Tuesday, May 5, 2020

अनुष्का शर्मा की वेब सीरीज 'पाताल लोक' थ्रिलर सस्पेंस से है भरपूर, रिलीज हुआ ट्रेलर


फिल्मों के बाद अनुष्का शर्मा ने डिजिटल प्लेटफॉर्म पर भी कदम रख दिया है। उन्होंने बतौर एक्ट्रेस नहीं बल्कि बतौर प्रोड्यूसर डेब्यू किया है। अनुष्का शर्मा पाताल लोक वेब सीरीज लेकर आई हैं। यह सीरीज सस्पेंस, थ्रिलर और क्राइम से भरपूर है। पाताल लोक का ट्रेलर रिलीज हो गया है।


वेब सीरीज का ट्रेलर 3 मिनट का है। इन मिनटों में दुनिया के तीन लोक स्वर्ग लोग जहां अमीर लोग रहते हैं, दूसरा धरती लोक जहां आम आदमी रहता है और तीसरा पाताल लोक जहां कीड़े रहते हैं ऐसा कहा गया है। ट्रेलर की शुरूआत में इन तीन लोकों के बारे में बताया गया है और कहा गया कई बार ये पाताल लोक के कीड़े धरती लोक तक आ जाते हैं। जिन्हें खत्म करना जरुरी होता है।


ट्रेलर में जयदीप अहलावात एक पुलिस वाले के किरदार में  नजर आए हैं वहीं अभिषेक बनर्जी साइको किलर बने हैं। कहानी में जयदीप इस साइको किलर को पकड़ने में लगे हुए नजर आएंगे। अभिषेक 30 मर्डर कर चुके हैं मगर अभी तक पुलिस के हाथ नहीं लगे हैं। ट्रेलर में पुलिस और किलर के बीच भागदौड़ दिखाई गई है।


सीरीज का टीज़र पहले रिलीज किया जा चुका है। टीजर शेयर करते हुए अनुष्का ने लिखा था- दोहरी है दुनिया, दोहरे हैं लोग, पाताल लोक यहीं है कहीं और मत खोज।


Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...