रामानंद सागर की 'रामायण' (Ramayan) के दोबारा प्रसारण से वो कलाकार फिर से लाइमलाइट में आ गए हैं जिन्होंने इस पौराणिक सीरियल में अहम भूमिका निभाई थी। जल्द ही इस सीरियल में राम के द्वारा रावण का वध और फिर लव कुश की एंट्री दिखाई जाएगी। इस शो में राम और सीता के किरदार को अरुण गोविल और दीपिका चिलखिया ने निभाया था। वहीं उनके बच्चों का किरदार दो मराठा बाल कलाकारों ने निभाया था। ये बाल कलाकार अब बड़े हो गए हैं। आगे की स्लाइड में जानिए ये बाल कलाकार अब कहां हैं और क्या करते है
लव की भूमिका स्वपनिल जोशी और कुश का किरदार मयूरेश क्षत्रदे ने निभाया था। इस शो को बने हुए 33 साल हो चुके हैं और ये दोनों बाल कलाकार अब बड़े हो चुके हैं। इनमें से एक मराठी सिनेमा का लोकप्रिय अभिनेता बन गया है और दूसरा विदेश में बड़े पद पर काम कर रहा है।
लव की भूमिका निभाने वाले स्वपनिल बड़े होने पर कई सीरियल में काम कर चुके हैं। इन सीरियल्स में 'अमानत', 'दिल विल प्यार व्यार', 'हद कर दी', 'भाभी', 'देश में निकला होगा चांद', 'हरे कांच की चूड़ियां' शामिल हैं। टेलीविजन के अलावा स्वपनिल फिल्मों में भी सक्रिय हैं। इन फिल्मों में 'गुलाम-ए-मुस्तफा', 'मितवा', 'वेलकम जिंदगी' और 'तू ही रे' हैं।
कुश का किरदार निभाने वाले मयूरेश की बात करें तो वो इस वक्त न्यू जर्सी में हैं। ये एक प्राइवेट कंपनी के अध्यक्ष और सीईओ के पद पर हैं। इससे पहले भी मयूरेश ने कई कंपनियों में प्रबंध निदेशक का पद संभाला है। आपको बता दें, 'रामायण' के दोबारा प्रसारण के बाद डीडी नेशनल की टीआरपी में इजाफा हुआ है।