कुरुक्षेत्र 27 अप्रैल सिविल सर्जन व जिला सर्वेक्षण अधिकारी सोमवार को देर सायं जारी एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि आईडीएसपी यूनिट को सूचना मिली थी कि पिपली में पीलिया का आउटब्रेक हो गया है जिसका संज्ञान लेते हुये तुरन्त डा. सुदेश कुमार सहोता ने पिपली क्षेत्र का दौरा करवाया व स्थिति का जायजा लिया। पिपली क्षेत्र में आठ लोगों में पीलिया के लक्षण पाये गये है, जिनमें से 6 के ब्लड सैंपल लेकर जांच हेतू लैब में भेज दिए गये है व पानी के ओटी सैंपल लिये गये जो कि पीने योग्य पाये गये व बीटी सैंपल जनस्वास्थ्य विभाग की लैब में जांच हेत ूभेज दिये गये है। विभाग द्वारा जागरूकता की गई, हैलोजन की गोलियां बांटी गई व पानी को उबालकर पीने की हिदायत दी गई। स्वयं जिला सर्वेक्षण अधिकारी ने जनस्वास्थ्य विभाग के साथ मिलकर जिसमें कि एसडीई, जेई व अन्य कर्मचारियों के सहयोग से पानी के नमूने लिये गये।
इसके साथ-साथ जिला सर्वेक्षण यूनिट, स्वास्थ्य विभाग कुरूक्षेत्र को सूचना मिली कि इंदिरा कालोनी में डायरिया का आउट ब्रेक हुआ है, इस मामले में संज्ञान लेते हुये सिविल सर्जन के आदेशानुसार विभाग की एपीडेमोलोजिस्ट बिन्दुरॉय ने टीम सहित इंदिरा कालोनी का दौरा करने उपरांत पाया कि संबंधित क्षेत्र में चार लोगों में उल्टी-दस्त के लक्षण पाये गये है जिनको विभाग द्वारा ओआरएस, हैलोजन की गोलियां वितरित की गई व जागरूकता हेतू बताया गया कि पानी को उबाल कर पीये व पानी के सैंपलभी लिये गये है, स्वास्थ्य विभाग द्वारा संबंधित क्षेत्र के जनस्वास्थ्य विभाग के जेई को भी स्थिति बारे अवगत करवाया है। स्थिति पूर्णत: नियंत्रण में है जो कि आउटब्रेक की श्रेणी में नही आती। स्वास्थ्य विभाग आमजन से यह अपील करता है कि किसी भी तरह की अफवाहें न फैलाये। सरकार के निर्देशानुसार घरों में रहे व लॉकडाउन का पालन करे। किसी भी प्रकार की खांसी, सांस लेने में तकलीफ, तेज बुखार आने पर तुरन्त अपने नजदीकी चिकित्सक से परामर्श लेवें व हाथों को बार-बार साफ करे।