प्रशासन ने पुख्ता इंतजाम के बीच 15 से ज्यादा बसों में भेजे श्रमिक, स्वास्थ्य विभाग की तरफ से सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच
कुरुक्षेेत्र 16 मई उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार आवेदन करने वाले श्रमिकों को निर्धारित शैडयूल के अनुसार उनके घरों में बसों और स्पेशल श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से भिजवाने का काम किया जा रहा है। सरकार के इस निर्णय के अनुसार शनिवार को 537 श्रमिकों को उतर प्रदेश के शामली और दिल्ली रवाना किया गया है।
उपायुक्त ने शनिवार को बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्ष्ेात्र जिले में 10130 श्रमिकों ने अपने-अपने प्रदेशों में जाने के लिए आनलाईन प्रणाली से आवेदन किया है। इसमें से प्रशासन की तरफ से शुक्रवार को 2354 श्रमिकों को विशेष बसों और श्रमिक ट्रेनों के माध्यम से 6 राज्यों में भेजा जा चुका है। इस कड़ी में शनिवार को भी 449 श्रमिकों को उतर प्रदेश के जिला शामली में 15 बसों के माध्यम से भेजा गया है और इसके अलावा 38 श्रमिकों को दिल्ली भेजा गया है। उन्होंने बताया कि इन श्रमिकों को पुलिस लाईन कुरुक्षेत्र में बुलाया गया था और यहां पर सभी श्रमिकों के स्वास्थ्य की स्केनिंग की गई। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग की तरफ से विशेष टीमों का गठन किया गया है जो नियमित रुप से श्रमिकों के स्वास्थ्य की जांच कर रही है।
उन्होंने कहा कि उतर प्रदेश और दिल्ली रवाना करने से पहले एक-एक श्रमिक के बारे में छानबीन की गई और स्वास्थ्य को चैक करने के उपरांत की बसों में बिठाया गया तथा बसों में भी सोशल डिस्टैंस के नियमों की भी पालना की गई है। इन सभी श्रमिकों को पुख्ता इंतजाम के बीच उतर प्रदेश और दिल्ली के बीच रवाना किया गया। नोडल अधिकारी एवं एसडीएम थानेसर अश्विनी मलिक ने कहा कि अब तक 2891 श्रमिकों को उनके राज्य में भिजवाया जा चुका है और सरकार के आदेशानुसार यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। इस समय कुरुक्षेत्र में रविदास धर्मशाला, अम्बेडकर चौंक पर बनाए गए होम शैल्टर में 49 श्रमिकों को और शाहबाद में बनाए गए होम शेल्टर में 12 श्रमिकों को रखा गया है। इन होम शैल्टर में श्रमिकों के लिए नियमानुसार तमाम सुविधाएं उपलब्ध करवाई जा रही है।