कुरुक्षेत्र 25 मई जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी से कुरुक्षेत्र न्यू कालोनी में आई महिला का कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आया है। इस 45 वर्षीय महिला का सैम्पल स्वास्थ्य विभाग ने लिया था। इस सैम्पल का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। अहम पहलु यह है कि कुरुक्षेत्र में अबतक कोरोना वायरस की जांच के लिए 4377 सैम्पल लिए जा चुके है इन सैम्पलों में से 4044 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है
सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने सोमवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि न्यू कालोनी कुरुक्षेत्र में एक 45 वर्षीय महिला अपनी बेटी के स्वास्थ्य का पता लेने के लिए 23 मई को दिल्ली जहांगीरपुरी से आई थी। इस महिला के कुरुक्षेत्र आने की जानकारी पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई और स्वास्थ्य विभाग ने बिना किसी देरी के इस महिला का सैम्पल लिया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस महिला को मुलाना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस महिला की चेन में सभी परिजनों के सैम्पल लिए गए है।
उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2354 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और एक व्यक्ति को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 4 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 6 लोगों को आदेश मेडिकल कालेज और 9 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज तथा एक अन्य मरीज को एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 4377 सैम्पलों में 4044 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 315 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 18 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 3 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह तीनों मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 15 एक्टीव केस है।