Friday, May 22, 2020

PIA प्लेन क्रैश के बाद उड़ी पाकिस्तानी एक्ट्रेस की मौत की अफवाह, भडकीं आयजा खान


आयजा खान ने इंस्टाग्राम पर अपने और पति दानिश तैमूर की मौत को लेकर फैल रही अफवाहों पर विराम लगाया.


शुक्रवार दोपहर पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ. दरअसल, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट कराची में क्रैश हो गई. विमान में 98 लोग सवार थे. विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान और उनके पति के निधन की खबरें वायरल होने लगीं.


आयजा ने इंस्टाग्राम पर अपने और पति दानिश तैमूर की मौत को लेकर फैल रही अफवाहों पर विराम लगाया. आयजा ने सभी अफवाहों को गलत बताते हुए लोगों से फेक न्यूज ना फैलाने की अपील की. आयजा ने अपनी पोस्ट में लिखा- प्लीज सेंसिबल बनें. फेक न्यूज को फैलाना बंद करें. अल्लाह हिदायत दें ऐसे लोगों को जो बिना कंफर्मेशन कुछ भी स्टेट्स लिख देते हैं. अल्लाह हम सबको अपने हिफ्जो अमान में रखे और जो लोग इस हादसे में शहीद हुए हैं उनके घरवालों को सब्र दे.बता दें, आयजा खान पाकिस्तान की जानी मानी अदाकारा हैं. वे कई पाकिस्तानी शोज में लीड रोल निभा चुकी हैं. उन्होंने कोई चांद रख, तुम कौन पिया, अधूरी औरत, प्यारे अफजल, यारियां, मेरी जिंदगी है तू, सारी भूल हमारी थी, कही अनकही, मेरे पास तुम हो, थोड़ा सा हक जैसे सीरियल्स में काम किया है.


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...