Sunday, May 24, 2020

"yogurt bottle-gourd" अरे वही अपनी "दही लौकी" ,,, !!! :), आइये देखें कैसे बनती हैं

आइये आज हम आप को बनाना सिखाते हैं "दही लौकी

 

 


 

 

लौकी के छिलके उतार कर काट लें और दो तीन चमच तेल में शैलो फ्राई कर लें दस एक मिनट के लिए, अब एक कढ़ाई में तेल लें, जीरा भुने, थोड़ा सा बारीक कटा प्याज और लहसुन और टमाटर डालें और मसाले जैसे हल्दी धनिया और मिर्च पाउडर डालें और भूनें, अब इसमें हिसाब से दही डालें और पांच मिनट तक भूनें, अब इसमें फ्राई लौकी और नमक डालें और बस लगभग एक से दो मिनट तक भूनें ,,, लो जी तैयार दही वाली लौकी ---

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...