Tuesday, April 21, 2020

‘ई-मार्केट-कुरुक्षेत्र’ पर एक क्लिक से घर बैठे मिलेगी हर सेवा छह श्रेणी की सेवाओं को किया पंजीकृत, करियाना, दूध-बेकरी से लेकर दवाइयों की होगी होम डिलीवरी


हर रोज 300 से 500 लोग उठा रहे ई-मार्केट कुरुक्षेत्र एप का फायदा


कुरुक्षेत्र 21 अप्रैल: लॉकडाउन में  ई-मार्केट-कुरुक्षेत्र पर एक क्लिक से शहरवासियों को हर बैठे हर सेवा उपलब्ध हो रही है। ई-मार्केट पर करियाना से लेकर दूध व दवाइयां जैसी महत्वपूर्ण सेवाएं सीधे अब घर के द्वार पर पहुंच रही हैं। इसके लिए केवल आपको अपने मोबाइल में ई-मार्केट एप को डाउनलोड करना होगा।

उपायुक्त धीरेन्द्र खडगटा ने कहा कि लॉकडाउन कोरोना वायरस से आमजन की सुरक्षा कर रहा है। लिहाजा लॉकडाउन की अवधि में शहरवासी को किसी परेशानी का सामना न करना पड़े, इसको लेकर एनआइसी की ओर से ई-मार्केट एप इजाद किया गया है। इस एप के जरिये शहरवासी तक सुगमता के साथ हर वस्तु की होम डिलीवरी हो रही है, वह भी मनपंसद दुकानदार से, जिससे वह अपने जरूरत का सामान खरीदता है। बशर्ते दुकानदान की ओर से ई-मार्केट कुरुक्षेत्र पर पंजीकरण करवाना होगा, तभी इस सुविधा को देने के लिए वह पंजीकृत होगा।

ई-मार्केट कुरुक्षेत्र के जरिये शहरवासी सबसे ज्यादा करियाना का सामना मंगवा रहे हैं। इसके बाद मेडिकल सुविधाओं का लाभ उठाया जा रहा है। यही नहीं स्कूलों का सत्र शुरू होने के बाद घरों तक एप के जरिये किताबें भी पहुंच रही हैं। करियाना की दुकानों से 350 से ज्यादा लोग सामान मंगवा रहे हैं तो 100 से ज्यादा लोगों के घरों में एप के जरिये दूध की सप्लाई हो रही है। 300 के करीब मेडिकल सुविधाओं का फायदा उठा रहे हैं। 10 लोग इलेक्ट्रिशियन व अन्य संबंधित काम करवा चुके हैं। 230 से ज्यादा लोग किताबों का आनलाइन आर्डर कर चुके हैं। हर रोज 150 से ज्यादा घरों में एप के जरिये फल व सब्जी भी पहुंच रही है।

ई-मार्केट कुरुक्षेत्र पर जरूरी सामान से लेकर दवाइयां व पलंबर और इलेक्ट्रिशियन को शामिल किया गया है। इसमें करियाना का सामान, दूध व बेकरी सहित दवाइयों की दुकानों को जगह दी गई है। इसके अतिरिक्त फल व सब्जियां, किताबें और अंतिम श्रेणी में पलंबर, इलेक्ट्रिशियन, वाटर टैंक क्लीनिंग, एसी सर्विस, वाटर प्यूरिफाइ, कारपेंटर, कार, स्कूटर व बाइक रिपेयर की सेवा को शामिल किया गया है।

Featured Post

दुल्हन के जोड़े में खूबसूरत दिखीं श्रद्धा कपूर

  अभिनेत्री श्रद्धा कपूर ने हाल ही में अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर साझा की है। जिसमें वो दुल्हन की तरह सजी हुई नजर आ रही हैं।    ...