ऐलिवेटिड रेल टैक सिंगल लाईन सिंगल पिल्लर का होगा तैयार, लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाए थे मार्च में टेंडर, 30 महीने में प्रोजैक्ट को पूरा करने का लक्ष्य, करीब 72 करोड़ के निर्माण कार्य भी शीघ्र होंगे शुरु
कुरुक्षेत्र 27 मई विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण ड्रीम प्रोजैक्ट ऐलिवेटिड रेल ट्रैक का टेंडर मार्च में नहीं लग पाया। अब सरकार के आदेशानुसार इस प्रोजैक्ट के टेंडर को जून में लगाया जाएगा। इस टेंडर के बाद कम्पनी को 30 महीने के अंदर प्रोजैक्ट को पूरा करने का लक्ष्य दिया जाएगा। इस प्रोजैक्ट पर 225 करोड़ रुपए की राशि केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से खर्च की जाएगी। अहम पहलू यह है कि ऐलेवेटिड रेल ट्रैक सिंगल पिल्लर और सिंगल लाईन का तैयार होगा।
विधायक सुभाष सुधा ने बुधवार को बातचीत करते हुए कहा कि ऐलेवेटिड रेल ट्रैक के प्रोजैक्ट की सौगात सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र के लोगों को जून माह में दी जाएगी। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते इस प्रोजैक्ट की सभी कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी थी, लेकिन अब इस प्रोजैक्ट को शुरु करने के लिए तेजी से कार्रवाई को शुरु कर दिया है। इस प्रोजैक्ट को लेकर फिर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की गई। इस बातचीत के बाद सरकार की तरफ से जून माह में 225 करोड़ रुपए के टेंडर लगाए जाएंगे। इस प्रोजैक्ट का डिजाईन पहले से ही तैयार कर लिया गया था, अब सिर्फ टेंडर होने के उपरांत काम शुरु किया जाना है। इस काम को पूरा करने का लक्ष्य 30 महीनों का रखा गया है।
उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पिपली से थर्ड गेट तक बन रही सडक़ में ठेकेदार को मैटिरियल प्राप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण इस सडक़ का निर्माण कार्य धीरे-धीरे चल रहा है। इस प्रोजैक्ट पर 57 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी और सिक्स लेन की सडक़ के लिए विशेष प्रयास किए गए है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस प्रोजैक्ट को तेज गति के साथ करने के आदेश दिए है और अधिकारियों और ठेकेदार ने आश्वासन दिया है कि आगामी 20 दिनों में अम्बेडक चौंक से बिरला मंदिर सिविल अस्पताल तक सडक़ का निर्माण कार्य तेज गति के साथ किया जाएगा। इस कम्पनी की तरफ से प्लांट स्थापित करने का काम भी शुरु कर दिया गया है। विधायक ने कहा कि मोहन नगर ओवरब्रिज से रेलवे रोड़ को जोडऩे वाली लैग का निर्माण कार्य भी कोरोना वायरस के कारण बीच में रुक गया, क्योंकि इस साईट पर काम करने वाले श्रमिक लॉकडाउन के कारण अपने घरों में चले गए, अब यह श्रमिक जून माह के प्रथम सप्ताह में काम में जुट जाएंगे, इस प्रोजैक्ट का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और 30 प्रतिशत कार्य आगामी 2 माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रोजैक्ट पर 7 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि खर्च होगी।
उन्होंने कहा कि बारवा नए बाईपास के निर्माण कार्य पर 1 करोड़ 88 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसका निर्माण कार्य 21 जून 2019 को शुरु हुआ था, लेकिन लॉकडाउन का असर इस कार्य पर भी पड़ा है, अब इस कार्य को तेज गति के साथ किया जाएगा ताकि निर्धारित समयावधि में इस कार्य को पूरा किया जा सके। विधायक ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से पांचवां बड़ा प्रोजैक्ट कुरुक्षेत्र से अमीन रोड़ को रेलवे स्टेशन तक चौड़ा करना है, इस कार्य पर 5 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि खर्च की जानी है। इस कार्य पर भी लॉकडाउन का असर पड़ा है। अब इस कार्य को आगामी 10-15 दिनों में शुरु कर दिया जाएगा और 31 जुलाई से पहले इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रकार लॉकडाउन के बाद कुरुक्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगात सरकार की तरफ से दी जाएगी और शहर एक नए लुक में नजर आएगा।