कुरुक्षेत्र 6 अप्रैल। कुुरुक्षेत्र की हर गली-कूचे से अंधकार में से दीपक का प्रकाश नजर आ रहा था। इस प्रकाश को महाप्रकाश बनाने के लिए कुरुक्षेत्र के मंत्रीगण, सांसद, विधायक, अधिकारिगण के साथ-साथ आम नागरिक एक सूत्र में बंधे हुए नजर आएं। इन क्षणों को ऐतिहासिक बनाने के साथ-साथ कोरोना वायरस को मिटाने के लिए कुरुक्षेत्र एक मंच पर एकजुट नजर आया।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री मनोहर लाल की एक छोटी से अपील से जहां पूरा देश, प्रदेश और कुरुक्षेेत्र दीपों की माला में पिरोया हुआ नजर आया, वहीं लोगों ने अपने-अपने घरों के बाहर हाथों में दीपक जलाकर संकल्प भी लिया कि 14 अप्रैल तक अपने-अपने घरों में रहकर कोरोना वायरस को हरियाणा प्रदेश से ही नहीं देश से मिटाने का काम करेंगे। इस संकल्प से सरकार को एक आशा की किरण नजर आई।
विधायक सुभाष सुधा ने कहा कि हर व्यक्ति ने अपने घर के सामने दीपक जलाकर सरकार के लिए आशा की एक नई रोशनी दिखाने का काम किया। इससे कोरोना वायरस से लडाई लडने में ताकत मिलेगी, दीपक की रोशनी से ही कोरोना वायरस के अंधकार को खत्म कर पाएंगे। इस समय थानेसर हल्का के लाखों लोगों का सहयोग सरकार और प्रशासन को मिल रहा है, इसलिए थोडा सा और सयंम रखते हुए लॉकडाउन की पालना करें।