बॉलीवुड सेलेब्रिटीज़ ने जम्मू-कश्मीर के हंदवाड़ा में शहीद हुए कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, नायक दिनेश, नायक राजेश और जम्मू-कश्मीर पुलिस के विशेष अभियान दल के एसओजी के सब इंस्पेक्टर एस काज़ी पठान को श्रद्धांजलि अर्पित की है। उन्होंने कहा कि उनकी शहादत का देश कर्ज़दार रहेगा।
ऋतिक ने बुधवार को ट्वीट किया, जिसमें उन्होंने लिखा- हंदवाड़ा में 5 बहादुर ज़िंदगी खो गयीं। देश उनके बलिदान का सदा ऋणी रहेगा। हमारे शहीदों के इस साहस को सलाम। सभी के परिवारों के साथ मेरी गहरी संवेदनाएं हैं। प्रार्थनाएं। जय हिंद।
इससे पहले अमिताभ बच्चन ने ट्वीट किया- शहीदों के जाने की ह्रदयविदारक तस्वीरें। हाल ही में हुए हमले की। परिवार, साथी अफ़सर। इतना कुछ समझने के लिए। उनके बलिदान पर हमारा गर्व किसी दूसरी इच्छा से बढ़कर है।
अनुपम खेर ने लिखा था- कर्नल आशुतोष शर्मा, मेजर अनुज सूद, लांस नायक दिनेश सिंह, नायक राजेश सब इंस्पेक्टर काजी ने हंदवाड़ा कश्मीर में स्थानीय लोगों की रक्षा के लिए अपनी जानें गंवा दीं। उम्मीद करता हूं कि उनकी मृत्यु व्यर्थ नहीं जाएगी। इन वीरों को मेरा शत शत नमन। प्रभु उनके परिवार वालों को शक्ति दें।