- 3 मई से अंतिम भुगतान के समय को बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है
- इस अवधि में अगर कोई क्लेम बनता है तो उसका भी भुगतान मिलेगा
कोरोना वायरस महामारी की वजह से केंद्र सरकार ने आम आदमी को बड़ी राहत दी है. देशभर में लॉकडाउन को देखते हुए सरकार ने थर्ड पार्टी मोटर बीमा और स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी धारकों को प्रीमियम जमा करने के लिए मोहलत दी है.
दरअसल, वित्त मंत्रालय ने एक अधिसूचना जारी कर बताया है कि स्वास्थ्य और मोटर बीमा पॉलिसियों के रिनुअल की तारीख 25 मार्च से 3 मई के बीच थी, जिसे अब बढ़ाकर 15 मई कर दिया गया है. यानी अगर आप प्रीमियम जमा करने में फिलहाल सक्षम नहीं है तो 15 मई तक करा सकते हैं.