत्रालय ने इलेक्ट्रॉनिक मीडिया की खबर के आधार पर इस मामले को संज्ञान में लिया है. मंत्रालय का कहना है कि कंपनी की तरफ से जो दावा किया गया है उसके फैक्ट और साइंटिफिक स्टडी को लेकर मंत्रालय के पास कोई जानकारी नहीं पहुंची है. मंत्रालय ने कंपनी को इस संबंध में सूचना देते हुए कहा है कि इस तरह का प्रचार करना कि इस दवाई से कोरोना का 100 प्रतिशत इलाज होता है, ड्रग्स एंड मैजिक रेमेडीज (आपत्तिजनक विज्ञापन) कानून 1954 का उल्लंघन है.
पतंजलि से कहा गया है कि वह नमूने का आकार, स्थान, अस्पताल जहां अध्ययन किया गया और आचार समिति की मंजूरी के बारे में विस्तृत जानकारी दे. आयुष मंत्रालय ने पतंजलि से जल्द से जल्द उस दवा का नाम और उसके घटक बताने को कहा है जिसका दावा कोविड उपचार के लिए किया जा रहा है.
केंद्र सरकार ने इस संबंध में गजट नोटिफिकेशन भी जारी किया है और कहा है कि दवाई की स्टडी को लेकर जो भी जानकारी है उसे सरकार देखेगी. मंत्रालय ने इस संबंध में कंपनी को सैंपल साइज, स्टडी डाटा जैसी सभी महत्वपूर्ण जानकारियां साझा करने को कहा है. साथ ही फिलहाल कंपनी की तरफ से दवाई के विज्ञापन पर रोक लगाने को भी कहा गया है.
योग गुरु रामदेव ने मंगलवार को कोरोना के खिलाफ कारगर दवाई बनाने का दावा करते हुए 'कोरोनिल दवा' लॉन्च की है. योग गुरु का कहना है कि उनकी दवाई 'कोरोनिल' से सात दिन के अंदर 100 फीसदी रोगी रिकवर हो गए. 'कोरोनिल दवा' का सौ फीसदी रिकवरी रेट है और शून्य फीसदी डेथ रेट है. हालांकि भारत सरकार के अंतर्गत आने वाला आयुष मंत्रालय योग गुरु के दावे से इत्तेफाक नहीं रखता.
कुरुक्षेत्र में 4 लोगों के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव--- सुखबीर
कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आने पर 1 मरीज को किया डिस्चार्ज, कुरुक्षेत्र में 9920 में से 9514 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
कोरोना मरीजों के इलाज और सुविधा पर पूरा फोकस रखे स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-- संदीप
खेलमंत्री ने सीएमओ को दिए आदेश, खेलमंत्री ने पिहोवा हल्के के कोरोना मरीजों के परिजनों से फोन पर जाना हालचाल, कोरोना मरीज के किसी परिजन को चिंता करने की नहीं है जरुरत, सरकार करेगी सभी की चिंता
कुरुक्षेत्र 23 जून-- हरियाणा के खेल एवं युवा मामले मंत्री संदीप सिंह ने कहा कि कोरोना महामारी के मरीज धीरे-धीरे बढ़ रहे है, इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को कोरोना मरीजों के इलाज और सुविधा पर पूरा फोकस रखना होगा। इस मुश्किल घड़ी में सभी चिकित्सकों और पैरामेेडिकल स्टाफ को सीमा पर तैनात सैनिक की भूमिका को अदा करना होगा। हालांकि अभी तक सभी चिकित्सक और पैरा मेडिकल स्टाफ दिन-रात पूरे जज्बे के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह कर रहा है।
खेलमंत्री संदीप सिंह ने मंगलवार को फोन करके पिहोवा हल्के के कोरोना वायरस से पीडि़त मरीजों के परिजनों से हालचाल पूछा और कहा कि इस संकट की घड़ी में सरकार परिवार के सदस्यों के साथ खड़ी है, किसी भी व्यक्ति को चिंता करने की जरुरत नहीं है, इन मरीजों और उनके परिजनों की चिंता सरकार कर रही है। इतना ही नहीं इन परिजनों से भविष्य में भी नियमित रुप से बातचीत की जाएगी और फीडबैक रिपोर्ट भी ली जाएगी। इसके खेलमंत्री ने सीएमओ डा. सुखबीर सिंह से भी फोन पर बातचीत कर आदेश दिए कि कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों के स्वास्थ्य की देखभाल ओर बेहतर तरीके से की जानी चाहिए, किसी भी मरीज को स्वास्थ्य सुविधाओं की कमी नहीं रहनी चाहिए, सभी को समय पर दवाई और तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवानी है। इसके अलावा मरीजों के खाने की गुणवता पर विशेष फोकस रखना है और निर्धारित समय पर खाना उपलब्ध करवाना है। इस मामले में रतिभर भी लापरवाही नहीं बरती जानी चाहिए, जो भी अधिकारी लापरवाही बरतेगा, उसके खिलाफ नियमानुसार कार्रवाई भी अमल में लाई जाएगी।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमण से बचाव के लिए लोगों को भी विशेष ध्यान रखना होगा। सभी लोगों को कोविड-19 की एडवाईजरी की पालना करनी होगी। इस एडवाईजरी के अनुसार लोगों को जरुरी कार्य के लिए ही घर से बाहर निकलना चाहिए और घर से बाहर निकलते समय मास्क का प्रयोग करना चाहिए। इतना ही नहीं सोशल डिस्टैंस के नियमों की पालना करनी बहुत जरुरी है, जो व्यक्ति इन नियमों की पालना करेगा, वह व्यक्ति निश्चित की कोरोना वायरस के संक्रमण से बचा रहेगा। उन्होंने कहा कि कोरोना महामारी से जरा सी भी डरने की जरुरत नहीं है, बल्कि इस बिमारी का डटकर मुकाबला करने की जरुरत है। इस महामारी से लोगों को बचाव करने को लेकर मुख्यमंत्री मनोहर लाल दिन-राम प्रयास कर रहे है। इस महामारी से प्रभावित लोगों, उद्योग-धंधों तथा सभी क्षेत्रों की मदद करने का काम भी सरकार की तरफ से लगातार किया जा रहा है। इस जिले में कोरोना महामारी के प्रत्येक इंतजाम को देखने के लिए सरकार ने जो जिम्मेवारी उन्हें सौंपी है, उस जिम्मेवारी को पूरा करने के लिए नियमित रुप से उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा और सीएमओ डा. सुखबीर सिंह से फीडबैक ली जा रही है।
Monday, June 22, 2020
नेपाली पुरुषों के साथ विवाह करने वाली विदेशी महिलाओं को नागरिकता के लिए करना पड़ेगा सात साल का इंतजार
नेपाल की सत्तारुढ़ पार्टी नेपाली कम्युनिस्ट पार्टी (माओवादी) के सचिवालय की एक बैठक में नेपाली पुरुषों के साथ विवाह करने वाली विदेशी महिलाओं को शादी के सात साल बाद नागरिकता देने के फैसले को अनुमति दे दी गई है। सचिवालय की बैठक में पार्टी ने यह फैसला लिया है जिसके प्रस्ताव को संसदीय राज्य मंत्रालय और सुशासन समिति संसद को भेजेगी।
फैसले की जानकारी देते हुए पार्टी के प्रवक्ता नारायण काजी श्रेष्ठ ने कहा कि सचिवालय की बैठक में नेपाली पुरुष से शादी करने वाली विदेशी महिला को सात साल बाद अपनी पुरानी नागरिकता त्यागने का प्रमाण या उससे जुड़ा प्रमाण दिखाकर नेपाली नागरिकता दी जाएगी। उनका कहना है कि यह कानून भारत समेत सभी विदेशी महिलाओं पर लागू होगा।
भारत को ध्यान में रखकर उठाया जा रहा है ये कदम--
नेपाल के गृहमंत्री राम बहादुर थापा का कहना है कि नागरिकता नियम में बदलाव का ये प्रस्ताव भारत को ध्यान में रखकर किया जा रहा है। हाल ही में भारत के रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने कहा था कि नेपाल का भारत के साथ रोटी-बेटी का रिश्ता है जिसे दुनिया की कोई ताकत नहीं तोड़ सकती है।
अब नेपाल के इस कदम के बाद लग रहा है कि रोटी-बेटी का ये रिश्ता कमजोर हो रहा है। वहीं, भारत में भी विदेशी महिला को विवाह के सात साल बाद नागरिकता मिलने का प्रावधान है लेकिन ये नेपाल की महिलाओं पर लागू नहीं है।
इस संशोधन का विरोध कर रहे तराई-केंद्रित जनता समाजवादी पार्टी के नेता लक्ष्मण लाल कर्ण ने भी सीपीएन (माओवादी) के फैसले पर आपत्ति जताई है। उन्होंने कहा कि चूंकि नेपाल और भारत के धार्मिक और सांस्कृतिक संबंध हैं, इसलिए इस तरह की व्यवस्था ने लोगों की भावनाओं पर हमला किया है। हमारी मांग मौजूदा व्यवस्था को बनाए रखने की है।
नेपाल में इस प्रावधान को लेकर सोशल मीडिया पर भी असंतोष के स्वर देखे गए हैं। भारत और नेपाल के सीमावर्ती क्षेत्रों में अंतर-देशीय शादियां होना आम बात है। भारतीय बेटियां नेपाल में ब्याही जाती हैं जबकि नेपाली बेटियां भारत की बहू बनती हैं।
कुरुक्षेत्र में 3 लोगों के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव-- सुखबीर
कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट नेगटिव आने पर 3 मरीजों को किया डिस्चार्ज, कुरुक्षेत्र में 9676 में से 9375 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
संतुलित आहार-विहार व आयुर्वेदिक औषधियों से रखे अपनी इम्युनिटी को मजबूत
कुरुक्षेत्र -- प्रशासन ने थानेसर में सैक्टर-3 मकान नम्बर-882 को किया सील, उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने अधिकारियों को दिए सम्बन्धित क्षेत्र को सैनिटाइज करने के आदेश,
Sunday, June 21, 2020
डी.ए.वी. पुलिस पब्लिक स्कूल, कुरूक्षेत्र के छात्रों द्वारा योग दिवस मनाया गया।
कुरुक्षेत्र में 2 लोगों के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव--सुखबीर
दुनिया को कर्म का संदेश देने वाली मोक्षदायिनी भूमि है कुरुक्षेत्र, भगवान श्री कृष्ण ने भी इस सरोवर में किया स्नान,अब 25 अक्टूबर 2022 को कुरुक्षेत्र में दिखेगा सूर्य ग्रहण
सूर्य ग्रहण पर कुरुक्षेत्र की पावन धरा पर भगवान श्रीकृष्ण का हुआ था यशोदा मैय्या और राधा से आखिरी मिलन, सिखों के प्रथम गुरु गुरुनानक देव जी सहित गुरु अमरदास जी, गुरु तेगबहादुर जी और गुरु गोबिंद सिंह भी सूर्यग्रहण पर पहुंचे थे कुरुक्षेत्र में, अब 25 अक्टूबर 2022 को कुरुक्षेत्र में दिखेगा सूर्य ग्रहण
सूर्यग्रहण पर भारत के कई प्रदेशों अंग, मगद, वत्स, पांचाल, काशी, कौशल के कई राजा-महाराजा बड़ी संख्या में स्नान करने कुरुक्षेत्र आए थे। द्वारका के दुर्ग को अनिरुद्ध व कृतवर्मा को सौंपकर भगवान श्रीकृष्ण, अक्रूर, वासुदेव, उग्रसेन, गद, प्रद्युम्न, सामव आदि यदुवंशी व उनकी स्त्रियां भी कुरुक्षेत्र स्नान के लिए आई थीं।
कुरुक्षेत्र में अब अगला सूर्य ग्रहण 25 अक्टूबर 2022 को प्रात: 4 बजकर 27 मिनट से 6 बजकर 25 मिनट तक लगेगा।
धर्मनगरी कुरुक्षेत्र में 27 सेकेंड के लिए 98.95 फीसद सूर्य को चंद्रमा ने ढका, कुरुक्षेत्र के गांव भौर सैंयदा में रहा सूर्यग्रहण का केंद्र, वैज्ञानिक करेंगे सूर्यग्रहण का कुरुक्षेत्र से सम्बन्ध होने पर शोध,
सूर्य ग्रहण के दौरान ब्रह्मïसरोवर के पावन तट पर सात्विक अनुष्ठïान से होगा राष्टï्र का कल्याण--- मनोहर
शास्त्र और अनुसंधान के अनुसार कुरुक्षेत्र रहा सूर्य ग्रहण का केन्द्र, कुरुक्षेत्र में लगे सूर्य ग्रहण अब आएगा नजर सदी के बाद, मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने सूर्य ग्रहण के अवसर पर विश्व शांति और कोरोना महामारी से मुक्ति कर आयोजित विश्व शांति पाठ से पहले आनलाईन माध्यम से की महान संतों से बातचीत
Saturday, June 20, 2020
सूर्यग्रहण को लेकर प्रशासन ने किए सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता प्रबंध-- धीरेन्द्र, 21 जून को सायं 4 बजे तक रहेगा कफ्र्यू,
52 जगहों पर लगेंगे नाके, कफ्र्यू के दौरान नहीं होगी मूवमैंट, मल्टी आर्ट में होगी मीडिया के वाहनों की पार्किंग
ब्रहमसरोवर के वीवीआईपी घाट पर धार्मिक अनुष्ठïान और पाठ का आयोजन किया जाएगा। कुरुक्षेत्र में 21 जून को सुबह 10 बजकर 20 मिनट पर ब्रहमसरोवर के वीवीआईपी क्षेत्र की तरफ गंगा घाट पर परम्परा अनुसार धार्मिक अनुष्ठïान होगा और इसी के साथ ही शुभद्रा घाट पर पाठ का आयोजन किया जाएगा। इस धार्मिक अनुष्ठïान और पाठ का आयोजन 1 बजकर 47 मिनट तक चलेगा। इस धार्मिक अनुष्ठïान में कार्षि्ण पीठाधीश्वर स्वामी गुरु शरणानंद जी महाराज, पथमेड़ा गऊशाला के संत दथ शरणानंद जी महाराज, स्वामी राजेन्द्र दास जी महाराज, गीता मनीषी स्वामी ज्ञानानंद जी महाराज के साथ-साथ अन्य संतजन पूजा अर्चना करेंगे।
सूर्य ग्रहण: जानिए आपकी राशि पर क्या प्रभाव पड़ेगा
ज्योतिष शास्त्र में सूर्यग्रहण का विशेष महत्व रहता है। ऐसे में सूर्यग्रहण के दौरान सभी मंदिरों के कपाट बंद रहेंगे। ग्रहण समाप्ति के बाद ही मंदिरों के कपाट व पूजा अर्चना की जाएगी।
पं. रमेश पराशर ने बताया कि 21 जून को लगने वाला सूर्य ग्रहण मिथुन राशि के लिए बहुत खास है। ये सूर्य ग्रहण सुबह 9.15 बजे से शुरू होकर 3.03 बजे तक चलेगा। बताया कि इस समय सूर्य मिथुन राशि में है और ग्रहण भी मिथुन राशि में ही लग रहा है। जिस समय ये ग्रहण लग रहा है, उस समय सिंह राशि उदित हो रही है।
ये ग्रहण मृगशिरा नक्षत्र में लग रहा है, इस नक्षत्र का स्वामी मंगल होता है। पंडित जी ने बताया कि इस ग्रहण के दौरान हनुमान चालीसा का पाठ, सुंडर कांड का पाठ या भगवान हनुमान जी की किसी भी प्रकार की पूजा बहुत उपयोगी रहेगी।
सूर्य ग्रहण का सूतक 20 जून 2020 की रात 9:15 बजे से शुरू होगा और ग्रहण समाप्त होने पर खत्म होगा.
इन राशि पर पड़ेगा प्रभाव
मेष- मेष राशि वालों के लिए ग्रहण बहुत अच्छा नहीं है। धन हानि के साथ ही संतान की ओर से भी परेशानी बढ़ेगी। हनुमान जी की पूजा करें, चालीसा पढ़ें।
वृष- इस राशि के लिए भी ग्रहण कोई खास अच्छा नहीं है। धन की समस्या के साथ पढ़ाई आदि में मुश्किलें बढ़ेंगी। कष्टों को काटने के लिए सरस्वती देवी की पूजा करें।
मिथुन- मिथुन राशि पर ही सूर्य का ग्रहण लगने जा रहा है, ऐसे में इन राशि वालों को सुबह से ही हनुमान चालीसा या सुंदर कांड का पाठ शुरू कर देना चाहिए। मिथुन राशि वाले व्यर्थ के झगड़े से बचकर रहें, धन को सोच समझकर खर्च करें। प्रतिदिन सूर्य के मंत्रों का जाप करें और मूंग की दाल का दान करें।
कर्क- इनके लिए ग्रहण मिलाजुला असर लाएगा। एक ओर जहां ये धन हानि से परेशान होंगे, वहीं दूसरी ओर कोई अच्छी खबर भी प्राप्त होगी। भगवान शिव की पूजा करें।
सिंह- सिंह राशि वालों के लिए भी ग्रहण कोई बहुत अच्छे संकेत लेकर नहीं लेकर आ रहा। इन राशिवाले लोगों का मन परेशान रहेगा, क्रोध बढ़ेगा, जिसके कारण अपनों से भी लड़ाई झगड़े बढ़ेंगे और रिश्तों में कटुता आ सकती है। हनुमान जी की पूजा के साथ प्रतिदिन सूर्य के बीज मंत्र का जाप करें।
कन्या- इन जातकों के सुख-समृद्धि में कमी आ सकती है। वयर्थ की चिंताएं घेरेंगी, जिसके कारण चाहने के बावजूद कई जरूरी कार्य नहीं कर पाएंगे और नुकसान का सामना करना पड़ सकता है। भगवान हनुमान और सूर्य की पूजा के साथ भगवान गणेश जी को भी याद करना लाभदायक रहेगा।
तुला-इनकी राशि में ग्रहण का मिलाजुला असर देखने को मिलेगा। हालांकि क्रोध के कारण बने बनाए कार्य बिगड़ सकते हैं। भगवान नारायण की पूजा के साथ गायत्री मंत्र का जाप प्रारंभ करें।
वृश्चिक- इन जातकों के लिए ग्रहण शुभ संकेत ला रहा है। इन राशि वालों के पास ढेर साला धन आने की संभावनाएं बन रही हैं। हालांकि इसके लिए काफी मेहनत की जरूरत है। हनुमान चालीसा या सुंदरकांड का पाठ करने से समस्याएं दूर हो सकती हैं।
धनु-इस राशि वाले लोग बीमारी से परेशान हो सकते हैं। अपनी भाषा या क्रोध पर संयम नहीं रखा तो नुकसान उठाना पड़ सकता है। अपनों से रिश्तों में भी कटुता आ सकती है। भगवान शिव की पूजा, महामृत्युंजय मंत्र का जाप लाभदायक रहेगा।
मकर-एक ओर जहां ये धन हानि से परेशान होंगे, खर्च अधिक होंगे और कोई रोग परेशान कर सकता है। हनुमान जी की पूजा करें। शनि की शांति के लिए भी शनि के मंत्रों का जाप करें, काले तिल का दान करें।
कुंभ- आर्थिक रूप से देखा जाए तो इस राशि वाले जातकों के लिए यह ग्रहण काफी धन लेकर आ रहा है। इस राशि वालों को काफी सारा धन प्राप्त होने वाला है। हनुमान जी की पूजा, सुंदर कांड या हनुमान चालीसा का पाठ करने अनिवार्य रूप से करें।
मीन-इस राशिवालों के लिए ग्रहण आर्थिक रूप से परेशान भरा हो सकता है। परिजनों को स्वास्थ्य हानि हो सकती है, आर्थिक संकट भी आपको परेशान कर सकता है। विष्णु सहस्रनाम का पाठ जरूर करें।
टेलिस्कोप से कुरुक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण का देश और दुनिया में होगा सीधा प्रसारण, कुरुक्षेत्र के नजर आने वाले कंगनाकार सूर्य ग्रहण पर इसरो के आदित्य मिशन के तहत होगा शोध
ब्रहमसरोवर और आसपास के क्षेत्र में वैज्ञानिकों की तरफ से लगाए जाएंगे 2 टेलिस्कोप, कुरुक्षेत्र में सूर्यग्रहण के समय नजर आएगी दो मीटर लम्बी लाईन, सूर्यग्रहण पर वैज्ञानिक करेंगे शोध, टेलिस्कोप से कुरुक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण का देश और दुनिया में होगा सीधा प्रसारण, लोग घर बैठें देख सकेंगे अद्वितीय ब्रहामंडिय दृश्य, साईंस एंड तकनीकी विभाग के महानिदेशक डा. प्रवीण, केन्द्र सरकार के वैज्ञानिकों ने किया ब्रहमसरोवर और आसपास के क्षेत्रों मुआयना
कुरुक्षेत्र 20 जून कुरुक्षेत्र में 21 जून को सुबह 10 बजकर 20 मिनट से दोपहर 1 बजकर 47 मिनट तक कंगनाकार सूर्यग्रहण नजर आएगा। इस अद्वितीय ब्रहामंडिय दृश्य पर इसरो के आदित्य मिशन के तहत सूर्य अनुसंधान किया जाएगा। इस अनुसंधान के लिए केन्द्र सरकार से वैज्ञानिकों की टीम कुरुक्षेत्र में पहुंच चुकी है। इस अनुसंधान के लिए ब्रहमसरोवर और आसपास के किसी क्षेत्र में दो टेलिस्कोप लगाए जाएंगे। अहम पहलू यह है कि इन टेलिस्कोप के माध्यम से कुरुक्षेत्र में लगने वाले सूर्य ग्रहण का सीधा प्रसारण इंडिया साईंस के फेसबुक, यूटयूब व इंडिया साईंस के लिंक पर किया जाएगा और लोग घर बैठे ही कुरुक्षेत्र में लगने वाले सूर्यग्रहण के अदभुत दृश्यों को देख सकेंगे।
कुरुक्षेत्र में 3 लोगों के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव-- सुखबीर, कुरुक्षेत्र में 9409 में से 8998 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
Friday, June 19, 2020
कुरुक्षेत्र में 19 जून की रात्रि 9 बजे से 21 जून को सायं 4 बजे तक रहेगा कफ्र्यू--- धीरेन्द्र
ब्रहमसरोवर, सन्निहित सरोवर व अन्य तीर्थो के सरोवरों पर लोगों के आवागमन पर रहेगा प्रतिबंध, 20 जून को सुबह 7 बजे से दोपहर 12 बजे तक मिलेगी कफ्र्यू में छूट, कफ्र्यू के दौरान आपातकालीन सेवाए रहेंगी जारी
कुरुक्षेत्र में 3 लोगों के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव--सुखबीर
2 मरीजों को ठीक होने पर किया डिस्चार्ज, कुरुक्षेत्र में 9256 में से 8876 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
Thursday, June 18, 2020
चीन से सैन्य तनाव के बीच भारत का बड़ा फैसला, खरीदेगा 12 सुखोई और 21 मिग-29 विमान
पड़ोसी देश चीन के साथ लगातार बढ़ रहे सैन्य तनाव के बीच भारत ने वायु सेना की क्षमता को बढ़ाने का फैसला किया है।
एक रिपोर्ट के अनुसार भारत सरकार 12 नए सुखोई और 21 नए मिग-29 विमान खरीद सकता है।
भारतीय वायुसेना ने इन विमानों की खरीद के लिए प्रक्रिया शुरू कर दी है और इस संबंध में जल्द से जल्द कार्रवाई के लिए भारत सरकार को प्रस्ताव भी भेज दिया है।
यह प्रस्ताव रक्षा मंत्रालय को भेज दिया गया है। अब मंत्रालय अगले सप्ताह तक इस अनुमानित पांच हजार करोड़ रुपये के सौदे पर फैसला लेगा। प्रस्ताव की प्रति में यह उल्लेख किया गया है कि रूस से अतिरिक्त मिग-29 खरीदने के लिए वर्तमान सौदे में संशोधन किए जाएंगे। 36 राफेल विमानों के लिए साल 2016 में हुए सौदे के बाद वायु सेना द्वारा अधिग्रहण किए जाने वाले 33 नए विमानों के लिए यह दूसरा सौदा होगा।
माना जा रहा है कि भारत ने यह फैसला चीन के साथ बढ़ते सैन्य तनाव को देखते हुए लिया है। हाल ही में पूर्वी लद्दाख में गलवां घाटी क्षेत्र में हुई भारतीय और चीनी सैनिकों की हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए थे। भारत का कहना है कि यह झड़प चीन की सोची-समझी योजना के तहत हुई थी।
पीएम मोदी बोले- इस साल की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग'
कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छठे योग दिवस को लेकर देश को संबोधित किया है। उन्होंने कहा कि मुझे पिछले कुछ वर्षों में योग की बढ़ती लोकप्रियता पर ध्यान देने की खुशी है, खासकर युवाओं में। हम असाधारण समय में छठे योग दिवस को चिह्नित कर रहे हैं। आमतौर पर, यह सार्वजनिक आयोजन है, लेकिन इस साल यह इंडोर होगा। इस साल की थीम 'घर पर योग और परिवार के साथ योग' है।
कुरुक्षेत्र में 8 लोगों के कोरोना सैम्पलों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव--- सुखबीर
5 मरीजों को ठीक होने पर किया मुलाना अस्पताल से डिस्चार्ज, कुरुक्षेत्र में 8974 में से 8599 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
Featured Post
दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। ...

-
अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं। ...
-
कुरुक्षेत्र 11 फरवरी विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कुरुक्षेत्र को नए बाईपास की सौगात देने के लिए राज्य सरकार की तरफ से पूरा फोकस किया ज...