विधायक ने टिप्परों के जीपीएस सिस्टम को और अधिक सुदृढ और अपटूडेट करने के दिए आदेश,नगरपरिषद कार्यालय में कन्ट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी, खराब टिप्परों को ठीक करवाने के दिए आदेश, घरों से निजी तौर पर कचरा एकत्रित कर अवैध रूप से डम्पिंग करने वालों के होंगे चालान, नगर परिषद ने 3 दिनों में यूजर चार्जिज के एकत्रित किए 2 लाख 19 हजार रुपए, शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नप ने जारी किए हैल्प लाईन नम्बर, कचरा प्रबंधन के लिए ई-टेंड्रिंग से खरीदी जाएगी 5 एकड जमीन,शहर की करीब 160 पार्को को एक महीनें में बनाना है स्वच्छ, शहर के नाले व नालियों की समय रहते सफाई करें नप कर्मी,हुड्डïा की डिवाईडिंग रोड पर लगेंगी सुन्दर-सुन्दर लाईटें

कुरुक्षेत्र 31 मई । विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड और प्रत्येक घर से कचरा एकत्रित करने के लिए टिप्परों के जीपीएस सिस्टम को और अधिक मजबूत और अपटूडेट किया जा रहा है। इन टिप्परों की प्रत्येक मूवमेंट पर जीपीएस प्रणाली से नजर रखी जाएगी। इस जीपीएस प्रणाली का मुख्य कन्ट्रोल रूम नप कार्यालय में मुस्तैदी के साथ काम करेंगा। इससे पहले नगरपरिषद के खराब टिप्परों को दुरूस्त किया जा रहा है, नप के 82 टिप्परों में से 40 टिप्पर खराब थे, लेकिन इनमें से 29 टिप्परों को ठीक करवा लिया गया है और बाकी 1 या 2 दिन में ठीक हो जाएंगे। इस समय 71 टिप्पर घर-घर से कचरा एकत्रित करने का काम कर रहे है।
विधायक सुभाष सुधा रविवार को सेक्टर 7 आवास कार्यालय पर नगरपरिषद के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा व नगरपरिषद की अध्यक्षा उमा सुधा ने सीएसआई रूप रविन्द्र सिंह व एसआई संजय कुमार से घर-घर से कचरा एकत्रित करने की योजना पर चर्चा की और नप के संसाधनों का उचित प्रयोग करने बारें कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। विधायक ने कहा कि एनजीटी और सरकार के आदेशानुसार अब घर-घर से कचरा एकत्रित करने के लिए यूर्जस चार्जिज लिए जाएंगे। इसलिए नप लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए तत्पर रहें ताकि टिप्परों के माध्यम से प्रत्येक घर से कचरा एकत्रित किया जा सके। नप ने इस बार टिप्परों पर चालक के साथ हैल्परों की भी व्यवस्था की है।
उन्होंने कहा कि सभी टिप्परों के जीपीएस सिस्टम को अपटूडेट करके कन्ट्रोल रूम के माध्यम से पूरी निगरानी रखी जाए और जो भी टिप्पर चालक लापरवाही बरते उस पर कार्रवाई की जाए। इस जीपीएस सिस्टम को नप अध्यक्षा के साथ-साथ सभी अधिकारी अपने मोबाइल सिस्टम पर अपलोड किए गए सोफ्टवेयर से जीपीएस प्रणाली को मोनिटर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जीपीएस सिस्टम से प्रत्येक टिप्पर की लोकेशन को सहजता से देखा जा सकेगा, इतना ही नहीं टिप्पर डम्पिंग स्टेशन पर कचरा डाल रहे है या नहीं इस पर भी जीपीएस सिस्टम से नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर 7 और 10 की सडक से नप अधिकारी स्वच्छता अभियान को शुरू करना सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद पूरे शहर को एक विशेष योजना के जरिए स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम करेंगे। नप कर्मी जेसीबी और मशीनों से सडकों के किनारें झाडियों और घास को कटवाना सुनिश्चित करेंगे और मशीनों से सडकों को साफ भी करवाएंगे। नप अध्यक्षा उमा सुधा ने भी अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस व्यवस्था को नियमित रूप से बनाकर रखना होगा और रोजाना उनके द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया जाएगा।
नप ने यूजर चार्जिज के एकत्रित किए 2 लाख 19 हजार रुपए---
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नगर पार्षदों और आम नागरिकों की सुविधानुसार नप हाउस में यूजर चार्जिज ना लगाने का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन एनजीटी और राज्य सरकार के आदेशानुसार पूरे प्रदेश की तर्ज पर सबसे अंत में नगरपरिषद थानेसर को यूजर चार्जिज लगाने पडे। नप ने पिछले 3 दिनों में 2 लाख 19 हजार रुपए की राशि यूजर चार्जिज के रूप में प्राप्त की है, अगर आंकलन किया जाए तो एक घर से प्रतिदिन 1.50 रुपए की राशि बनती है। इस राशि से टिप्परों का खर्च और अन्य व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाएगा।