तरावड़ी निवासी महिला की भी एक रिपोर्ट आई नेगटिव, सैैक्टर 7 निवासी को अभी 14 दिन तक रहना होगा घर में क्वारंटाईन, अभी 14 दिन तक सैक्टर 7 को रखा जाएगा कंटेनमैंट जोन में, कुरुक्षेत्र में 648 में से 617 सैम्पल की रिपोर्ट आई नेगटिव
कुरुक्षेत्र 23 अप्रैल कुरुक्षेत्र में कोरोना वायरस वाला पॉजिटिव केस ठीक होकर अपने घर लौट गया है। इस व्यक्ति को अभी भी 14 दिन तक घर में ही क्वारंटाईन रहना पड़ेगा। इस व्यक्ति को स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ, डिप्टी सीएमओ, चिकित्सकों और कर्मचारियों ने उत्साह और खुशी के साथ एलएनजेपी अस्पताल से डिस्चार्ज कर घर भेज दिया है। यह कुरुक्षेत्र शहर के लिए एक अच्छी खबर है। इतना ही नहीं तरावड़ी निवासी महिला जिसका सैम्पल कुरुक्षेत्र से लिया गया था, उसकी भी रिपोर्ट नेगटिव आई है, लेकिन इस महिला के एक सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। अहम पहलु यह है कि स्वास्थ्य विभाग की गाईड लाईन के अनुसार सैक्टर 7 के क्षेत्र को अभी भी 14 दिनों तक कंटेनमैंट जोन में रखा जाएगा।
वीरवार को देर सायं उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा के आदेशानुसार सैक्टर 7 निवासी की सभी रिपोर्ट नेगटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों पर मरीज को ठीक होने पर बधाई दी और सभी ने फुलों की वर्षा करके तथा तालियां बजाकर एलएनजेपी अस्पताल से डिस्चार्ज किया गया। यह व्यक्ति खुशी-खुशी के साथ अपने घर सैक्टर 7 में पहुंच गया है। उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने बातचीत करते हुए कहा कि कुरुक्षेत्र वासियों के लिए एक खुशी की बात है कि कुरुक्षेत्र सैक्टर 7 से जिस व्यक्ति का सैम्पल कोरोना पॉजिटिव आया था, उसकी सभी रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है, इसलिए इस व्यक्ति को एलएनजेपी अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है। लेकिन आईसीएमआर की गाईड लाईंस के अनुसार इस व्यक्ति को अभी भी 14 दिन के लिए घर में क्वारंटाईन रखा जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्टï किया सैक्टर 7 कंटेनमैंट जोन पर अभी भी सभी प्रकार की पाबंदिया बनी रहेगी और आगामी 14 दिनों तक किसी प्रकार की छूट नहीं दी जाएगी।
उन्होंने कहा कि तरावड़ी निवासी जिस महिला को कुरुक्षेत्र के एक निजी अस्पताल में दाखिल करवाया गया था और वहां से सैम्पल लिया गया था जो कि पॉजिटिव आया था, इस महिला का भी 21 अप्रैल को जो सैम्पल लिया गया था, उसकी रिपोर्ट नेगटिव आ चुकी है। इस महिला की एक सैम्पल की रिपोर्ट अभी आनी बाकी है। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों व कर्मचारियों को बधाई देते हुए कहा कि इन लोगों ने फ्रंट पर आकर कोरोना वायरस के खिलाफ लड़ाई लडऩे का काम किया है और इसके लिए सभी बधाई के पात्र है। इस मौके पर सीएमओ डा. सुखबीर सिंह, डिप्टी सीएमओ सुदेश सहोता, डिप्टी सीएमओ डा. एनपी सिंह, डिप्टी सीएमओ डा. अनुपमा सैनी, डा. गौरव, डा. अमित कुमार सहित अन्य चिकित्सक और पैरामेडिकल स्टाफ के सदस्य उपस्थित थे।