Sunday, May 31, 2020

अपनी बहन से जुड़ी फेक न्यूज पर भड़के अक्षय कुमार, बोले- अब तो हद हो गई


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग के अलावा बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. अक्षय कुमार कई अहम मुद्दों पर अपनी खुलकर राय रखते हैं. अब अक्षय कुमार ने अपने खिलाफ चल रही एक फेक न्यूज पर जवाब दिया है.


एक न्यूज में दावा किया गया था कि अक्षय कुमार ने अपनी बहन के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था. अब अक्षय ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'ये खबर शुरू से लेकर अंत तक झूठी है. इसमें दावा किया गया था कि मैंने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था. उन्होंने लॉकडाउन में कहीं भी सफर नहीं किया है और उनके पास एक ही बच्चा है. लीगल एक्शन पर विचार कर रहा हूं, झूठी खबरें लगाने की हद हो चुकी है, मनगढ़ंत रिपोर्ट!'



Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...