Tuesday, May 19, 2020

कोरोना वायरस महामारी में लोगों की सेवा करने का मिला अवसर:वैशाली, वैशाली सिंह ने वर्ष 2019 में आठवें रैंक के साथ पास की यूपीएससी की परीक्षा, कुरुक्षेत्र में एक साल तक ग्रहण करेंगी प्रशिक्षण


कुरुक्षेेत्र 19 मई हरियाणा कैडर की आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह ने कहा कि कोरोना वायरस महामारी के दौरान लोगों की सेवा करने का अवसर मिला है। इस दौरान लोगों की दु:ख तकलीफों को जानने का प्रयास करेंगी और उन सभी को प्रशासन के समक्ष रखकर दूर करवाने का हर सम्भव प्रयास करेंगी। इस महामारी से कुरुक्षेत्र जिला बचा हुआ है और इस स्थिति को बरकरार रखने के लिए कुरुक्षेत्र के लोगों को लॉकडाउन-4 के आदेशों की पालना करनी चाहिए। इतना ही नहीं घर से बाहर निकलते समय मुंह पर मास्क और सोशल डिस्टैंस की पालना आवश्यक करनी चाहिए।

आईएएस अधिकारी वैशाली सिंह ने मंगलवार को बातचीत करते हुए कहा कि मूल रुप से हरियाणा के ही जिला फरीदाबाद में प्राथमिक शिक्षा ग्रहण की और अपने पिता और भाईयों की प्रेरणा से ही नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली में दाखिला लिया और वर्ष 2017 में कानून की डिग्री हासिल की। इस डिग्री के बाद कानून की प्रैक्टिस का कार्य शुरु किया, लेकिन इसी दौरान जहन में आया कि अगर इतनी ही मेहनत देश सेवा के लिए लगाई जाए तो परिणाम सार्थक आ सकते है। इसके साथ ही उन्होंने यूपीएससी की परीक्षा के लिए वर्ष 2017 से अपनी तैयारी शुरु कर दी। उन्होंने बताया कि दूसरे अटैम्पट में ही वर्ष 2019 में यूपीएससी की परीक्षा में आठवां रैंक हासिल किया और इस रैंक के साथ ही उनका नाम आईएएस की सूचि में शामिल हुआ और हरियाणा कैडर भी अलाट हुआ।

उन्होंने बताया कि कुरुक्ष्ेात्र में 12 मई को अपना प्रशिक्षण शुरु किया और एक साल तक कुरुक्षेत्र में तमाम पदों का कार्य का प्रशिक्षण ग्रहण करेंगी। एक साल के बाद सरकार द्वारा उन्हें हरियाणा में ही पोस्टिंग अलाट की जाएगी। इस प्रदेश में सेवा करने का जो अवसर सरकार की तरफ से दिया जाएगा, उसको बखूबी पूरा करने का काम करेंगी। इस प्रदेश में रहकर जहां लोगों की समस्याओं का वरियता के आधार पर निपटारा करवाने का हमेशा उनका प्रयास रहेगा। इस जिले में उपायुक्त कार्यालय के एमए ब्रांच से अपना प्रशिक्षण शुरु किया है और हरियाणा सरकार ने लोगों को आनलाईन सेवाएं मुहैया करवाई है, उनके बारे में बारीकि से जानकारी हासिल कर रही है। उन्होंने कहा कि उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा के मार्गदर्शन में प्रशिक्षण ग्रहण करने का अवसर मिला है। इस दौरान हर सीट के कार्य को बारीकि से सीखेंगी ताकि आने वाले समय में लोगों की तमाम समस्याओं को सहजता से जानकर समाधान कर सके।

 

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...