कुरुक्षेत्र 16 मई जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए 2617 सैम्पल लिए जा चुके है। इन सैम्पलों में से 2580 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।
सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शनिवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2349 लोग आए है, इन सभी लोगों पर स्वास्थ्य विभाग की निगरानी में थे, ये सभी 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है। सीएमओ ने कहा कि हरिगढ़ भोरख निवासी महिला पुलिस कर्मी और गांव धनानी की युवती आदेश मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में दाखिल है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 2617 सैम्पलों में 2580 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 32 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इनमें से 2 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह दोनों मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। नोडल अधिकारी एवं डिप्टी सीएमओ डा. सुदेश सहोता ने कहा कि इन सैम्पलों में 2 पाजिटिव सैम्पल कैथल जिले से सम्बन्धित है।