Monday, May 25, 2020

ख़स्ता मेथी मट्ठी और चाय का कॉम्बो होता है ज़बरदस्त

लीजिये आज हम आपको बनाना सिखातें हैं ख़स्ता मेथी मट्ठी। यह स्वाद में लाज़वाब और खस्ता भी होती है।


 

लगभग आधा किलो मैदा लें, इसमें दो से तीन चमच सूजी मिलाएं, दो से तीन चमच देसी घी या तेल, हिसाब का नमक, एक चमच अजवाइन, आधा चमच कुटी काली मिर्च, आधा कटोरी कसूरी मेथी और अब इसे गुनगुने पानी से सख्त सा गूंथ लें और लगभग आधा घंटा छोड़ दें, अब इस मैदे के लम्बे रोल बनाएं और एक रोल को चाक़ू से छोटे या मध्यम आकार में कई हिस्सों में काटें और हाथ से हल्का सा दबा के गोल बना दें और तेल में तल लें, लो जी तैयार ख़स्ता मेथी मट्ठी और इसका चाय के साथ लुत्फ़ लें ,,, !!! :)

 

 

 

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...