Friday, May 22, 2020

वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से सुनवाई / वकील नहीं आए, सुप्रीम कोर्ट के जजों ने फोन लगाया , तो वकील ने कहा कि वे मथुरा में हैं


नई दिल्ली. लॉकडाउन के चलते सुप्रीम कोर्ट में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों का सिलसिला देखने को मिला । गुरुवार को भी ऐसे ही कुछ वाकये सामने आए।


दरअसल, दो मामलों की सुनवाई में वकील उपस्थित नहीं हुए तो जस्टिस संजय किशन कौल ने खुद वकील को फोन लगाया। वकील ने कहा कि वे मथुरा में हैं। उनके पास वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से उपस्थित होने का साधन नहीं है। यह बात उन्होंने केस के एडवोकेट ऑन रिकाॅर्ड को बताई थी।


वकील ने जस्टिस से माफी मांगी


जस्टिस कौल ने कहा कि एडवोकेट ऑन रिकाॅर्ड ने हमें जानकारी नहीं दी है। इसके बाद वकील ने माफी मांगी। जस्टिस कौल ने पूछा कि आप कब उपस्थित हो सकते हैं। वकील ने कहा कि वे लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक मथुरा में ही रहेंगे। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 1 जून तक के लिए टाल दी।


जज बोले- चेहरे की जगह छत का पंखा दिख रहा


एक मामले में सुनवाई के दौरान एक वकील का कैमरा सही दिशा में सेट नहीं था। वकील ने पूछा कि मी लॉर्ड, क्या आप मुझे सुन पा रहे हैं? जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि हम आपको सुन तो पा रहे हैं, मगर आपके चेहरे की जगह घर की छत का चलता हुआ पंखा देख रहे हैं।


इस पर बेंच में शामिल सभी लोग हंस पड़े। जस्टिस कौल ने वकील को कैमरा एडजस्ट करने को कहा। वकील ने प्रयास किया, मगर सफल नहीं हुए।


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...