Sunday, May 31, 2020

पूर्वी लद्दाख में भारत और चीन की सेनाओं के बीच तनाव खत्म होता नहीं दिख रहा है


रविवार को समाचार एजेंसी पीटीआई ने सेना के एक अधिकारी के हवाले से बताया कि 25 दिनों से पूर्वी लद्दाख के विवादित क्षेत्रों में चल रहे विवाद के बीच भारत और चीन की सेनाओं ने सीमा पर भारी हथियारों, हथियारों से लैस गाड़ियों और लड़ाकू वाहनों को लगाना शुरू कर दिया है।
इस क्षेत्र में दोनों सेनाओं द्वारा युद्ध की क्षमता में वृद्धि तब आई है जब दोनों देशों ने सैन्य और राजनयिक स्तरों पर बातचीत के माध्यम से विवाद को हल करने के अपने प्रयासों को जारी रखा है। सूत्रों ने कहा कि चीनी सेना धीरे-धीरे पूर्वी लद्दाख में वास्तविक नियंत्रण रेखा के करीब अपने ठिकानों पर अपने तोपखाने की तोपों, पैदल सेना के लड़ाकू वाहनों और भारी सैन्य उपकरणों के साथ पहुंच रही है।
चीन लगातार कोशिश कर रहा है कि भारत इन क्षेत्रों में निर्माण कार्य पर रोक लगाए जबकि वो खुद यहां तेजी से सड़क निर्माण समेत कई ढ़ांचाओं का निर्माण कर रहा है। हालांकि इस बार भारत ने भी चीन के सामने झुकने से इंकार कर दिया है। भारतीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सैन्य अधिकारियों से साफ़ कर दिया है कि भारत अपने इलाके में हो रहे निर्माण कार्य को जारी रखे।


 


अपनी बहन से जुड़ी फेक न्यूज पर भड़के अक्षय कुमार, बोले- अब तो हद हो गई


बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार ने अपने करियर में कई हिट फिल्मों में काम किया है. अक्षय कुमार अपनी एक्टिंग के अलावा बेबाक अंदाज के लिए भी जाने जाते हैं. अक्षय कुमार कई अहम मुद्दों पर अपनी खुलकर राय रखते हैं. अब अक्षय कुमार ने अपने खिलाफ चल रही एक फेक न्यूज पर जवाब दिया है.


एक न्यूज में दावा किया गया था कि अक्षय कुमार ने अपनी बहन के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था. अब अक्षय ने इस ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा, 'ये खबर शुरू से लेकर अंत तक झूठी है. इसमें दावा किया गया था कि मैंने अपनी बहन और उनके दो बच्चों के लिए चार्टर प्लेन बुक किया था. उन्होंने लॉकडाउन में कहीं भी सफर नहीं किया है और उनके पास एक ही बच्चा है. लीगल एक्शन पर विचार कर रहा हूं, झूठी खबरें लगाने की हद हो चुकी है, मनगढ़ंत रिपोर्ट!'



घर-घर से कचरा एकत्रित करने वाले टिप्पर की मूवमेंट पर रखेंगे जीपीएस सिस्टम से निगरानी-- सुधा

विधायक ने टिप्परों के जीपीएस सिस्टम को और अधिक सुदृढ और अपटूडेट करने के दिए आदेश,नगरपरिषद  कार्यालय में कन्ट्रोल रूम से रखी जाएगी निगरानी, खराब टिप्परों को ठीक करवाने के दिए आदेश, घरों से निजी  तौर पर कचरा एकत्रित कर अवैध रूप से डम्पिंग करने वालों के होंगे चालान, नगर परिषद ने 3 दिनों में यूजर चार्जिज के एकत्रित किए 2 लाख 19 हजार रुपए, शहर को स्वच्छ बनाने के लिए नप ने जारी किए हैल्प लाईन नम्बर, कचरा प्रबंधन के लिए ई-टेंड्रिंग से खरीदी जाएगी 5 एकड जमीन,शहर की करीब 160 पार्को को एक महीनें में बनाना है स्वच्छ, शहर के नाले व नालियों की समय रहते सफाई करें नप कर्मी,हुड्डïा की डिवाईडिंग रोड पर लगेंगी सुन्दर-सुन्दर लाईटें



कुरुक्षेत्र 31 मई विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि शहर के प्रत्येक वार्ड और प्रत्येक घर से कचरा एकत्रित करने के लिए टिप्परों के जीपीएस सिस्टम को और अधिक मजबूत और अपटूडेट किया जा रहा है। इन टिप्परों की प्रत्येक मूवमेंट पर जीपीएस प्रणाली से नजर रखी जाएगी। इस जीपीएस प्रणाली का मुख्य कन्ट्रोल रूम नप कार्यालय में मुस्तैदी के साथ काम करेंगा। इससे पहले नगरपरिषद के खराब टिप्परों को दुरूस्त किया जा रहा है, नप के 82 टिप्परों में से 40 टिप्पर खराब थे, लेकिन इनमें से 29 टिप्परों को ठीक करवा लिया गया है और बाकी 1 या 2 दिन में ठीक हो जाएंगे। इस समय 71 टिप्पर घर-घर से कचरा एकत्रित करने का काम कर रहे है। 

विधायक सुभाष सुधा रविवार को सेक्टर 7 आवास कार्यालय पर नगरपरिषद के अधिकारियों की एक बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इससे पहले विधायक सुभाष सुधा व नगरपरिषद की अध्यक्षा उमा सुधा ने सीएसआई रूप रविन्द्र सिंह व एसआई संजय कुमार से घर-घर से कचरा एकत्रित करने की योजना पर चर्चा की और नप के संसाधनों का उचित प्रयोग करने बारें कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। विधायक ने कहा कि एनजीटी और सरकार के आदेशानुसार अब घर-घर से कचरा एकत्रित करने के लिए यूर्जस चार्जिज लिए जाएंगे। इसलिए नप लोगों को बेहतर सुविधा देने के लिए तत्पर रहें ताकि टिप्परों के माध्यम से प्रत्येक घर से कचरा एकत्रित किया जा सके। नप ने इस बार टिप्परों पर चालक के साथ हैल्परों की भी व्यवस्था की है।

उन्होंने कहा कि सभी टिप्परों के जीपीएस सिस्टम को अपटूडेट करके कन्ट्रोल रूम के माध्यम से पूरी निगरानी रखी जाए और जो भी टिप्पर चालक लापरवाही बरते उस पर कार्रवाई की जाए। इस जीपीएस सिस्टम को नप अध्यक्षा के साथ-साथ सभी अधिकारी अपने मोबाइल सिस्टम पर अपलोड किए गए सोफ्टवेयर से जीपीएस प्रणाली को मोनिटर कर सकेंगे। उन्होंने कहा कि जीपीएस सिस्टम से प्रत्येक टिप्पर की लोकेशन को सहजता से देखा जा सकेगा, इतना ही नहीं टिप्पर डम्पिंग स्टेशन पर कचरा डाल रहे है या नहीं इस पर भी जीपीएस सिस्टम से नजर रखी जाएगी। उन्होंने कहा कि सेक्टर 7 और 10 की सडक से नप अधिकारी स्वच्छता अभियान को शुरू करना सुनिश्चित करेंगे। इसके बाद पूरे शहर को एक विशेष योजना के जरिए स्वच्छ और सुंदर बनाने का काम करेंगे। नप कर्मी जेसीबी और मशीनों से सडकों के किनारें झाडियों और घास को कटवाना सुनिश्चित करेंगे और मशीनों से सडकों को साफ भी करवाएंगे। नप अध्यक्षा उमा सुधा ने भी अधिकारियों को कुछ आवश्यक दिशा-निर्देश देते हुए कहा कि इस व्यवस्था को नियमित रूप से बनाकर रखना होगा और रोजाना उनके द्वारा शहर की सफाई व्यवस्था का निरीक्षण भी किया जाएगा। 

नप ने यूजर चार्जिज के एकत्रित किए 2 लाख 19 हजार रुपए---
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि नगर पार्षदों और आम नागरिकों की सुविधानुसार नप हाउस में यूजर चार्जिज ना लगाने का प्रस्ताव पारित किया था, लेकिन एनजीटी और राज्य सरकार के आदेशानुसार पूरे प्रदेश की तर्ज पर  सबसे अंत में नगरपरिषद थानेसर को यूजर चार्जिज लगाने पडे। नप ने पिछले 3 दिनों में 2 लाख 19 हजार रुपए की राशि यूजर चार्जिज के रूप में प्राप्त की है, अगर आंकलन किया जाए तो एक घर से प्रतिदिन 1.50 रुपए की राशि बनती है। इस राशि से टिप्परों का खर्च और अन्य व्यवस्था को दुरूस्त रखा जाएगा।

कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 4 नए सैम्पल आए पॉजिटिव- सुखबीर

चारों मरीजों की चेन में लिए 21 सैम्पल, 3 पुरूष और एक महिला का सैम्पल पॉजिटिव, कुरुक्षेत्र में 5863 में से 5416 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव



कुरुक्षेत्र 31 मई जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में कोरोना वायरस के 4 नए केस सामने आएं है, जिसमें 1 महिला व 3 पुरूष है। इन नए मरीजों के कारण अब कोरोना वायरस के एक्टीव केसों का आंकडा 18 पर पहुंच गया है।  अहम पहलु यह है कि कुरुक्षेत्र में अबतक कोरोना वायरस की जांच के लिए 5863 सैम्पल लिए जा चुके है इन सैम्पलों में से 5416 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने रविवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र के आजाद नगर से जिस महिला का कोरोना सैम्पल पॉजिटिव आया था और उसके बाद ठीक होने पर छुट्टïी दे दी गई थी। इस महिला के परिवार के 3 सदस्यों के सैम्पल 29 मई को लिए गए थे। जिनमें से 2 पुरूष और एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक पुरूष की आयु लगभग 56 वर्ष है और एक महिला व पुरूष की आयु लगभग 33-33 साल की है। इन तीनों की कडी में 7 नए सैम्पल लिए गए है। इसके अलावा गांव उमरी से एक 33 वर्षीय पुरूष का सैम्पल 29 मई को लिया गया था जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। यह पुरूष दिल्ली से कुरुक्षेत्र में आया था, इस पुरूष की चेन में 14 सैम्पल लिए गए है। 

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2385 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 6 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 30 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 18 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 5863 सैम्पलों में 5416 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 416 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 31 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 13 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 13 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 18 एक्टीव केस है।

Saturday, May 30, 2020

तीस दिन में तीन ग्रहण, ज्योतिष के अनुसार गंभीर हो सकते हैं इसके परिणाम, जानिए क्यों


विज्ञान में ग्रहण को एक खगोलीय घटना माना जाता है लेकिन ज्योतिष के मुताबिक यह लोगों के हित के लिए ठीक नहीं होता है। ग्रहण किसी भी व्यक्ति के लिए फलदायी नहीं होता। इसके परिणाम भी शुभकारी नहीं होते हैं। पांच जून से पांच जुलाई के मध्य तीन ग्रहण लग रहे हैं। दो चंद्र एवं एक सूर्य ग्रहण।


ज्योतिषियों के अनुसार ऐसा संयोग सैकड़ों वर्षों के बाद बन रहा है। 30 दिनों के भीतर तीन ग्रहण होने से विश्व युद्ध, महामारी एवं प्राकृतिक आपदा जैसे दुष्परिणाम देखने को मिल सकते हैं। पांच जून और पांच जुलाई को चंद्र ग्रहण लगेगा। वहीं 21 जून को सूर्य ग्रहण के परिणाम भी ज्योतिष के लिहाज से अच्छा नहीं माना जा रहा है।


 


 5 जून को उपच्छाया चंद्र ग्रहण



पंडित रमेश पराशर ने बताया कि पांच जून की रात 11:15 मिनट से तथा छह जून की रात 2:34 बजे तक चंद्र ग्रहण रहेगा। इसमें शुक्र वक्री और अस्त रहेगा। गुरु व शनि वक्री रहेंगे तो तीन और ग्रह वक्री होंगे। जिसका प्रभाव भारत की अर्थव्यवस्था पर होगा। शेयर बाजार से जुड़े लोग सावधान रहें तथा एहतियात बरतते हुए मार्केट में रकम लगाएं। यह ग्रहण वृश्चिक राशि पर बहुत बुरा प्रभाव डालने वाला है। परिवार वालों के साथ वाद-विवाद का सामना करना पड़ेगा। किसी ख्यातिलब्ध व्यक्ति की रहस्यात्मक मौत भी हो सकती है।


 


21 जून को सूर्य ग्रहण



पंडित रमेश पराशर ने बताया कि 21 जून को एक साथ छह ग्रह वक्री रहेंगे। बुध, बृहस्पति, शुक्र, शनि, राहु व केतु यह छह ग्रह वक्री रहेंगे। छह ग्रहों के वक्री होने से बड़ा संकट उत्पन्न हो सकता है। इस ग्रहण से दुनिया में प्राकृतिक आपदा के साथ ही महामारी आने की प्रबल आशंका है।


 


5 जुलाई को चंद्रग्रहण



पंडित रमेश पराशर ने बताया कि यह बड़ी खगोलीय घटना है। यह बड़े परिवर्तन की सूचक है। मंगल और सूर्य की राशि का परिवर्तन गुरु व धनु राशि में हो रहा है लेकिन वे वक्री रहेंगे। वहीं शुक्र मार्गी होने से प्राकृतिक आपदाओं के आने की आशंका बनी रहेगी। 








UNLOCK1: अनलॉक-1 में जानें क्या खुलेगा क्या नहीं


चार लॉकडाउन के बाद देश एक बार फिर से पटरी पर लौटने की तैयारी करने लगा है। इसी के मद्देनजर गृह मंत्रालय ने शनिवार को अनलॉक-1 को लेकर दिशानिर्देश जारी कर दिए हैं। नए दिशानिर्देशों में में कंटेनमेंट जोन में और सख्ती से लागू करने की बात कही गई है।  


अनलॉक- 1 में जानिए क्या खुला 


  --  8 जून से धार्मिक स्थल, होटल, सैलून, रेस्टोरेंट को शर्तों के साथ खोलने की इजाजत दी गई है। 



   -- मॉल भी चरणबद्ध तरीके से खुलेंगे, इसके लिए एसओपी स्वास्थ्य मंत्रालय जारी करेगा।



  --  अंतरराज्यीय परिवहन पर रोक नहीं होगी, राज्य चाहें तो इस परिवहन को नियंत्रित कर सकता है।



   -- एक राज्य से दूसरे राज्य में जाने के लिए प्रशासन से अनुमति लेने की जरूरत नहीं होगी।



  -  स्कूल-कॉलेज और शैक्षणिक संस्थान खोले जाने पर फैसला सरकार बाद में लेगी।


इन पर फैसला तीसरे चरण में


   --- तीसरे चरण में अंतरराष्ट्रीय उड़ानों, मेट्रो, सिनेमा हॉल, जिम, स्वीमिंग पूल, इंटरटेनमेंट पार्क, बार आदि के खोलने पर फैसला लिया जाएगा।



   -- गृह मंत्रालय स्थिति की समीक्षा के बाद इस संबंध में फैसला लेगा।


 


नए  दिशानिर्देशों के मुताबिक रात का कर्फ्यू जारी रहेगा, जो जरूरी चीजें हैं, उनके लिए कोई कर्फ्यू नहीं रहेगा। रात को 9 बजे से सुबह पांच बजे तक अब नाइट कर्फ्यू रहेगा।


 


 


सार्वजनिक स्थानों पर थूकने और मास्क न पहनने पर लगेगा 500 रुपए जुर्माना-- धीरेन्द्र

जुर्माना अदा ना करने पर किया जाएगा अरेस्ट, सम्बन्धित अधिकारी अपने-अपने क्षेत्र में करवाएंगे आदेशों की पालना



कुरुक्षेत्र 30 मई जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि कोरोना महामारी के खतरे को देखते हुए केन्द्र सरकार द्वारा 18 मई से 31 मई 2020 तक लॉकडाउन को बढ़ाने के निर्देश जारी किए गए है। कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए आमजन को इन आदेशों की पालना करना बहुत जरुरी है।

उपायुक्त ने शनिवार को जारी आदेशों में कहा कि केन्द्र सरकार द्वारा अपने निर्देशों में स्पष्टï किया है कि आमजन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए जनहित में सभी को सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थल पर जाते समय अपने चेहरे पर फेस कवर, मास्क, सर्जिकल मास्क, घर में बना हुआ मास्क या फिर साफ कपड़े से अपना चेहरा ढक़ना जरुरी है। इसके साथ-साथ सार्वजिनक व कार्यस्थल पर थूकने पर भी पूर्णत: प्रतिबंध रहेगा। अगर कोई भी व्यक्ति इन आदेशों की उल्लघंना करते पकड़ा गया तो, उसको हर बार आदेशों की उल्लघंना करने पर 500 रुपए जुर्माना लगाया जाएगा, अगर जुर्माना नहीं भरा गया तो आदेशों की उल्लघंना करने पर आईपीसी की धारा 188 के अंतर्गत गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

उन्होंने आमजन से अपील करते हुए कहा कि जरुरी कार्य के लिए घर से बाहर जाते समय अपने चेहरे को मास्क, कपड़े, फेस कवर आदि से जरुर ढकें और सार्वजनिक स्थानों व कार्यस्थलों पर ना थूके ताकि कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सके। उन्होंने कहा कि सभी बीडीपीओ, तहसीलदार, नायब तहसीलदार, नगर परिषद व नगर पालिका के कार्यकारी अधिकारी, स्टेशन हाउस मास्टर, मेडिकल अधिकारी, सिविल अस्पताल, सीएचसी, पीएचसी अधिकारी अपने-अपने सम्बन्धित क्षेत्रों में इन आदेशों की पालना करवाना सुनिश्चित करेंगे।

 

पिपली चिडिय़ाघर में फिर सुनाई दी शेरनी साक्षी के दो नन्हें शावकों की गूंज

साक्षी पहली बार अपने बच्चों को पिला रही दूध, साक्षी ने 17 मई को दिया 3 शावकों को जन्म, एक शावक की कमजोरी के कारण 48 घंटों में हुई मौत, चौथी बार मां बनी साक्षी, चिकित्सकों की सलाह से साक्षी को दिया जा रहा है खाना, शेर गीत को भी रखा जा रहा है शावकों से दूर



कुरुक्षेत्र 30 मई पिपली चिडिय़ाघर में एक बार फिर शेरनी साक्षी के दो नन्हें शावकों की गंूज सुनाई दे रही है। इस चिडिय़ाघर में साक्षी ने 17 मई को 3 शावकों को जन्म दिया है। इन शावकों में एक शावक की कमजोरी के कारण 48 घंटे के अंदर ही मौत हो गई थी, इस मृतक शावक को साक्षी ने स्वयं अपने दोनों शावकों से अलग कर दिया था ताकि दूसरे बच्चे संक्रमण से बचे रहे। इस बार साक्षी स्वयं अपने बच्चों को दूध पिलाकर पालन पोषण कर रही है। इन दोनों बच्चों और मां की देखभाल पर चिडिय़ाघर के अधिकारी सीसीटीवी कैमरे से ही निगरानी कर रहे है। अहम पहलू यह है कि साक्षी को चिकित्सक डा. अशोक खासा की सलाह के अनुसार खाना दिया जा रहा है। इतना ही नहीं शेर गीत को भी अलग रखा जा रहा है ताकि साक्षी अपने बच्चों की देखभाल ठीक ढंग से कर सके।

कोरोना वायरस लॉकडाउन के कारण पिपली चिडिय़ाघर को मार्च माह से आमजन के लिए बंद कर दिया गया था, इस लॉकडाउन के बीच पिपली चिडिय़ाघर में 17 मई को अधिकारियों को एक खुशी की खबर साक्षी ने दी। इस दिन साक्षी ने 3 शावकों को जन्म दिया। इन शावकों को पिपली चिडिय़ाघर के अधिकारी सीसीटीवी कैमरों की मदद से देख रहे है। इस कैमरे के जरिए ही चिडिय़ाघर के अधिकारियों ने देखा की साक्षी ने 48 घंटे बाद  मृतक शावक को दूसरे शावकों से अलग कर दिया है। पिपली चिडिय़ाघर के निरीक्षक तेजबीर सिंह ने आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि साक्षी ने 3 बच्चों को जन्म दिया था, जिनमें से दो बच्चों की देखभाल स्वयं साक्षी कर रही है और उनको दूध भी पिला रही है। इस समय अधिकारी और कर्मचारी केवल सीसीटीवी कैमरे की नजर से ही साक्षी और उनके दोनों बच्चों पर नजर रखे हुए है। साक्षी को चिकित्सक डा. अशोक खासा की सलाह के अनुसार भोजना दिया जा रहा है।

उन्होंने बताया कि साक्षी ने 7 जून 2018 को 5 शावकों को जन्म दिया था, जिनमें से दो की मौत 24 घंटे बाद हो गई थी और 3 शावकों सुधा, गीता और अर्जुन को अमरिका से दूध मंगाकर पाला गया, अब यह तीनों शावक रोहतक चिडिय़ाघर में है। हालांकि साक्षी चौथी बार मां बनी है, इससे पहले 5 मई 2017 को साक्षी ने 3 शावकों और 2 दिसम्बर 2016 को साक्षी ने दो शावकों को जन्म दिया था, लेकिन यह शावक बच नहीं पाए थे। उन्होंने बताया कि साक्षी व गीत को 2015 में गुजरात के जूनागढ़ से लेकर आए थे। उन्होंने बताया कि साक्षी अपने दोनों बच्चों के साथ 24 घंटे रह रही है और यहां पर किसी को भी जाने की इजाजत नहीं है और तीनों 24 घंटे सीसीटीवी कैमरे से नजर रखी जा रही है। इन शावकों के जन्म से पिपली चिडिय़ाघर के सभी अधिकारी और कर्मचारी काफी खुश है। इसकी रिपोर्ट नियमित रुप से मुख्यालय को दी जा रही है।

कुरुक्षेत्र में 5744 में से 5285 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव- सुखबीर


कुरुक्षेत्र 30 मई जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में अबतक कोरोना वायरस की जांच के लिए 5744 सैम्पल लिए जा चुके है इन सैम्पलों में से 5285 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शनिवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2377 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 6 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 22 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 14 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 5744 सैम्पलों में 5285 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 432 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 27 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 13 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 13 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 14 एक्टिव केस है।

 

 

Friday, May 29, 2020

देश का अंग्रेजी नाम 'इंडिया' से 'भारत' करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में दो जून को सुनवाई


देश का अंग्रेजी नाम इंडिया (India) से बदलकर भारत (Bharat) करने का निर्देश देने की मांग करने वाली एक याचिका को सुप्रीम कोर्ट ने सुनवाई के लिए सूचीबद्ध किया है। सुप्रीम कोर्ट इस मामले में दो जून को सुनवाई करेगी। यह याचिका नमह नामक याचिकाकर्ता ने दाखिल की है। 


पहले इस याचिका पर सुनवाई शुक्रवार यानी आज के लिए नियत हुई थी, लेकिन मुख्य न्यायाधीश एसए बोबडे की अनुपस्थिति के कारण इसे आगे बढ़ा दिया गया। अब इस याचिका को दो जून को मुख्य न्यायाधीश की अध्यक्षता वाली पीठ के सामने दो जून को पेश किया जाएगा। 
याचिका में दावा किया गया है कि ‘भारत’ या ‘हिंदुस्तान’ शब्द हमारी राष्ट्रीयता के प्रति गौरव का भाव पैदा करते हैं। याचिका में सरकार को संविधान के अनुच्छेद 1 में संशोधन के लिए उचित कदम उठाते हुए ‘इंडिया’ शब्द को हटाकर, देश को ‘भारत’ या ‘हिंदुस्तान’ कहने का निर्देश देने का अनुरोध किया गया है । यह अनुच्छेद इस गणराज्य के नाम से संबंधित है।
यह याचिका दिल्ली के एक निवासी ने दायर की है और दावा किया है कि यह संशोधन इस देश के नागरिकों की औपनिवेशिक अतीत से मुक्ति सुनिश्चित करेगा। याचिका में 1948 में संविधान सभा में संविधान के तत्कालीन मसौदे के अनुच्छेद 1 पर हुई चर्चा का हवाला दिया गया है और कहा गया है कि उस समय देश का नाम ‘भारत’ या ‘हिंदुस्तान’ रखने की पुरजोर हिमायत की गई थी।


 


मशहूर ज्योतिषी बेजन दारूवाला का निधन, कोरोना संक्रमण के बाद अस्पताल में थे भर्ती


 


मशहूर ज्योतिषी बेजन दारूवाला का शुक्रवार को निधन हो गया। 90 वर्षीय दारूवाला को कोरोना वायरस से संक्रमण के बाद अस्पताल में भर्ती कराया गया था। अहमदाबाद नगर निगम ने 22 मई को उनके कोरोना संक्रमित होने की पुष्टि की थी।


हालांकि मीडिया से बातचीत में उनके बेटे ने कोरोना संक्रमण के चलते दारूवाला के निधन से इनकार किया है।बेजन दारूवाला के बेटे नास्तुर दारूवाला ने कहा कि निमोनिया और ऑक्सीजन की कमी के कारण उनकी मौत हुई है।


ज्योतिष के क्षेत्र में मिले थे कई अवॉर्ड



बेजन दारूवाला भारत ही नहीं पूरी दुनिया में अपनी भविष्यवाणियों और ज्योतिष विद्या के लिए मशहूर थे। दारुवाला भगवान गणेश के भक्त थे और एक निजी ऐस्ट्रोलॉजी वेबसाइट भी चलाते थे। ज्योतिष के क्षेत्र में उन्हें कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय पुरस्कार भी मिले थे।


सोनम वांगचुक का देशवासियों से अपील, कहा- चीनी सामान का करें बहिष्कार


प्रतिष्ठित मैगसेसे अवार्ड विजेता सोनम वांगचुक ने सोशल मीडिया के जरिए चीन में बने सामान का बहिष्कार करने की अपील देश के लोगों से की है। उन्होंने यूट्यूब पर पोस्ट किए गए वीडियो के शुरुआत में अपना परिचय देते हुए चीन और भारत के बीच अभी जो टकराव और तनाव की स्थिति जो बनी है, उसके बारे में बता रहे हैं। 


उन्होंने कहा कि मैं लद्दाख में हूं और आप देख रहे हैं सिंधु नदी को बहते हुए देख रहे हैं यहां, और वो जो पहाड़ियां हैं। उनके पीछे नुब्रा और चांगतांग के वो इलाके हैं, जहां पर यह तनाव बढ़ता जा रहा है। हजारों सैनिक वहां ले जाए जा चुके हैं। सुनने में आया है कि चीनी वायु सेना के जहाज भी वहां तैनात किए गए हैं और एक घंटे पहले भारतीय वायु सेना के जहाज भी मेरे ऊपर मंडरा रहे थे।
उन्होंने आगे कहा, सामान्यता जब सीमा पर तनाव होता है तो हम आप जैसे नागरिक यह सोचकर सो जाते हैं रात को कि सैनिक इसका जवाब दे देंगे। मगर मैं आज आप लोगों को यह जरूरी बात बताना चाहता हूं कि इस बार सिर्फ सैनिक जवाब नहीं, दो तरफा जवाब हो और उसमें नागरिक जवाब भी हो। 


 आपने देखा होगा कि यह सिर्फ भारत के साथ नहीं हो रहा है, बल्कि पिछले कई हफ्तों से चीन यह दक्षिणी चीन सागर में वियतनाम, ताइवान और अब हांगकांग के साथ भी छेड़खानी कर रहा है, और मेरा यह विश्लेषण है कि वो यह सब किसी देश के साथ दुश्मनी से ज्यादा अपने अन्दर की समस्याओं को सुलझाने के लिए कर रहा है।


आज चीन को सबसे बड़ा डर है तो अपनी जनता से डर है, उनकी 140 करोड़ की आबादी जो कि एक बंधुआ मजदूर की तरह बिना मानवाधिकारों के चीनी तानाशाह सरकार के लिए काम करते हैं, और उसे धनी बनाते हैं, जब वो नाराज हो जाए तो फिर एक क्रांति की सी परिस्थिति बन पड़ती है और इससे चीन बहुत डरता है।


आज कोरोना के प्रकोप के बाद चीन में फैक्ट्रियां बंद हैं, एक्सपोर्ट्स बंद हैं और बेरोजगारी 20 प्रतिशत तक बढ़ चुकी है, लोग बहुत नाराज हैं, क्रांति हो सकती है, तख्तापलट हो सकता है। इसीलिए चीन अपने पड़ोसियों से दुश्मनी करके अपनी जनता को अपने साथ जोड़ने में लगा हुआ है और यह पहली बार नहीं कर रहा है।


चीन के लिए अपनी जीडीपी और जो खुशहाली है, उसे बढ़ाते रहना बहुत ही जरूरी है, और जिस दिन जीडीपी घट जाये वहां की जनता क्रांति के लिए तैयार है, मैं तो कहता हूँ कि इस बार भारत की बुलेट पॉवर से भी वॉलेट पॉवर काम आएगी, जो नागरिक पैसा खर्च करते हैं चीन के सामान को खरीदने में।


जरा सोचिए हम आप भारतीय उद्योग को मार कर चीन से मूर्तियों से कपड़ों तक हर साल पांच लाख करोड़ के सामान खरीदते हैं और फिर ये पैसा आगे जाकर हमारे सीमा पर हथियार और बन्दूक बनकर हमारे सैनिकों के मौत का कारण बन सकते हैं, तो इसलिए अगर हमारे देश के 130 करोड़ लोग और तीन करोड़ भारतीय जो बाहर के देशों में हैं, सब मिलकर भारत में और बल्कि दुनिया भर में एक बायकाट मेड इन चाइना मूवमेंट या अभियान शुरू करते हैं तो आज दुनिया भर में चीन के प्रति रोष है।


हो सकता है कि सारी दुनिया साथ आए और इतने बड़े स्तर पर चीनी व्यापार का बायकॉट हो, कि चीन को जिसका सबसे बड़ा डर था वही हो, यानी कि उसकी अर्थव्यवस्था डगमगाए और उसकी जनता रोष में आये, विरोध और तख्तापलट और अगर हम ऐसा नहीं करते हैं तो कितनी बदनसीबी की बात होगी भारत के लिए, जरा सोचिए, एक तरफ हमारी सेना सीमा पर जंग लड़ रही होगी, और दूसरी तरफ हम आप चीनी सामान मोबाइल से लेकर कंप्यूटर, कपड़ों से लेकर खिलौनों तक, को खरीद कर उनकी सेना को पैसा भेज रहे होंगे, चीन की सेना को। इसके अलावा उन्होंने और कई सारी बातें कहीं।


अगर नहीं चाहते चेहरे पर झुर्रियां , तो जरूर खाएं ये चीज

करेले में एंटीऑक्सीडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं।  इसकी वजह से यह ब्लड प्यूरीफायर  का काम भी करता हैं। करेले को कईं तरीके से बना कर खाया जा सकता हैं। मसालेदार भरवां करेलों के स्वाद से तो आप सभी वाकिफ होंगे लेकिन आज हम एक अलग तरह के खट्टे-मीठे करेले की रेसिपी लाए हैं, जिसे बच्चे भी शौक से खाएंगे.

 


 

करेले को अच्छी तरह से धो कर ऊपरी सतह हलकी हलकी छील लें और एक बर्तन में इक्कठी कर लें, अब करेले को बीच से एक चीरा लगा कर अंदर के बीज निकाल दें और बाकी हिस्सा भी उसी बर्तन में डालें, बीज अगर नरम हैं तो वो भी उसी बर्तन में डालें और अगर कड़क हैं तो निकाल कर फेंक दें, अब करेलों पर हल्का नमक लगा कर दो चार घंटे रख दें, अब इन करेलों को दो तीन चमच तेल में सात आठ मिनट शैलो फ्राई कर लें, अब दूसरी कढ़ाई में तेल लें, प्याज लहसुन हरी मिर्च करी पत्ता इत्यादि भून लें, अब करेले का बाहरी छिलका और अंदरूनी हिस्सा जो अलग रखा था और बाकी मसाले जैसे नमक मिर्च हल्दी इत्यादि इसमें डाल कर दो चार मिनट और पका लें, अब इसमें थोड़ा सा बेसन, इमली का पल्प और थोड़ा गुड़ डालें और भून लें, अब इस मसाले को करेलों में भर दें और धागे से बाँध दें और हलके से याने दो चमच तेल में शैलो फ्राई कर लें पांच सात मिनट के लिए, लो जी स्वादिष्ट खट्टे मीठे करेले तैयार, अगर खट्टा मीठा नहीं बनाना है तो इमली का पल्प और गुड़ ना डालें।

 

कुरुक्षेत्र के 13 कोरोना मरीज ठीक होकर जा चुके है अपने घर- सुखबीर, कुरुक्षेत्र में 1 महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुरुक्षेत्र में 1 महिला की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, कुरुक्षेत्र में 5463 में से 5175 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव


कुरुक्षेत्र 29 मई जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में अब तक कोरोना वायरस के 27 पाजिटिव केस सामने आ चुके है, इनमें से 13 मरीज ठीक होकर अपने-अपने घर जा चुके है, इस जिले में अब कोरोना वायरस के 14 एक्टिव केस है, इस जिले में मरीज बहुत तेजी के साथ रिकवर हो रहे है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र जिले से एक महिला का सैम्पल कोरोना पॉजिटिव आया है। अहम पहलु यह है कि कुरुक्षेत्र में अबतक कोरोना वायरस की जांच के लिए 5463 सैम्पल लिए जा चुके है इन सैम्पलों में से 5175 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शुक्रवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि अजराना खुर्द के 27 व 25 वर्षीय युवकों की रिपोर्ट नेगटिव आई है। इन मरीजों को ठीक होने पर आदेश मेडिकल कालेज व अस्पताल से छुट्टïी दे दी गई है। इसके साथ ही गांव घरौला, गांव बकाली और लाडवा के वार्ड 9 सैनी मौहल्ला व वार्ड नम्बर 11 के कोरोना पॉजिटिव मरीज भी ठीक हो गए है। इन चारों को मुलाना मेडिकल कालेज व अस्पताल से छुट्टïी दे दी गई है, इस प्रकार कुरुक्षेत्र से एक ही दिन में 6 मरीजों को रिकवर होने पर छुट्टïी दे दी गई है। इस समय 14 एक्टिव केस मुलाना मेडिकल कालेज में उपचाराधीन है। सीएमओ ने कहा कि खेड़ी मारकंडा में उतर प्रदेश से एक परिवार के कुछ लोग 26 मई को पहुंचे थे, इन सभी का 27 मई को सैम्पल लिया गया और एक 22 वर्षीय महिला की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। इस महिला की चैन में 16 सैम्पल लिए गए है। इतना ही नहीं शुक्रवार को 435 सैम्पलों की रिपोर्ट एक साथ पहुंची है, इनमें से 434 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आई है।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2376 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 5 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 22 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 14 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 5463 सैम्पलों में 5175 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 261 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 27 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 13 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सभी 13 मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 14 एक्टीव केस है।

Thursday, May 28, 2020

कच्ची केरी का खट्टा-मीठा अचार बनाने कि फुल रेसिपी

गर्मी के मौसम में कच्ची केरी की तो जैसे बहार सी आ जाती हैं और कच्ची केरी(Raw Mango)  से बनी हुई खट्टी मीठी रेसीपीज ((khatti meethi recipes) पूरे भारत में बहुत ज्यादा पसंद की जाती हैं गुजरात में तो कच्ची केरी को कद्दूकस कर के आम का छुन्दा (Mango Chhunda) बनाते हैं


 





 

चूंकि अभी बाज़ार में अचार वाले आम नहीं आये हैं लेकिन कच्ची केरी उपलब्ध है तो हम आपको सिखातें इसका खट्टा-मीठा अचार बनाने कि फुल रेसिपी

 

कच्ची केरी के छिलके उतार कर काट लें गुठली निकाल कर, अब इनमें नमक और हल्दी मिलाकर एक दिन के लिए धूप में सूखा दें, अब ये पानी छोड़ देंगी, उसके बाद इनका पानी अलग करके इसे एक दिन और धूप में सूखा लें, अब एक कढ़ाई में मात्र दो चमच सरसों का तेल लें और कच्ची केरी को पांच सात मिनट पका लें खड़े मसालों के साथ जिसमें मेथी दाना, कलौंजी, सौंफ, राई, चार पांच सूखी लाल मिर्च और पीसी हुई मिर्च हल्दी और नमक और चीनी के साथ, अब इस सारे मिश्रण को पांच से सात दिनों के लिए धूप में रख दें, और उसके बाद चटखारे ले कर खाएं।

 

मात्रा :

पांच सौ ग्राम कच्ची केरी और दो ढाई सौ ग्राम चीनी और बाकी मसाले अपने हिसाब से

 

नोट : ये अचार वाले आम नहीं है, बल्कि केरी हैं जिनका पन्ना बनाते हैं, अगर अचार वाले आम हों तो छिलका ना उतारे

भारत-चीन के बीच तनातनी : आखिर, क्या है विवाद दोनों देशों के बीच ?


नई दिल्‍ली---  भारत और चीन के बीच तीन साल बाद रिश्‍ते फिर से तनावपूर्ण हो गए हैं। कुछ लोग कह रहे हैं कि साल 1962 में जब दोनों देशों के बीच जंग हुई थी तो उसके बाद से पहला मौका है जब चीन से सटे बॉर्डर पर हालात इतने तनावपूर्ण बने हैं। वहीं, कुछ लोगों का मानना है कि साल 1999 में हुई कारगिल की जंग के बाद भारत को किसी देश से सटी सीमा पर इतने जटिल हालातों का सामना करना पड़ रहा है। कोरोना वायरस महामारी के बीच ही चीन ने एक बार फिर सीमा पर स्थितियों को बेकाबू कर दिया है।जून 2017 भारत और चीन के बीच डोकलाम में हालात असामान्‍य हुए थे मगर इस बार लद्दाख में स्थितियां जटिल हो गई हैं। भारत और चीन के बीच 3500 किलोमीटर लंबी लाइन ऑफ एक्‍चुअल कंट्रोल यानी एलएसी है। इसके एक छोर पर कश्‍मीर तो एक छोर पर म्‍यांमार आता है। पिछले दो हफ्तों से सिक्किम और लद्दाख में सब-कुछ ठीक नहीं है। इस बार तनाव का केंद्र बिंदु है गलवान घाटी।

कहा जा रहा है कि चीनी सेना गलवान घाटी तक आ गई है। भारत की तरफ से बॉर्डर इंफ्रास्‍ट्रक्चर को मजबूत किया जा रहा है।पिछले वर्ष बॉर्डर रोड ऑर्गनाइजेशन (बीआरओ) ने डारबुक-श्‍योक-डीबीओ यानी दौलत बेग ओल्‍डी में एक सड़क का निर्माण शुरू किया था। यह हिस्‍सा भारत की सीमा में पड़ता है। जिस जगह पर सड़क निर्माण हो रहा है वह भारतीय सीमा के 10 किलोमीटर के अंदर है और तकनीकी तौर पर भारत की सीमा है। लेकिन चीन इस बात को मानने पर राजी नहीं है। यह सड़क खासतौर पर गलवान नदी से होकर गुजरती है। सड़क को एलएसी से जोड़ने के मकसद से भारत इस सड़क का निर्माण करा रहा है। चीन को इस बात पर ही आपत्ति है।भारत अपने हिस्‍से में एलएसी पर आधारभूत ढांचे को मजबूत कर रहा है। इस सड़क निर्माण का मकसद सेना को निर्जन इलाकों में जल्‍द से जल्‍द भेजना है। समय की बचत के अलावा सड़क निर्माण के बाद इंडियन आर्मी को चीन की आक्रामकता के बारे में भी खबर मिलती रहेगी।


यही वजह है कि पिछले दो हफ्तों से चीन का पारा हाई है। हैरानी की बात है कि चीन ने अपने स्‍तर पर सीमा पर निर्माण कार्य जारी रखा है। लेकिन जैसे ही भारत अपनी तरफ निर्माण कार्य शुरू करता है, उसका चेहरा तमतमा जाता है।गलवान घाटी सन् 1962 में हुए भारत-चीन युद्ध में एक बड़ा बिंदु था। एक रिपोर्ट के मुताबिक चीन ने इस घाटी पर तीन बार अपना दावा बदला है। मगर ग्‍लोबल टाइम्‍स के एक आर्टिकल के मुताबिक अब चीन पूरी गलवान घाटी पर अपना दावा जता रहा है। चीन ने लद्दाख में करीब 5,000 सैनिकों को रवाना कर दिया है। भारत ने भी तय किया है कि वह लद्दाख में सैनिकों की संख्‍या, क्षमताओं और संसाधनों में इजाफा करेगा। इस बीच विदेश मंत्रालय ने 22 मई को साफ कर दिया है कि सेना की जो भी गतिविधियां लद्दाख और सिक्किम में एलएसी पर हो रही हैं, वह भारतीय सीमा में हैं।

सांसद नायब सैनी ने मिर्जापुर स्थित खादी आश्रम का किया निरीक्षण, खादी आश्रम में काम कर रहे कारीगरों से की बातचीत


कुरुक्षेत्र 28 मई कुरुक्षेत्र लोकसभा क्षेत्र के सांसद नायब सिंह सैनी ने कहा कि भारत सरकार की स्वदेशी योजना के तहत खादी के जरिये ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था को सुधारने के लिए कदम भी बढ़ाया गया है। कोरोना माहमारी के दौर में खादी स्वेदशी उत्पाद बनाकर आत्मनिर्भर भारत अभियान में अपना अहम योगदान दे रही है।

सांसद नायब सिंह सैनी वीरवार को गांव मिर्जापुर स्थित खादी ग्रामोद्योग मंडल आश्रम का निरीक्षण कर रहे थे। इससे पहले सांसद नायब सिंह सैनी व भाजपा जिलाध्यक्ष धर्मवीर मिर्जापुर ने स्वदेशी अपनाओं अभियान के तहत खादी आश्रम में बन रहे उत्पादों का निरीक्षण किया और वहां पर काम कर रहे कारीगरों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि कोरोना की लड़ाई में खादी भी अहम भूमिका निभा रही है। अखिल भारतीय खादी और ग्रामोद्योग आयोग के चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना के निर्देशानुसार जिला स्तर पर प्रशासन को मास्क दिए जा रहे हैं तो ग्रामीण क्षेत्रों में सेनिटाइजर व लोगों को खाद्य सामग्री मुहैया करवाई जा रही है।

उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार के फैसले से आजादी के बाद पहली बार घरों तक पहुंचने से खादी की ब्राडिंग हो रही है। इस केंद्र के साथ दो से तीन हजार बुनकर व कारीगर जुड़े हुए हैं, जो सभी ग्रामीण क्षेत्रों से संबंध रखते हैं। सरकार की पहले से ग्रामीण क्षेत्रों की अर्थव्यवस्था में नया सुधार होगा। खादी आश्रम में तैयार मानक के अनुसार पूरी गुणवत्ता युक्त व स्वदेशी हैं। उन्होंने कहा कि खादी ग्रामोद्योग संस्था भारत सरकार की स्वदेशी अपनाओं अभियान में अपना अहम योगदान दे रही है और लोगों को स्वदेशी तकनीक से तैयार विभिन्न खादी प्रोडक्टस उपलब्ध करवा रही है। इस मौके पर खादी ग्रामोद्योग मंडल से सतपाल आदि मौजूद थे।

कुरुक्षेत्र में 4 लोगों की रिपोर्ट आई पॉजिटिव, चारों को दाखिल करवाया मुलाना मेडिकल कालेज में, कुरुक्षेत्र में 5280 में से 4741 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव

दो महिला सहित 4 लोगों के सैम्पल नेगटिव आने पर आदेश मेडिकल से किया डिस्चार्ज : सुखबीर



कुरुक्षेत्र 28 मई जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के मरीज जल्दी से ठीक हो रहे है। इस वायरस से संक्रमित 1 महिला सहित 4 लोगों की रिपोर्ट नेगटिव आने पर आदेश मेडिकल कालेज एवं अस्पताल से छुट्टïी दे दी गई है। अब इन लोगों को स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार घर पर ही क्वांरटाईन किया गया है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र जिले से कोरोना पॉजिटिव के 4 नए केस भी सामने आए है, इन चारों मरीजों को मुलाना मेडिकल कालेज और अस्पताल में दाखिल किया गया गया है। अहम पहलु यह है कि कुरुक्षेत्र में अबतक कोरोना वायरस की जांच के लिए 5280 सैम्पल लिए जा चुके है इन सैम्पलों में से 4741 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है 

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने वीरवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कोरोना वायरस से संक्रमित लक्ष्मण कालोनी वासी महिला व युवक की रिपोर्ट नेगटिव आई है और आजाद नगर निवासी महिला तथा सैक्टर 3 निवासी युवक की भी रिपोर्ट नेगटिव आई है। इन चारों मरीजों को ठीक होने पर आदेश मेडिकल कालेज एवं अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब इन चारों लोगों को स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार होम क्वांरटाईन में ही रहना होगा। उन्होंने बताया कि कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 4 नए मामले भी सामने आए है। इनमें 48 वर्षीय व्यक्ति सैक्टर 30 में रहता है और दिल्ली से आने के बाद स्वास्थ्य विभाग ने 26 मई को इस युवक का सैम्पल लिया है, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस व्यक्ति की चैन में 6 सैम्पल लिए गए है।

सीएमओ ने कहा कि दूसरा व्यक्ति स्वास्थ्य विभाग का बहुउदेश्यीय कर्मचारी है, यह 30 वर्षीय युवक एक धर्मशाला में रहता है और इस मरीज की हिस्ट्री अढोनी की महिला मरीज से जोडक़र देखी जा रही है, इसकी डयूटी उसी क्षेत्र में ही थी, इस मरीज की कड़ी में 24 सैम्पल लिए गए है। तीसरा 27 वर्षीय युवक गांव अढोनी से है, यह युवक चेन्नई से कुछ दिन पहले आया है और इसका सैम्पल 26 मई को लिया गया था, जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस युवक की चैन में 7 सैम्पल लिए गए है। इसके अलावा झांसा से 37 वर्षीय युवक का सैम्पल भी 26 मई को लिया गया था, यह व्यक्ति राजस्थान के भीड़वाड़ा क्षेत्र से आया है और आईसक्रीम की रेहड़ी का काम करता है। इस व्यक्ति का सैम्पल पाजिटिव आने पर इसकी चैन से 5 सैम्पल लिए गए है। इन सभी को मुलाना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में दाखिल करवाया गया है।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2375 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 4 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 22 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 2 लोगों को आदेश मेडिकल कालेज और 17 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 5280 सैम्पलों में 4741 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 513 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 26 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 7 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह सातों मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 19 एक्टीव केस है।

Wednesday, May 27, 2020

राजस्थान और हरियाणा का गर्मियों का एक श्रेष्ठ पेय -- "राबड़ी"







 

"राबड़ी" आमतौर पर राजस्थान और हरियाणा में बनाया जाता है, अन्य प्रदेशों में इससे मिलता जुलता पेय शायद सत्तू (चने और जौ के आटे से) के नाम से जाना जाता है।

 


 

 

,

बाजरे का आटा (चाहें तो आधा बाजरे का और आधा जौ का आटा भी ले सकते हैं)  (उदहारण के तौर पर मान लो सौ ग्राम) लगभग इतने ही दही या लस्सी में मिला कर सात आठ घंटे धूप में रख दें, अब दो बड़े गिलास लगभग 500 से 700 ml पानी में थोड़ा नमक डाल कर उबाल लें और ये मिश्रण उसमें मिला कर दो तीन उफान आने तक उबालते रहें , अब इसे पांच सात घंटे ठंडा होने के लिए रख दें, अब राबड़ी बनाने के लिए गिलास में एक हिस्सा इस मिश्रण का तीन हिस्से ठण्डी ठण्डी लस्सी के मिलाकर उसमें काला नमक, पीसा हुआ भुना जीरा और अगर चाहें तो बारीक कटे प्याज डाल कर पीजिये और आनंद लीजिये ,,, !!!  :)

,

सौ ग्राम आटे से लगभग सात से आठ गिलास बन जाएंगे

इसे एक या दो दिनों के हिसाब से ही बनाएं, ज़्यादा दिनों में स्वाद का फ़र्क़ पड़ेगा ,,, !!!


 

 



 



 

















राजस्थान और हरियाणागर्मियों का एक श्रेष्ठ पेय -- "राबड़ी"







 

"राबड़ी" आमतौर पर राजस्थान और हरियाणा में बनाया जाता है, अन्य प्रदेशों में इससे मिलता जुलता पेय शायद सत्तू (चने और जौ के आटे से) के नाम से जाना जाता है।


 

 

,

बाजरे का आटा (चाहें तो आधा बाजरे का और आधा जौ का आटा भी ले सकते हैं)  (उदहारण के तौर पर मान लो सौ ग्राम) लगभग इतने ही दही या लस्सी में मिला कर सात आठ घंटे धूप में रख दें, अब दो बड़े गिलास लगभग 500 से 700 ml पानी में थोड़ा नमक डाल कर उबाल लें और ये मिश्रण उसमें मिला कर दो तीन उफान आने तक उबालते रहें , अब इसे पांच सात घंटे ठंडा होने के लिए रख दें, अब राबड़ी बनाने के लिए गिलास में एक हिस्सा इस मिश्रण का तीन हिस्से ठण्डी ठण्डी लस्सी के मिलाकर उसमें काला नमक, पीसा हुआ भुना जीरा और अगर चाहें तो बारीक कटे प्याज डाल कर पीजिये और आनंद लीजिये ,,, !!!  :)

,

सौ ग्राम आटे से लगभग सात से आठ गिलास बन जाएंगे

इसे एक या दो दिनों के हिसाब से ही बनाएं, ज़्यादा दिनों में स्वाद का फ़र्क़ पड़ेगा ,,, !!!


 

 



 



 

















लाडवा के बरोट गांव एक व्यक्ति की रिपोर्ट आई पाजिटिव- सुखबीर , कुरुक्षेत्र में 4980 में से 4444 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव, व्यक्ति को दाखिल किया मुलाना मेडिकल कालेज में



कुरुक्षेत्र 27 मई जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि लाडवा के एक बरोट गांव का एक युवक की रिपोर्ट देर सायं पॉजिटिव आई है। इस मरीज को मुलाना अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अहम पहलु यह है कि कुरुक्षेत्र में अबतक कोरोना वायरस की जांच के लिए 4980 सैम्पल लिए जा चुके है इन सैम्पलों में से 4444 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने बुधवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि लाडवा के गांव बरोट का एक 22 वर्षीय युवक के सैम्पल की रिपोर्ट पाजिटिव आई है। यह युवक मजदूरी का काम करता है। स्वास्थ्य विभाग ने तुरंत कार्रवाई करते हुए इस मरीज को मुलाना मेडिकल कालेज में दाखिल कर दिया है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2370 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 4 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 17 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 6 लोगों को आदेश मेडिकल कालेज और 13 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 4980 सैम्पलों में 4444 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 514 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 22 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 3 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह तीनों मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 19 एक्टीव केस है।


कुरुक्षेत्र - 225 करोड़ का ऐलिवेटिड रेल ट्रैक प्रोजैक्ट टेंडर अब होगा जून माह में:सुधा

ऐलिवेटिड रेल टैक सिंगल लाईन सिंगल पिल्लर का होगा तैयार, लॉकडाउन के कारण नहीं हो पाए थे मार्च में टेंडर, 30 महीने में प्रोजैक्ट को पूरा करने का लक्ष्य, करीब 72 करोड़ के निर्माण कार्य भी शीघ्र होंगे शुरु



कुरुक्षेत्र 27 मई विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण ड्रीम प्रोजैक्ट ऐलिवेटिड रेल ट्रैक का टेंडर मार्च में नहीं लग पाया। अब सरकार के आदेशानुसार इस प्रोजैक्ट के टेंडर को जून में लगाया जाएगा। इस टेंडर के बाद कम्पनी को 30 महीने के अंदर प्रोजैक्ट को पूरा करने का लक्ष्य दिया जाएगा। इस प्रोजैक्ट पर 225 करोड़ रुपए की राशि केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से खर्च की जाएगी। अहम पहलू यह है कि ऐलेवेटिड रेल ट्रैक सिंगल पिल्लर और सिंगल लाईन का तैयार होगा।

विधायक सुभाष सुधा ने बुधवार को बातचीत करते हुए कहा कि ऐलेवेटिड रेल ट्रैक के प्रोजैक्ट की सौगात सरकार की तरफ से कुरुक्षेत्र के लोगों को जून माह में दी जाएगी। कोरोना वायरस वैश्विक महामारी के कारण लॉकडाउन के चलते इस प्रोजैक्ट की सभी कार्रवाई बीच में ही रोकनी पड़ी थी, लेकिन अब इस प्रोजैक्ट को शुरु करने के लिए तेजी से कार्रवाई को शुरु कर दिया है। इस प्रोजैक्ट को लेकर फिर से मुख्यमंत्री मनोहर लाल से बातचीत की गई। इस बातचीत के बाद सरकार की तरफ से जून माह में 225 करोड़ रुपए के टेंडर लगाए जाएंगे। इस प्रोजैक्ट का डिजाईन पहले से ही तैयार कर लिया गया था, अब सिर्फ टेंडर होने के उपरांत काम शुरु किया जाना है। इस काम को पूरा करने का लक्ष्य 30 महीनों का रखा गया है।

उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के कारण पिपली से थर्ड गेट तक बन रही सडक़ में ठेकेदार को मैटिरियल प्राप्त मात्रा में नहीं मिल पा रहा था, जिसके कारण इस सडक़ का निर्माण कार्य धीरे-धीरे चल रहा है। इस प्रोजैक्ट पर 57 करोड़ 35 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी और सिक्स लेन की सडक़ के लिए विशेष प्रयास किए गए है। उन्होंने लोक निर्माण विभाग के अधिकारियों को इस प्रोजैक्ट को तेज गति के साथ करने के आदेश दिए है और अधिकारियों और ठेकेदार ने आश्वासन दिया है कि आगामी 20 दिनों में अम्बेडक चौंक से बिरला मंदिर सिविल अस्पताल तक सडक़ का निर्माण कार्य तेज गति के साथ किया जाएगा। इस कम्पनी की तरफ से प्लांट स्थापित करने का काम भी शुरु कर दिया गया है। विधायक ने कहा कि मोहन नगर ओवरब्रिज से रेलवे रोड़ को जोडऩे वाली लैग का निर्माण कार्य भी कोरोना वायरस के कारण बीच में रुक गया, क्योंकि इस साईट पर काम करने वाले श्रमिक लॉकडाउन के कारण अपने घरों में चले गए, अब यह श्रमिक जून माह के प्रथम सप्ताह में काम में जुट जाएंगे, इस प्रोजैक्ट का 70 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है और 30 प्रतिशत कार्य आगामी 2 माह में पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रोजैक्ट पर 7 करोड़ 36 लाख रुपए की राशि खर्च होगी।

उन्होंने कहा कि बारवा नए बाईपास के निर्माण कार्य पर 1 करोड़ 88 लाख रुपए की राशि खर्च की जाएगी। इसका निर्माण कार्य 21 जून 2019 को शुरु हुआ था, लेकिन लॉकडाउन का असर इस कार्य पर भी पड़ा है, अब इस कार्य को तेज गति के साथ किया जाएगा ताकि निर्धारित समयावधि में इस कार्य को पूरा किया जा सके। विधायक ने कहा कि लोक निर्माण विभाग की तरफ से पांचवां बड़ा प्रोजैक्ट कुरुक्षेत्र से अमीन रोड़ को रेलवे स्टेशन तक चौड़ा करना है, इस कार्य पर 5 करोड़ 28 लाख रुपए की राशि खर्च की जानी है। इस कार्य पर भी लॉकडाउन का असर पड़ा है। अब इस कार्य को आगामी 10-15 दिनों में शुरु कर दिया जाएगा और 31 जुलाई से पहले इस कार्य को पूरा कर लिया जाएगा। इस प्रकार लॉकडाउन के बाद कुरुक्षेत्र को करोड़ों रुपए की सौगात सरकार की तरफ से दी जाएगी और शहर एक नए लुक में नजर आएगा।

Tuesday, May 26, 2020

कुरुक्षेत्र में महिला सहित 3 लोग मिले कोरोना पॉजिटिव:सुखबीर

कुरुक्षेत्र में 4745 में से 4147 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव, लाडवा के दोनों मरीज जुड़े है सब्जी विक्रेताओं की चैन से, महिला इलाज के लिए कई बार गई अम्बाला सिविल अस्पताल में, तीनों मरीजों के सम्पर्क में लिए 36 सैम्पल



 


लाडवा/शाहबाद 26 मई जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि लाडवा के गांव बन और गोबिंद गढ़ में दो तथा शाहबाद के गांव जंदेड़ी में एक महिला के कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इन तीनों मरीजों के सम्पर्क में आने वाले कुल 36 लोगों के सैम्पल स्वास्थ्य विभाग की टीमों द्वारा लिए गए है। इन तीनों मरीजों को मुलाना अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। अहम पहलु यह है कि कुरुक्षेत्र में अबतक कोरोना वायरस की जांच के लिए 4745 सैम्पल लिए जा चुके है इन सैम्पलों में से 4147 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है 

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने मंगलवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि गांव गोबिंद गढ़ निवासी 28 वर्षीय युवक गाजियाबाद से रोजाना सब्जी लाने के लिए एक चालक के रुप में काम कर रहा है, इस व्यक्ति का सैम्पल 23 मई को लिया गया और जिसका रिजल्ट पाजिटिव आया हे। इसके सम्पर्क में आने वाले 13 लोगों के कोरोना वायरस के सैम्पल लिए गए है। गांव बन के 46 वर्षीय व्यक्ति सब्जी मंडी में एजेंट का काम करता है और इस व्यक्ति को कुछ दिन पहले लाडवा सब्जी मंडी से 4 पाजिटिव केसों की चैन में सैम्पल लिया गया था, जिसका सैम्पल पाजिटिव आया है। इस मरीज की चैन में 18 सैम्पल लिए गए है। उन्होंने कहा कि शाहबाद के गांव जंदेड़ी की 60 वर्षीय महिला डायलसिस करवाने के लिए कई बार अम्बाला सिविल अस्पताल में गई, इसलिए स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अनुमान लगा रहे है कि अस्पताल से ही महिला कोरोना वायरस के सम्पर्क में आई है, इस महिला के सम्पर्क में आने वाले 5 लोगों के सैम्पल लिए गए है। इस महिला सहित तीनों मरीजों को मुलाना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। 

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2366 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और 2 व्यक्तियों को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 15 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 6 लोगों को आदेश मेडिकल कालेज और 12 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 4745 सैम्पलों में 4147 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 578 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 21 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 3 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह तीनों मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 18 एक्टीव केस है। 

अब प्रदेश के अन्य जिलों में जाने के लिए नहीं होगी पास की जरूरत:धीरेन्द्र


कुरुक्षेत्र 26 मई उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि कोविड-19 के तीसरे चरण तक प्रदेश के अन्य किसी जिलों में जाने के लिए पास बनवाने की आवश्यकता पड़ती थी, परन्तु अब हरियाणा सरकार के आदेशानुसार प्रदेश के अन्य जिले में जाने के लिए किसी पास की जरूरत नहीं पड़ेगी।

उपायुक्त ने राज्य सरकार के आदेशानुसार जारी आदेशों में कहा है कि कोई भी व्यक्ति बिना पास के प्रदेश के दूसरे जिलों में आवश्यक कार्य के लिए जा सकता है, यदि उन्हें दूसरे राज्यों में जाना है तो उसके लिए भ्रमण पास बनवाने की जरूरत होगी। उन्होंने यह भी कहा कि कोविड-19 में जो भी सरकार के निर्देश है, जिला व प्रदेश के लोगों को मानना होगा। मास्क का प्रयोग जरूरी है तथा सोशल डिस्टेंसिंग का हर समय ध्यान रखना होगा और हर व्यक्ति का कत्र्तव्य है कि वह कोरोना जैसी महामारी पर अंकुश लगाने के लिए अपने आपको सजग रखे और समय-समय पर हाथों को साबुन से धोएं और सेनेटाईज करें। इतना ही नहीं कुरुक्षेत्र जिले की सीमाओं पर लगाए नाकों पर स्केनिंग की जाएगी।

उन्होंने बताया कि सरकार के निर्देशानुसार सायं 7 बजे से सुबह 7 बजे तक आवाजावी बंद रहेगी। कोई भी बाजारों व सडक़ों पर भीड़ ना करें, अनावश्यक घर से बाहर ना निकले। गाड़ी में तीन से ज्यादा व ऑटों में दो से ज्यादा सवारी की अनुमति नहीं होगी, यदि कोई इन आदेशों की अवहेलना करेगा तो पुलिस द्वारा उसके खिलाफ कार्यवाही की जाएगी। उन्होंने सभी जिलावासियों से अपील की कि वह इस कोरोना महामारी पर अंकुश लगाने के लिए सजग होकर कार्य करे व जिला प्रशासन का सहयोग करें।

Monday, May 25, 2020

लॉकडाउन -- फ्लाइट में चढ़कर अकेले दिल्ली से बेंगलुरू पहुंचा 5 साल का बच्चा


नई दिल्ली: करीब दो महीने तक देश में हवाई सेवाएं प्रतिबंधित करने के बाद आज फिर से सेवाएं बहाल की गई हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोनावायरस (Coronavirus) को रोकने के लिए मार्च अंत में लॉकडाउन (Lockdown) लागू किया, जिसके बाद से कई लोगों को अपने परिवार से दूर रहने पर मजबूर होना पड़ा. घरेलू उड़ानों के बहाल होने से इन लोगों ने राहत की सांस ली और अपने परिवार से मिलने के लिए फ्लाइट पकड़ी. ऐसा ही एक मामला 5 साल के एक बच्चे का है, वह फ्लाइट से दिल्ली से बेंगलुरू के लिए रवाना हुआ. वहीं, घरेलू हवाई परिचालन शुरू होने के पहले दिन ही कई फ्लाइटें रद्द होने से लोग परेशान दिखे. 


समाचार एजेंसी एएनआई के मुताबिक, आज दिल्ली से फ्लाइट लेने वालों में पांच साल का बच्चा विहान शर्मा भी शामिल रहा. विहान ने विशेष यात्री श्रेणी में अकेले दिल्ली से बेंगलुरू का सफर किया. उसकी मां कैंपेगोड़ा अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर अपने बच्चे को लेने पहुंचीं. विहान की मां ने बताया, "मेरे 5 साल के बेटे ने अकेले दिल्ली से सफर किया. वह तीन महीने बाद बेंगलुरू लौटा है."


बेंगलुरू हवाई अड्डे पर सुबह 9 बजे तक पांच फ्लाइटें आई जबकि 17 फ्लाइटें यहां से रवाना हुईं. 9 उड़ानों को रद्द किया गया है. वहीं, दिल्ली एयरपोर्ट से 82 उड़ानें रद्द की गई हैं.  


नागरिक उड्डयन मंत्री हरदीप सिंह पुरी ने रविवार रात ट्वीट में कहा, "यह देश में नागरिक उड़ानों को पुन: शुरू करने के संबंध में विभिन्न राज्यों के साथ गहन बातचीत का दिन रहा. आंध्र प्रदेश और पश्चिम बंगाल को छोड़कर कल (सोमवार) से पूरे देश में घरेलू उड़ानों की पुन: शुरुआत की जाएगी. आंध्र प्रदेश में उड़ानों की शुरुआत 26 मई से और पश्चिम बंगाल में शुरुआत 28 मई से होगी." 


 


ख़स्ता मेथी मट्ठी और चाय का कॉम्बो होता है ज़बरदस्त

लीजिये आज हम आपको बनाना सिखातें हैं ख़स्ता मेथी मट्ठी। यह स्वाद में लाज़वाब और खस्ता भी होती है।


 

लगभग आधा किलो मैदा लें, इसमें दो से तीन चमच सूजी मिलाएं, दो से तीन चमच देसी घी या तेल, हिसाब का नमक, एक चमच अजवाइन, आधा चमच कुटी काली मिर्च, आधा कटोरी कसूरी मेथी और अब इसे गुनगुने पानी से सख्त सा गूंथ लें और लगभग आधा घंटा छोड़ दें, अब इस मैदे के लम्बे रोल बनाएं और एक रोल को चाक़ू से छोटे या मध्यम आकार में कई हिस्सों में काटें और हाथ से हल्का सा दबा के गोल बना दें और तेल में तल लें, लो जी तैयार ख़स्ता मेथी मट्ठी और इसका चाय के साथ लुत्फ़ लें ,,, !!! :)

 

 

 

कुरुक्षेत्र में अब सोशल डिस्टेंस के साथ रोजाना खुलेंगी सभी प्रकार की दुकानें:धीरेन्द्र

प्रशासन ने दुकानों को खोलने का समय किया सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित,दूध, डेयरी, सब्जी, फल, मेडिकल व वीटा बूथ खुलेंगे सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक, होटल संचालक कर सकेंगे सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक होम डिलिवरी, निजी दफ्तरों का समय किया सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित



कुरुक्षेत्र 25 मई जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि राज्य सरकार के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र में दुकानदारों को कुछ और रिहायतें देते हुए सोशल डिस्टेंस के साथ सभी प्रकार की दुकानों को खोलने का समय अब सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक निर्धारित किया गया है। इस समय अवधि में सभी प्रकार की दुकानें रोजाना खुल सकती है। इसके अलावा दुध और डेयरी उत्पाद, सब्जी, फल, मेडिकल हॉल व वीटा बूथ सुबह 7 बजे से सायं 6 बजे तक खुली रहेंगी। इतना ही नहीं सभी निजी दफ्तर को खोलने का समय सुबह 9 बजे से सायं 5 बजे तक का निर्धारित किया है। 

उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने सोमवार को देर सायं जारी आदेशों में कहा है कि राज्य सरकार के आदेशानुसार कुरुक्षेत्र में दुकानों को खोलने और बंद करने के लिए कुछ नए दिशा-निर्देश जारी किए है। इन दिशा-निर्देशों में सभी खादय पदार्थों व रेस्टोरेंट इत्यादि को होम डिलिवरी और पैकिंग के लिए सुबह 9 बजे से सायं 6 बजे तक अनुमति दी है। इसके अलावा किसी को भी बैठकर खाने की अनुमति नहीं दी जाएगी। नए आदेशानुसार मार्किट कमेटी के क्षेत्र में फल और  सब्जियों के थोक विक्रेताओं के लिए सुबह 7 बजे सुबह 10 बजे तक का समय निर्धारित किया है। इस जिले में निजी संस्थानों और कार्यालयों के लिए खोलने का समय सुबह 9 बजे से सांय 5 बजे तक का निर्धारित किया है। 

उन्होंने कहा कि नगर परिषद क्षेत्र में दूध और डेयरी पदार्थो, सब्जी, फल, मेडिकल हॉल व वीटा बूथों को खोलने का समय सुबह 7 बजे से सांय 6 बजे तक का निर्धारित किया है। लेकिन दूध विक्रेता सुबह 7 बजे से लेकर सुबह 9 बजे तक और सांय 5 बजे से लेकर सांय 6 बजकर 30 मिनट तक घर-घर जाकर दूध की सप्लाई कर सकते है और वीटा बूथ भी सुबह 7 बजे से सायं 6 बजकर 30 मिनट तक खोले जा सकते है। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बाकी सभी प्रकार की दुकानों को खोलने का समय सुबह 9 बजे से लेकर सायं 6 बजे तक निर्धारित किया है। 

उन्होंने कहा कि दुकानदारों को और उपभोक्ताओं को मार्किट ऐरिया में 2 गज की दूरी बनाकर रखनी होगी, दुकानदारों को गलब्ज और मास्क का प्रयोग करना होगा तथा सभी उपभोक्ताओं के लिए सेनिटाईजेशन की व्यवस्था करनी होगी, दुकानदार यह भी सुनिश्चित करेंगे कि स्टाफ का एलटरनेट दिन पर प्रयोग करेंगे ताकि दुकान पर भीड ना हो, बडी दुकानों में प्रवेश बिन्दु पर गार्ड की व्यवस्था करनी होगी ताकि प्रत्येक उपभोक्ता की थर्मल स्केनिंग और सेनिटाईजेशन किया जा सके तथा किसी भी दुकान में दुकानदार हैल्पर सहित 5 से ज्यादा लोग नहीं होने चाहिए। इसके अलावा दुकानों के सामने पार्किंग करने की इजाजत नहीं दी जाएगी, पार्किंग केवल निर्धारित स्थानों पर ही की जाएगी। इतना ही नहीं दुकानदार लोगों को जागरूक करेंगे कि सामान खरीदने के लिए परिवार से एक समय में केवल एक ही सदस्य आएं ताकि बाजारों में भीड ना हो सके। 

उपायुक्त ने कहा कि दुकानदार îअपनी दुकानों के बाहर आरोग्य सेतू मोबाइल एप को डाउनलोड करने के बारें में नोटिस चस्पा करेेंगे और स्वयं भी आरोग्य सेतू मोबाइल एप का प्रयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि रेस्टोरेंट और अन्य खादय पदार्थो वाली एजेंसियों जैसे जमैटो, स्वीगी को खाने की वस्तुएं रसोई से घर तक डिलिवर करने की इजाजत दी गई है लेकिन सभी को स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी की अनुपालना करनी होगी। उपायुक्त ने कहा कि हुड्डïा के रिहायसी और व्यवसायिक सैक्टरों में भी यह आदेश लागू होंगे, किन्तु हुड्डïा के सैक्टरों के मॉल पर यह आदेश लागू नहीं होंगे। प्रशासन के यह आदेश एसडीएम और पुलिस प्रशासन सख्ती से पालन करवाएगी और सभी एसडीएम भीड-भाड वाली मार्किट में 50 प्रतिशत दुकानों को खोलने के भी आदेश जारी कर सकते है। इन आदेशों की अवहेलना करने वाले के खिलाफ आईपीसी की धारा 188 के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

 


मैरिज हॉल व बैंकेट हॉल के लिए निर्धारित की शर्ते 

 

 उपायुक्त धीरेंद्र खडगटा ने बताया कि मैरिज हॉल व बैंक्वेट हॉल के मुख्य द्वार पर सुरक्षा कर्मी की तैनाती अनिवार्य है। थर्मल स्केनिंग, सेनिटाइज और मास्क के बिना हॉल में जाने की अनुमति नहीं है। इसके साथ ही शादी समारोह व अन्य कार्यक्रम में सोशल डिस्टेसिंग अनिवार्य है और पार्किंग स्थल पर गाडिय़ों को निर्धारित दूरी पर ही खड़ा करवाया जाए ताकि नियमों की उल्लंघना न हो। मैरिज व बैंक्वेट हॉल के सभी कर्मचारियों को मास्क व गलब्स पहनाना अनिवार्य है। कार्यक्रम आयोजन के लिए संबंधित क्षेत्र के एसडीएम से अनुमति लेना अनिवार्य है। एक कार्यक्रम में केवल 50 लोगों को ही शामिल होने की अनुमति दी जाएगी। कंटेनमेंट जोन के क्षेत्र से संबंधित कोई भी व्यक्ति कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सकता है। कार्यक्रम के दौरान शराब, पान, गुटका व तंबाकू प्रयोग की अनुमति नहीं है। कार्यक्रम में शामिल होने वाले सभी लोगों को आरोग्य सेतू एप डाउनलोड करना अनिवार्य है। 

 

बार्बर शॉप, सैलून व ब्यूटी पार्लर के लिए निर्धारित किए मापदंड

 

उपायुक्त ने कहा कि बार्बर शॉप, सैलून व ब्यूटी पार्लर पर निर्धारित किए मापदंड़ों के अनुसार सुरक्षा जरूरी है। यदि किसी व्यक्ति का बुखार, खांसी व जुकाम से संबंधित अन्य कोई बीमारी है तो उसे सैलून व बार्बर शॉप में जाने की अनुमति नहीं है। कंटेनमेंट जोन से लेकर अन्य सभी लोगों का रिकार्ड अनिवार्य है। हेयर कटिंग व ब्यूटिफिकेशन से संबंधित किसी भी प्रकार की होम सर्विस पर पूर्ण रूप से पाबंदी है। सभी जगह मुख्य द्वार पर हेंड सेनिटाइजर अनिवार्य है। संबंधित क्षेत्र के थाना प्रभारी को यह सभी हिदायतें सख्ती से लागू कराने के निर्देश दिए गए हैं।

 

 


 

न्यू कालोनी में महिला का कोरोना वायरस सैम्पल आया पॉजिटिव -- सुखबीर, कुरुक्षेत्र में 4377 में से 4044 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव, दिल्ली जहांगीरपुरी से 45 वर्षीय महिला पहुंची थी कुरुक्षेत्र में


कुरुक्षेत्र 25 मई जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि दिल्ली के जहांगीरपुरी से कुरुक्षेत्र न्यू कालोनी में आई महिला का कोरोना वायरस पॉजिटिव केस सामने आया है। इस 45 वर्षीय महिला का सैम्पल स्वास्थ्य विभाग ने लिया था। इस सैम्पल का रिजल्ट पॉजिटिव आया है। अहम पहलु यह है कि कुरुक्षेत्र में अबतक कोरोना वायरस की जांच के लिए 4377 सैम्पल लिए जा चुके है इन सैम्पलों में से 4044 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है 

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने सोमवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि न्यू कालोनी कुरुक्षेत्र में एक 45 वर्षीय महिला अपनी बेटी के स्वास्थ्य का पता लेने के लिए 23 मई को दिल्ली जहांगीरपुरी से आई थी। इस महिला के कुरुक्षेत्र आने की जानकारी पुलिस द्वारा स्वास्थ्य विभाग को दी गई और स्वास्थ्य विभाग ने बिना किसी देरी के इस महिला का सैम्पल लिया जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस महिला को मुलाना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इस महिला की चेन में सभी परिजनों के सैम्पल लिए गए है। 

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2354 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और एक व्यक्ति को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 4 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है।  उन्होंने कहा कि 6 लोगों को आदेश मेडिकल कालेज और 9 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज तथा एक अन्य मरीज को एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 4377 सैम्पलों में 4044 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 315 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 18 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 3 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह तीनों मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 15 एक्टीव केस है। 

कुरुक्षेत्र- प्रशासन ने न्यू कालोनी को घोषित किया कंटेनमेंट जोन

जिलाधीश ने न्यू कालोनी रेलवे रोड पर राम रतन के घर से श्याम लाल के घर तक, राकेश कुमार के घर से खूबचंद के घर तक और मकान नम्बर 55/7 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन किया घोषित, इसके साथ लगते क्षेत्र में इन गलियों के बीच में से नवीन बजाज के घर से मकान नम्बर 80/7 राम प्रकाश के घर तक और मकान नम्बर  57/17 वेदप्रकाश के घर से हनुमान मन्दिर तक के क्षेत्र को बफरजोन में शामिल किया गया है।  उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने अधिकारियों को दिए प्रत्येक घर को सैनिटाइज करने के आदेश, आवगमन पर रहेगा प्रतिबंध



कुरुक्षेत्र 25 मई जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव एवं रोकथाम के लिए न्यू कालोनी रेलवे रोड पर राम रतन के घर से श्याम लाल के घर तक, राकेश कुमार के घर से खूबचंद के घर तक और मकान नम्बर 55/7 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही इस कंटैनमेंट जोन के साथ लगते क्षेत्र में इन गलियों के बीच में से नवीन बजाज के घर से मकान नम्बर 80/7 राम प्रकाश के घर तक और मकान नम्बर  57/17 वेदप्रकाश के घर से हनुमान मन्दिर तक के क्षेत्र को बफरजोन में शामिल किया गया है। न्यू कालोनी रेलवे रोड के लिए थानेसर कमेटी कार्यालय में  कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। इतना ही नहीं इस कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के लिए एमई ईश्वर वर्मा को ओवर ऑल इन्चार्ज बनाया गया है।

जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने रविवार को देर सायं जारी आदेशों में कहा है कि न्यू कालोनी रेलवे रोड पर स्थित मकान में एक महिला दिल्ली से अपनी बीमार बेटी का हाल चाल पूछने के लिए कुरुक्षेत्र आई थी।  इस महिला का कोरोना वायरस का सैम्पल लिया गया था। जिसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, इस महिला की चेन में इसके परिवार में रहने वाले सभी लोगों के सैम्पल लिए जा चुके है और दिल्ली प्रशासन को को महिला के परिवार में रहने वाले सदस्यों के भी सैम्पल लेने के लिए लिखा जा चुका है। प्रशासन ने इस सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही रेलवे रोड न्यू कालोनी को कंटेनमेंट जोन घोषित कर दिया है। प्रशासन ने देर सायं रेलवे रोड न्यू कालोनी स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार कार्रवाई शुरु कर दी थी। उन्होंने कहा कि न्यू कालोनी रेलवे रोड पर राम रतन के घर से श्याम लाल के घर तक, राकेश कुमार के घर से खूबचंद के घर तक और मकान नम्बर 55/7 तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही इस कंटैनमेंट जोन के साथ लगते क्षेत्र में इन गलियों के बीच में से नवीन बजाज के घर से मकान नम्बर 80/7 राम प्रकाश के घर तक और मकान नम्बर  57/17 वेदप्रकाश के घर से हनुमान मन्दिर तक के क्षेत्र को बफरजोन में शामिल किया गया है। इन सभी क्षेत्रों को सेनिटाइज करने के आदेश दिए है। इन क्षेत्रों में प्रर्याप्त मात्रा में टीमों का गठन करके डोर टू डोर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिनिंग और थर्मल चैकिंग की जाएगी और सभी टीमे सिविल सर्जन के आदेशानुसार कार्य करेंगी। इन क्षेत्रों में प्रत्येक टीम को पर्सनल प्रोटेक्टिीव इक्यूपमेंट(पीपीई)दिए जाएंगे और स्केनिंग के लिए प्रर्याप्त मात्रा में मशीने उपलब्ध करवाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन को नगरपरिषद थानेसर के सचिव  कोविड-19 की गाईड लाईंस के अनुसार पूरी तरह सेनिटाइज किया जाएगा और प्रत्येक घर और उनके गेट को भी सही तरीके से सेनिटाइज किया जाएगा। इस क्षेत्र में कचरा उठाने का कार्य भी सही तरीके से किया जाएगा और इस कार्य को करने वाले सभी कर्मचारियों को पीपीई किट, फेस मास्क, गलब्ज, कैप, जूते, सेनिटाइजर देने के साथ-साथ सभी को सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने की भी हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि पुलिस अधीक्षक कोविड-19 के अनुसार कंटेनमेंट जोन में डयूटी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा किसी भी व्यक्ति की मूवमेंट नहीं करने देंगे। इस क्षेत्र की चारों तरफ से नाकाबंदी करने के आदेश दिए है और पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को नियुक्त करने के भी आदेश दिए है। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड रखना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के कार्यकारी अभियंता कंटेनमेंट और बफर जोन की बैरागेटिंग करवाना सुनिश्ति करेंगे। इसके लिए न्यू कालोनी रेलवे रोड पर बनाएं गए कंटेनमेंट जोन के लिए थानेसर नगरपरिषद कार्यालय में बनाए गए कन्ट्रोल रूम में एमई ईश्वर वर्मा  को इन्चार्ज नियुक्त किया है। यह अधिकारी जिला सिविल सर्जन का सहयोग करेंगे और इन कन्ट्रोल रूम की नियमित रूप से रिपोर्ट रोजाना तैयार करने की जिम्मेवारी भी कन्ट्रोल रूम इन्चार्ज की होगी। इन कन्ट्रोल रूम में जिला सिविल सर्जन पीपीई किट, फेस मास्क, गलब्ज, कैप, सेनिटाईजर, जूते और मशीनों का स्टॉक रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र के महाप्रबंधक 2 बसों का प्रबंध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी द्वारा तैयार की जाएगी। सब्जियों, राशन / करियाने का सामान, दूध आदि को बंद पैकेट में घर तक भिजवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी बॉय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हों और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही  किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उन्होंने कहा कि कंटनमेंट जोन और बफरजोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति कार्यकारी अभियंता पब्लिक हेल्थ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति मूवमेंट नहीं कर पाएगा वहीं बफरजोन में लोग इन्टरनल मूवमेंट कर पाएंगे और अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जा पाएंगे और कोई भी बाहरी व्यक्ति बफरजोन में प्रवेश नहीं कर पाएगा और बाहरी व्यक्ति को किसी दूसरे क्षेत्र में जाने के लिए बफरजोन के क्षेत्र में प्रवेश ना करके दूसरे क्षेत्र से जाना होगा। उन्होंने जारी आदेशों में कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करेंगे अगर किसी अधिकारी और कर्मचारी ने किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।

Sunday, May 24, 2020

"yogurt bottle-gourd" अरे वही अपनी "दही लौकी" ,,, !!! :), आइये देखें कैसे बनती हैं

आइये आज हम आप को बनाना सिखाते हैं "दही लौकी

 

 


 

 

लौकी के छिलके उतार कर काट लें और दो तीन चमच तेल में शैलो फ्राई कर लें दस एक मिनट के लिए, अब एक कढ़ाई में तेल लें, जीरा भुने, थोड़ा सा बारीक कटा प्याज और लहसुन और टमाटर डालें और मसाले जैसे हल्दी धनिया और मिर्च पाउडर डालें और भूनें, अब इसमें हिसाब से दही डालें और पांच मिनट तक भूनें, अब इसमें फ्राई लौकी और नमक डालें और बस लगभग एक से दो मिनट तक भूनें ,,, लो जी तैयार दही वाली लौकी ---

मौसम विभाग ने लू को लेकर उत्तर भारत के कई हिस्सों के लिए जारी किया ‘रेड अलर्ट’


उत्तर भारत के कई हिस्सों में तापमान 45 डिग्री सेल्सियस से ऊपर चले जाने के साथ ही भारत मौसम विज्ञान विभाग (आईएमडी) ने रविवार को दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़ और राजस्थान के लिए अगले दो दिनों के लिए ‘रेड अलर्ट’ जारी किया है। मौसम विभाग के क्षेत्रीय मौसम विज्ञान केंद्र के प्रमुख कुलदीप श्रीवास्तव ने कहा कि विभाग ने पूर्वी उत्तर प्रदेश के लिए लू के संबंध में ऑरेंज चेतावनी भी जारी की है। उन्होंने आगाह किया कि अगले दो-तीन दिनों में कुछ हिस्सों में तापमान 47 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है। 


श्रीवास्तव ने कहा कि यह इस गर्मी के मौसम में पहली बार है जब लू को लेकर रेड अलर्ट जारी किया गया है। इस मौसम में तापमान उस तरह से नहीं बढ़ा जैसा कि यह आमतौर पर उत्तरी और मध्य भारत में बढ़ता है। ऐसा अप्रैल माह में काफी बारिश होने की वजह से हुआ जो मध्य मई तक जारी रही।
शनिवार को राजस्थान के पिलानी में 46.7 डिग्री सेल्सियस तापमान दर्ज किया गया। मौसम विभाग ने अपने नियमित बुलेटिन में कहा कि अगले पांच दिनों में पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, राजस्थान, उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश, विदर्भ और तेलंगाना के कुछ हिस्सों में लू की स्थिति के साथ ही छिटपुट इलाकों में भीषण लू की स्थिति बनी रहेगी। 
कब घोषित की जाती है लू की स्थिति?
इसने बताया कि छत्तीसगढ़, ओडिशा, गुजरात, मध्य महाराष्ट्र और विदर्भ, तटीय आंध्र प्रदेश, यानम, रायलसीमा और उत्तरी आंतरिक कर्नाटक के छिटपुट क्षेत्रों में भी अगले तीन-चार दिनों के दौरान भी लू चल सकती है। लू की स्थिति तब घोषित की जाती है जब अधिकतम तापमान कम से कम 40 डिग्री सेल्सियस हो और सामान्य तापमान में वृद्धि 4.5 डिग्री सेल्सियस से 6.4 डिग्री सेल्सियस तक हो।
मैदानी क्षेत्रों के लिए लू की स्थिति तब होती है जब अधिकतम तापमान 45 डिग्री हो और भीषण लू उस वक्त चलती है जब यह 47 डिग्री या उससे अधिक हो। श्रीवास्तव ने कहा कि रेड अलर्ट लोगों को आगाह करने के लिए जारी किया गया है कि वे दोपहर एक बजे से शाम पांच बजे तक घर से बाहर न निकलें, क्योंकि उस वक्त धूप की तपिश सबसे अधिक होती है।


मौसम विभाग के राष्ट्रीय मौसम पूर्वानुमान केंद्र के वैज्ञानिक नरेश कुमार ने कहा कि शुष्क उत्तर-पश्चिमी हवाओं और तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ के बीच कम दबाव के क्षेत्र के कारण लू से भीषण लू चलने के लिए स्थिति अनुकूल है। कुमार ने कहा कि राहत केवल 28 मई के बाद ही मिल सकती है जब पश्चिमी विक्षोभ के कारण बारिश हो सकती है।


प्रशासन ने लाडवा के वार्ड नम्बर 6 को घोषित किया कंटेनमेंट जोन- उपायुक्त


लाडवा 24 मई जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि कोरोना वायरस के फैलाव एवं रोकथाम के लिए लाडवा के वार्ड नम्बर 6 में रहने वाले रमेश कुमार के घर से प्रवीण कुमार के घर तक, जय भगवान के घर से नरेश कुमार के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही इन कंटैनमेंट जोन के साथ लगते क्षेत्र वार्ड नम्बर 6 में गुरदीप कुमार की दुकान से बलविन्द्र शर्मा के घर तक व बलजीत के घर से जसमेर के घर तक के क्षेत्र को बफरजोन क्षेत्र में शामिल किया गया है।  इसके लिए एसडीएम लाडवा कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। इतना ही नहीं लाडवा क्षेत्र में बनाएं गए कंटेनमेंट जोन और बफर जोन के लिए एसडीएम लाडवा अनिल यादव को ओवर ऑल इन्चार्ज बनाया गया है।

जिलाधीश एवं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने शनिवार को देर सायं जारी आदेशों में कहा है कि कुरुक्षेेत्र लाडवा उपमंडल में महिला की कोरोना सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। प्रशासन ने इस सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के तुरंत बाद ही लाडवा के वार्ड 6 में रहने वाले रमेश कुमार के घर से प्रवीण कुमार के घर तक, जय भगवान के घर से नरेश कुमार के घर तक के क्षेत्र को कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। इसके साथ ही इन कंटैनमेंट जोन के साथ लगते क्षेत्र वार्ड नम्बर 6 में गुरदीप कुमार की दुकान से बलविन्द्र शर्मा के घर तक व बलजीत के घर से जसमेर के घर तक के क्षेत्र को बफरजोन क्षेत्र में शामिल किया गया है।    

उन्होंने कहा कि एसडीएम लाडवा कार्यालय में कन्ट्रोल रूम बनाया गया है। इस क्षेत्र को सेनिटाइज करने के आदेश दिए है। इस क्षेत्र में प्रर्याप्त मात्रा में टीमों का गठन करके डोर टू डोर जाकर प्रत्येक व्यक्ति की सक्रिनिंग और थर्मल चैकिंग की जाएगी और सभी टीमे सिविल सर्जन के आदेशानुसार कार्य करेंगी। इन क्षेत्रों में प्रत्येक टीम को पर्सनल प्रोटेक्टिीव इक्यूपमेंट(पीपीई)दिए जाएंगे और स्केनिंग के लिए प्रर्याप्त मात्रा में मशीने उपलब्ध करवाई जाएंगी।

उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन और बफर जोन को नगर पालिका के सचिव लाडवा द्वारा वार्ड नम्बर 6 में   कोविड-19 की गाईड लाईंस के अनुसार पूरी तरह सेनिटाइज करवाए जाएगा और प्रत्येक घर और उनके गेट को भी सही तरीके से सेनिटाइज किया जाएगा। इस क्षेत्र में कचरा उठाने का कार्य भी सही तरीके से किया जाएगा और इस कार्य को करने वाले सभी कर्मचारियों को पीपीई किट, फेस मास्क, गलब्ज, कैप, जूते, सेनिटाइजर देने के साथ-साथ सभी को सोशल डिस्टेंस बनाएं रखने की भी हिदायत दी गई है। उन्होंने कहा कि डीएसपी कोविड-19 के अनुसार कंटेनमेंट जोन में डयूटी करने वाले अधिकारी और कर्मचारियों के अलावा किसी भी व्यक्ति की मूवमेंट नहीं करने देंगे। इस क्षेत्र की चारों तरफ से नाकाबंदी करने के आदेश दिए है और पर्याप्त मात्रा में पुलिस फोर्स को नियुक्त करने के भी आदेश दिए है। इतना ही नहीं इस क्षेत्र में आने वाले प्रत्येक व्यक्ति का रिकार्ड रखना भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने कहा कि लोक निर्माण विभाग के एसडीओ कंटेनमेंट और बफर जोन की बैरागेटिंग करवाना सुनिश्ति करेंगे। इसके अलावा कंटेनमेंट जोन के लिए एसडीएम कार्यालय में बनाए गए कन्ट्रोल रूम में एसएमओ लाडवा एसडीएम का सहयोग करेंगे और इस कन्ट्रोल रूम की नियमित रूप से रिपोर्ट तैयार करके जिला मुख्यालय को भेजेंगे। इस कन्ट्रोल रूम में जिला सिविल सर्जन पीपीई किट, फेस मास्क, गलब्ज, कैप, सेनिटाईजर, जूते और मशीनों का स्टॉक रखना सुनिश्चित करेंगे। उन्होंने कहा कि हरियाणा रोडवेज कुरुक्षेत्र के महाप्रबंधक कंटेनमैंट जोन के लिए दो बसों का प्रबंध करवाना सुनिश्चित करेंगे।

उन्होंने कहा कि कंटनमेंट जोन में खाद्य पदार्थों की आपूर्ति जिला विपणन एवं प्रवर्तन अधिकारी द्वारा तैयार की जाएगी। सब्जियों, राशन / करियाने का सामान, दूध आदि को बंद पैकेट में घर तक भिजवाना सुनिश्चित किया जाएगा। उन्होंने निर्देश कि डिलिवरी के समय ध्यान रखा जाए कि डिलिवरी बॉय पूरी तरह से सुरक्षा उपकरण पहनें हों और वह किसी भी घर के अंदर नहीं जाएगा और न ही  किसी भी व्यक्ति के संपर्क में आएगा। उन्होंने कहा कि कंटनमेंट जोन और बफरजोन में बिजली की आपूर्ति सुचारू रूप से रहेगी, इसके लिए बिजली विभाग की जिम्मेवारी रहेगी। इसी प्रकार स्वच्छ पेयजल की आपूर्ति एसडीओ द्वारा नियमित रूप से सुनिश्चित की जाएगी। उन्होंने कहा कि कंटेनमेंट जोन क्षेत्र में कोई भी व्यक्ति मूवमेंट नहीं कर पाएगा वहीं बफरजोन में लोग इन्टरनल मूवमेंट कर पाएंगे और अपने क्षेत्र से बाहर नहीं जा पाएंगे और कोई भी बाहरी व्यक्ति बफरजोन में प्रवेश नहीं कर पाएगा और बाहरी व्यक्ति को किसी दूसरे क्षेत्र में जाने के लिए बफरजोन के क्षेत्र में प्रवेश ना करके दूसरे क्षेत्र से जाना होगा। उन्होंने जारी आदेशों में कहा कि सभी अधिकारी और कर्मचारी मेहनत और ईमानदारी के साथ अपनी डयूटी का निर्वाह करेंगे अगर किसी अधिकारी और कर्मचारी ने किसी भी प्रकार की लापरवाही बरती तो उसके खिलाफ आपदा प्रबंधन एक्ट के तहत कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। 

कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 2 नए केस आए पॉजिटिव:सुखबीर , कुरुक्षेत्र में 4163 में से 3794 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव, गांव अढोनी की महिला व पुलिस कर्मी की चेन में कुुरुक्षेत्र से लिए 15 सैम्पल


कुरुक्षेत्र 24 मई जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र के गांव अढोनी में एक महिला और जेल विभाग के एक पुलिस कर्मी का कोरोना पॉजिटिव केस सामने आएं है। इन दोनों मरीजों की चेन में स्वास्थ्य विभाग ने कुरुक्षेत्र से 15 कोरोना वायरस सैम्पल लिए है और महिला की चेन में दिल्ली प्रशासन को 4 कोरोना वायरस सैम्पल लेने के लिए लिखा है। अहम पहलु यह है कि कुरुक्षेत्र में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए  4163 सैम्पल लिए जा चुके है इन सैम्पलों में से 3794 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है 

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने रविवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि कुरुक्षेत्र के गांव अढोनी में एक 65 वर्षीय महिला जोकि दिल्ली में अपनी बहन के घर से 21 मई को कुरुक्षेत्र में आई थी। इस महिला का 22 मई को सैम्पल लिया गया। इसकी कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इस महिला के परिवार में रहने वाले कुरुक्षेत्र के 11 लोगों के सैम्पल लिए गए है और दिल्ली प्रशासन को महिला के बहन के परिवार के 4 सैम्पल लेने के लिए लिखा गया है। इसके अलावा कुरुक्षेत्र में जेल विभाग के 37 वर्षीय पुलिस कर्मी का सैम्पल भी कोरोना पॉजिटिव आया है। इस पुलिस कर्मी के सम्पर्क में आने वाले 4 लोगों  के भी सैम्पल लिए गए है, हालांकि जेल अधीक्षक का कुछ दिन पहले कोरोना सैम्पल लिया गया था जोकि नेगटिव आया है। स्वास्थ्य विभाग की रिपोर्ट के अनुसार जेल विभाग का पुलिस कर्मी कुछ दिन पहले सब्जी मंडी में गया था और वहां पर दिल्ली सब्जी मंडी से आए ट्रक चालक से बातचीत हुई थी। इन दोनों मरीजों को मुलाना मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि गत दिवस लाडवा के वार्ड नम्बर 6 में महिला के सैम्पल की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी। इस महिला के चेन में लाडवा से 2 और दिल्ली से 4 सैम्पल लिए गए है।

उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2353 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और एक व्यक्ति को होम क्वांरटाईन किया गया है तथा 3 को होटल में क्वांरटाईन किया गया है।  उन्होंने कहा कि 6 लोगों को आदेश मेडिकल कालेज और 8 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज तथा एक अन्य मरीज को एलएनजेपी अस्पताल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 4163 सैम्पलों में 3794 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 352 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 17 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 3 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह तीनों मरीज ठीक होकर घर जा चुके है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस के 14 एक्टीव केस है।

Saturday, May 23, 2020

अब बदलने वाला है आपका हवाई सफर, जानें- किन नियमों का करना होगा पालन


नई दिल्ली: 25 मई से जब एयरपोर्ट खुलेंगे तो तस्वीर पहले की तुलना में काफी बदल चुकी होगी. यात्रियों को पहले की तुलना में कहीं ज्यादा सावधानियां बरतनी होगी.


एयरपोर्ट पर उतरते ही आपको बदलाव नजर आने लगेगा. एयरपोर्ट पर जैसे ही आप उतरेंगे गाड़ियां एक निश्चित जगह खड़ी भी नजर आएंगी वहीं जगह-जगह पर सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के लिए चेंज बनाए गए हैं. इसके साथ ही सैनिटाइजेशन का भी पूरा इंतजाम किया गया है.


अंदर जाने से पहले ही होगी जांच और देखा जाएगा आरोग्य सेतु एप


इसके बाद जब एयरपोर्ट के अंदर जाने की बारी आएगी तो वहां पर भी यात्री की शुरुआती जांच होगी. इसके साथ ही आरोग्य सेतु एप दिखाना होगा, अगर आरोग्य सेतु एप किसी के पास नहीं है तो उसको एक फॉर्म भरकर जानकारी देनी होगी की वो कोरोना संक्रमित नहीं है और ना ही किसी ऐसे इलाके में रहता है जिसको कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है.


अंदर दाखिल होते ही  हाथ ही नहीं बल्कि जूते भी होंगे सैनिटाइज


एयरपोर्ट के अंदर दाखिल होते ही जूतों को सैनिटाइज करने का इंतजाम किया गया है. इसके साथ ही थर्मल स्क्रीनिंग के जरिए शरीर का तापमान चेक किया जाएगा और जब वह सही होगा तो सैनिटाइज़र का इस्तेमाल करते हुए यात्री को अंदर जाने की अनुमति दी जाएगी.


अब कियोस्क मशीन से लेना होगा बोर्डिंग पास और सामान को खुद बैगेज में डालना होगा 


अंदर पहुंचने के बाद अगर किसी यात्री को बोर्डिंग पास लेना है तो वह इलेक्ट्रॉनिक बोर्डिंग पास मशीन से बोर्डिंग पास निकाल सकता है, लेकिन वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया जाएगा. यानी अब पहले की तरह काउंटर से बोर्डिंग कार्ड नहीं मिलेगा. बोर्डिंग कार्ड पहले ही लेकर जब यात्री काउंटर पर पहुंचेगा तो वह वहां पर अगर उसका कोई सामान बैगेज में जाना है तो उसको खुद ही टैग करेगा और बैगेज बेल्ट पर रखेगा. इस दौरान भी कोई कर्मचारी सामान को हाथ नहीं लगाएगा. यात्री इस दौरान मशीन से खुद बैगेज टैग निकालकर लगा सकता है या फिर एक सादे कागज पर अपना नाम और पीएनआर नंबर लिख कर चिपका सकता है.


नियमित अंतराल पर एयरपोर्ट को किया जाएगा सैनिटाइज


जिस दौरान एयरपोर्ट में यात्रियों के आने जाने का सिलसिला चल रहा होगा उस दौरान लगातार सैनिटाइजेशन भी चलता रहेगा. कुछ वक्त के अंतराल पर पूरे एयरपोर्ट को सैनिटाइज किया जाएगा.


बैठने के दौरान भी रखा जाएगा सोशल डिस्टेंसिंग का ख्याल


इस दौरान जो यात्री एयरपोर्ट पहुंचेंगे अगर उनको एयरपोर्ट के अंदर आते ही कुछ खाने पीने का मन है तो कुछ एक काउंटर जरूर खुले मिलेंगे. वहीं इस दौरान अगर किसी यात्री को इंतजार करना है तो जो बैठने का इंतजाम किया गया है वहां पर भी सोशल डिस्टेंसिंग को लेकर खास जोर दिया गया है.


हर 10 मिनट में बदली जाएगी एयरपोर्ट के अंदर की हवा


इस सब के बीच जो भी लोग एयरपोर्ट आते हैं उनके ज़हन में एक सवाल तो जरूर रहता है कि एयरपोर्ट की बिल्डिंग सेंट्रलाइज्ड एसी वाली है तो कहीं ऐसा तो नहीं कि कोरोना संक्रमण फैलने का खतरा ज्यादा हो क्योंकि सेंट्रलाइज्ड एसी में अमूमन हवा अंदर ही अंदर घूमती है. इसी को ध्यान में रखते हुए दिल्ली एयरपोर्ट का जिम्मा संभालने वाली जीएमआर कंपनी ने हर 10 मिनट पर हवा बदलने का तरीका भी ढूंढ निकाला है आप हर 10 मिनट पर एयरपोर्ट के अंदर की हवा बदली जाएगी.


बोर्डिंग पास पर अब नहीं लगेगा सिक्योरिटी स्टैंप


बोर्डिंग पास लेने और सामान को पैकेज में डालने के बाद जब यात्री सुरक्षा जांच के लिए आगे बढ़ेंगे तो उनको वहां पर भी पहले की तुलना में कहीं अलग तस्वीर नजर आएगी. अब कोई भी सुरक्षाकर्मी ना तो आपका बोर्डिंग पास हाथ में लेकर दिखेगा और ना ही हाथ से आप की जांच करेगा. ऐसे में अब आपके बोर्डिंग पास ना तो सिक्योरिटी चेक का स्टैम्प लगाया जाएगा और ना ही हाथ से जांच होगी. एयरपोर्ट की सुरक्षा में तैनात सीआईएसएफ के जवान अब स्टैंप की जगह कंप्यूटर पर सिक्योरिटी ओके करेंगे.


ब्लड सर्कुलेशन का पता लगाने के लिए इन बातों पर दें जरूर ध्यान


शरीर को सुचारू रूप से चलाने के लिए सही और हेल्दी ब्लड सर्कुलेशन का होना बेहद आवश्यक होता है. आपका शरीर हजारों रक्त कोशिकाओं से बना होता है, जो सर्कुलेटरी सिस्टम का निर्माण करने में सहायक होती हैं. शरीर का यही सर्कुलेटरी सिस्टम खून, ऑक्सीजन और अन्य पोषक तत्वों को शरीर के सभी अंगों तक पहुंचाने का काम करता है. खराब ब्लड सर्कुलेशन के कुछ कारणों में  मधुमेह, रक्त के थक्के, अधिक वजन होना, रेनॉड से जुड़ी बीमारियां, हाई ब्लड प्रेशर, तथा खराब जीवन शैली शामिल होती हैं, तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि आप अपने शरीर में होने वाले खराब ब्लड सर्कुलेशन के लक्षणों को कैसे पहचान सकते हैं.


खराब ब्लड सर्कुलेशन के आम लक्षण-


हाथ-पैरों में सुन्नपन महसूस होना
बॉडी का ब्लड सर्कुलेशन बिगड़ने पर खून का प्रवाह ठीक से नहीं हो पाता, जिसके के चलते हाथ-पैर और बॉडी के अन्य अंगों में सुन्नपन जैसा महसूस होने लगता है.

 

हाथ-पैरो का ठंडा पड़ जाना
खराब ब्लड सर्कुलेशन के कारण आपको हाथ और पैर में ठंडापन महसूस होने लगता है. ऐसा तब होता है, जब दिल से दूर रहने वाले अंगों को पर्याप्त रक्त नहीं मिल पाता है. इसी के कारण आपके हाथ-पैर ठंडे हो जाते हैं.भूख न लगना की समस्या
पाचन तंत्र को हेल्दी रखने के लिए आपके शरीर को पर्याप्त खून की आवश्यकता होती है. खराब ब्लड सर्कुलेशन से भूख कम लगती है और मेटाबालिक भी कम होता चला जाता है.

याददाश्त में कमी आ जाना
खराब ब्लड सर्कुलेशन की वजह से किसी भी इंसान की याददाश्त कमजोर हो सकती है. इसलिए जब आप छोटी-छोटी चीजें भी भूल जाते हैं, तो समझ लेना चाहिए कि आपका ब्लड सर्कुलेशन ठीक नहीं है.

कब्ज की परेशानी रहना
आपके शरीर में सही ब्लड सर्कुलेशन कमी के कारण पाचन संबंधी परेशानियां जैसे दस्त, पेट में दर्द, कब्ज आदि हो सकती हैं. ऐसे में आपको अपने ब्लड सर्कुलेशन पर ध्यान देने की जरूरत होती है.

हर समय सुस्ती महसूस होना
अगर आप खुद को हमेशा थका हुआ महसूस करते हैं तो यह भी खराब ब्लड सर्कुलेशन का संकेत हो सकता है क्योंकि जब आपके अंगों और मांसपेशियों में पर्याप्त ऑक्सीजन और पोषक तत्वों की आपूर्ति नहीं होती है, ऐसे में आप खुद को थका हुआ महसूस करते हैं.

लाडवा में कोरोना वायरस का एक नया केस आया पॉजिटिव:सुखबीर, कुरुक्षेत्र में 4046 में से 3634 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव, लाडवा वार्ड 12 की 45 वर्षीय महिला का सैम्पल आया पॉजिटिव


कुरुक्षेत्र/लाडवा 23 मई जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र के उपमंडल लाडवा में एक ओर कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है। लाडवा वार्ड नम्बर 12 की एक 45 वर्षीय महिला का सैम्पल पॉजिटिव आया है। इस महिला का सैम्पल 22 मई को लिया गया गया था। अहम पहलू यह है कि कुरुक्ष्ेात्र में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए 4046 सैम्पल लिए जा चुके है, इन सैम्पलों में से 3634 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शनिवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि लाडवा के वार्ड नम्बर 12 की एक 45 वर्षीय महिला का सैम्पल पॉजिटिव आया है, यह महिला 19 मई को दिल्ली अपनी बेटी के पास गई थी और 20 मई को वापिस आई थी तथा 22 मई को इस महिला का सैम्पल लिया गया था। इस महिला को मुलाना मेडिकल कालेज में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने कहा कि कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2350 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और एक व्यक्ति को होम क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने कहा कि 6 लोगों को आदेश मेडिकल कालेज और 6 लोगों को मुलाना मेडिकल कालेज तथा एक अन्य मरीज को एलएनजेपी अस्पातल कुरुक्षेत्र में दाखिल करवाया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 4046 सैम्पलों में 3634 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 397 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 15 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 3 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह तीनों मरीज ठीक होकर घर जा चुके है।

 

Friday, May 22, 2020

भारतीय अर्थव्यवस्था में 2020-21 में आ सकती है गिरावट : मूडीज


नई दिल्ली। रेटिंग एजेंसी मूडीज इंवेस्टर्स सर्विस का अनुमान है कि 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था में गिरावट देखने को मिल सकती है। यह चार दशक में पहली बार होगा जब कोरोना वायरस महामारी की रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ (बंद) की वजह से खपत कम होने और कारोबारी गतिविधियां थमने से चुनौतियों का सामना कर रही घरेलू अर्थव्यवस्था में गिरावट आएगी। मूडीज के मुताबिक कोरोना वायरस संकट से पहले भी भारत की अर्थव्यवस्था की वृद्धि दर धीमी पड़ गयी थी और यह छह वर्ष की सबसे निचली दर पर पहुंच गयी थी। सरकार द्वारा आर्थिक प्रोत्साहन पैकेज में उठाए गए कदम उम्मीदों के अनुरूप नहीं हैं, अर्थव्यवस्था की समस्याएं इससे बहुत ज्यादा व्यापक हैं।


मूडीज ने अपनी रिपोर्ट में कहा, ‘‘ अब हमारा अनुमान है कि वित्त वर्ष 2020-21 में भारतीय अर्थव्यवस्था की सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) वृद्धि दर में वास्तविक गिरावट आएगी। इससे पहले हमने वृद्धि दर शून्य रहने की संभावना जतायी थी।’’ हालांकि मूडीज ने 2021-22 में देश की अर्थव्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद जतायी। यह उसके पूर्ववर्ती 6.6 प्रतिशत की वृद्धि दर के अनुमान से भी मजबूत रह सकती है। रिपोर्ट में कहा गया है कोविड-19 लॉकडाउन का भारतीय अर्थव्यवस्था पर गहरा असर पड़ने की संभावना है। यह सार्वजनिक और निजी दोनों क्षेत्र को प्रभावित करेगा।


वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से सुनवाई / वकील नहीं आए, सुप्रीम कोर्ट के जजों ने फोन लगाया , तो वकील ने कहा कि वे मथुरा में हैं


नई दिल्ली. लॉकडाउन के चलते सुप्रीम कोर्ट में वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से सुनवाई के दौरान तकनीकी गड़बड़ियों का सिलसिला देखने को मिला । गुरुवार को भी ऐसे ही कुछ वाकये सामने आए।


दरअसल, दो मामलों की सुनवाई में वकील उपस्थित नहीं हुए तो जस्टिस संजय किशन कौल ने खुद वकील को फोन लगाया। वकील ने कहा कि वे मथुरा में हैं। उनके पास वीडियो काॅन्फ्रेंसिंग से उपस्थित होने का साधन नहीं है। यह बात उन्होंने केस के एडवोकेट ऑन रिकाॅर्ड को बताई थी।


वकील ने जस्टिस से माफी मांगी


जस्टिस कौल ने कहा कि एडवोकेट ऑन रिकाॅर्ड ने हमें जानकारी नहीं दी है। इसके बाद वकील ने माफी मांगी। जस्टिस कौल ने पूछा कि आप कब उपस्थित हो सकते हैं। वकील ने कहा कि वे लॉकडाउन की अवधि 31 मई तक मथुरा में ही रहेंगे। इसके बाद कोर्ट ने सुनवाई 1 जून तक के लिए टाल दी।


जज बोले- चेहरे की जगह छत का पंखा दिख रहा


एक मामले में सुनवाई के दौरान एक वकील का कैमरा सही दिशा में सेट नहीं था। वकील ने पूछा कि मी लॉर्ड, क्या आप मुझे सुन पा रहे हैं? जस्टिस संजय किशन कौल ने कहा कि हम आपको सुन तो पा रहे हैं, मगर आपके चेहरे की जगह घर की छत का चलता हुआ पंखा देख रहे हैं।


इस पर बेंच में शामिल सभी लोग हंस पड़े। जस्टिस कौल ने वकील को कैमरा एडजस्ट करने को कहा। वकील ने प्रयास किया, मगर सफल नहीं हुए।


PIA प्लेन क्रैश के बाद उड़ी पाकिस्तानी एक्ट्रेस की मौत की अफवाह, भडकीं आयजा खान


आयजा खान ने इंस्टाग्राम पर अपने और पति दानिश तैमूर की मौत को लेकर फैल रही अफवाहों पर विराम लगाया.


शुक्रवार दोपहर पाकिस्तान में बड़ा विमान हादसा हुआ. दरअसल, पाकिस्तान इंटरनेशनल एयरलाइंस (PIA) की फ्लाइट कराची में क्रैश हो गई. विमान में 98 लोग सवार थे. विमान हादसे के बाद सोशल मीडिया पर पाकिस्तानी एक्ट्रेस आयजा खान और उनके पति के निधन की खबरें वायरल होने लगीं.


आयजा ने इंस्टाग्राम पर अपने और पति दानिश तैमूर की मौत को लेकर फैल रही अफवाहों पर विराम लगाया. आयजा ने सभी अफवाहों को गलत बताते हुए लोगों से फेक न्यूज ना फैलाने की अपील की. आयजा ने अपनी पोस्ट में लिखा- प्लीज सेंसिबल बनें. फेक न्यूज को फैलाना बंद करें. अल्लाह हिदायत दें ऐसे लोगों को जो बिना कंफर्मेशन कुछ भी स्टेट्स लिख देते हैं. अल्लाह हम सबको अपने हिफ्जो अमान में रखे और जो लोग इस हादसे में शहीद हुए हैं उनके घरवालों को सब्र दे.बता दें, आयजा खान पाकिस्तान की जानी मानी अदाकारा हैं. वे कई पाकिस्तानी शोज में लीड रोल निभा चुकी हैं. उन्होंने कोई चांद रख, तुम कौन पिया, अधूरी औरत, प्यारे अफजल, यारियां, मेरी जिंदगी है तू, सारी भूल हमारी थी, कही अनकही, मेरे पास तुम हो, थोड़ा सा हक जैसे सीरियल्स में काम किया है.


विस कमेटियों में गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों पर शिंकजा कसना जरुरी:सुधा, विधायक सुभाष सुधा ने वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के सामने रखा सुझाव


कुरुक्षेत्र 22 मई विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि विधानसभा कमेटियों में गैर हाजिर रहने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों पर शिंकजा कसना चाहिए, क्योंकि अधिकारियों की गैर हाजिरी से कमेटी जनहित के कार्यो को अमलीजामा नहीं पहना सकती। इन अधिकारियों की वजह से कार्य समय पर नहीं हो पाते, जिससे लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है।

विधायक सुभाष सुधा ने शुक्रवार को वीडियो कान्फ्रेंसिंग के जरिए विधानसभा अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता के समक्ष यह सुझाव रखा है। इससे पहले विस अध्यक्ष ज्ञानचंद गुप्ता ने विधायक सुभाष सुधा से कोरोना वायरस के दौरान शहर में किए गए कार्यों, धार्मिक और सामाजिक संस्थाओं की भागीदारी, जरुरतमंद लोगों तक घर-घर में खाना पहुंचाने तथा कोरोना योद्घाओं को सम्मान देने जैसे विषयों पर फीडबैक रिपोर्ट हासिल की है, इतना ही नहीं इस वीसी में जब विस अध्यक्ष फीडबैक ले रहे थे, उसी समय शाहबाद के विधायक रामकरण काला ने स्वयं कोरोना वायरस के दौरान जरुरतमंद लोगों की दिन रात सेवा करने पर विधायक सुभाष सुधा के अथक प्रयासों की जमकर प्रशंसा भी की है।

विधायक ने कोरोना वायरस के दौरान किए गए कार्यों की फीडबैक देते हुए कहा कि लॉकडाउन के दौरान शहर की धार्मिक और समाज सेवी संस्थाओं ने बिना किसी आग्रह के अपनी इच्छाओं से संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जरुरतमंद लोगों की सहायता करने के लिए दिन-रात सरकार और प्रशासन का सहयोग किया। इन संस्थाओं के सहयोग से छटी पातशाही गुरुद्वारा में सांझा चुल्हा स्थापित किया गया और यहां से रोजाना 25 हजार लोगों को भोजन उपलब्ध करवाया गया। इस भोजन को संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने जरुरतमंद लोगों को घर-घर जाकर उपलब्ध करवाया। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के दौरान कुरुक्षेत्र के सफाई कर्मचारियों, पुलिस कर्मियों, चिकित्सकों, पैरामेडिकल स्टाफ, मीडिया कर्मियों ने कोरोना योद्घाओं की भूमिका अदा की है। इन सभी कोरोना योद्घाओं को अलग-अलग समय पर सम्मानित भी किया गया है।

उन्होंने कहा कि लॉकडाउन में छूट मिलने पर कुरुक्षेत्र में बाहर से आने वाले लोगों के कारण कोरोना वायरस के पॉजिटिव केसों की संख्या एकाएक बढ़ रही है। इनमें से अधिकतर लोग दूसरे राज्यों से आए है। इसलिए सरकार को इस विषय पर संझान लेना चाहिए। इस जिला कुरुक्षेत्र में स्थानीय कोई भी व्यक्ति कोरोना वायरस से संक्रमित नहीं है। केवल बाहरी लोगों के कारण कुरुक्षेत्र में पाजिटिव केसों की संख्या बढ़ी है। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए अभी भी कुछ सख्त कदम उठाने की जरुरत है ताकि व्यापार और राजस्व को बढ़ाने के साथ-साथ कोरोना वायरस के संक्रमण को रोका जा सके।

लाडवा में कोरोना वायरस के 5 नए पॉजिटिव केस आए सामने:सुखबीर, कुरुक्षेत्र में 3747 में से 3381 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव, 5 पॉजिटिव केसों को दाखिल किया मुलाना मेडिकल कालेज में


कुरुक्षेत्र/लाडवा 22 मई जिला सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने कहा कि कुरुक्षेत्र के उपमंडल लाडवा में एक साथ 5 कोरोना पॉजिटिव केस सामने आए है। इन लोगों के सैम्पल पिछले 3 दिनों में सब्जी मंडी से लिए गए थे। इस सब्जी मंडी से 3 दिनों में लगभग 500 सैम्पल लिए थे, इन 5 पॉजिटिव केसों में से 4 सब्जी विक्रेता है। इन पांचों लोगों की कड़ी में लाडवा से अब तक 77 सैम्पल लिए जा चुके है। अहम पहलू यह है कि कुरुक्ष्ेात्र में अब तक कोरोना वायरस की जांच के लिए 3747 सैम्पल लिए जा चुके है। इन सैम्पलों में से 3381 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है।

सिविल सर्जन डा. सुखबीर सिंह ने शुक्रवार को देर सायं जारी एक हेल्थ बुलेटिन में कहा कि स्वास्थ्य विभाग की तरफ से पिछले 3 दिनों में लाडवा सब्जी मंडी से सब्जी विक्रेताओं सहित 500 लोगों के सैम्पल लिए गए थे, इनमें से 5 सैम्पलों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है। इनमें से एक 32 वर्षीय युवक गांव खेड़ी दबदलान, एक 46 वर्षीय युवक वार्ड नम्बर 11 से, 60 वर्षीय व्यक्ति गांव बकाली, 47 वर्षीय व्यक्ति लाडवा के वार्ड नम्बर 9 तथा 40 वर्षीय युवक गांव घरौला से है। इन पांचों मरीजों को मुलाना मेडिकल कालेज और अस्पताल में दाखिल करवाया गया है। इन पांचों की चैन में स्वास्थ्य विभाग ने देर सायं तक लाडवा से 77 सैम्पल ले लिए है।

उन्होंने कहा कि गत्त दिवस 6 पाजिटिव केसों के लिए गए सैम्पलों में से आजाद नगर वासी महिला की चैन में 7 सैम्पलों की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इन 6 पॉजिटिव केसों को आदेश मेडिकल कालेज एवं अस्पताल में ही दाखिल करवाया गया है। सीएमओ ने कहा कि कुरुक्षेत्र में एक व्यक्ति जो सिंगापुर से शुक्रवार को कुरुक्षेत्र आया है, इस व्यक्ति का सैम्पल लेकर 14 दिनों के लिए पिहोवा पूजा कालोनी घर में ही क्वारंटाईन कर दिया गया है। इस प्रकार कुरुक्षेत्र जिले में दिसम्बर माह से लेकर अब तक कुल 2350 लोग आए है, इनमें से 2349 लोग स्वास्थ्य विभाग की एडवाईजरी के अनुसार 28 दिन का समय चक्र पूरा कर चुके है और एक व्यक्ति को होम क्वांरटाईन किया गया है। उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस की जांच के लिए इस जिले से अब तक 3747 सैम्पलों में 3381 की रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है और 352 सैम्पलों की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। इस जिले में अब तक 14 पॉजिटिव केस सामने आ चुके है। इनमें से 3 सैम्पलों की रिपोर्ट जो पॉजिटिव थी वह तीनों मरीज ठीक होकर घर जा चुके है।

 

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...