कोरोना महामारी से गुरुवार को हरियाणा में पहली मौत हुई है। कोरोना वायरस के संक्रमण से पीड़ित अंबाला निवासी 67 वर्षीय शख्स ने पीजीआई चंडीगढ़ में दम तोड़ा। वहीं जिले में दो जमातियों की रिपोर्ट भी पॉजिटिव आई है। दोनों को छावनी की टांगरी मस्जिद से उठाया गया था। इनमें से एक की हालत गंभीर बनी हुई है। इसलिए उसे पीजीआई चंडीगढ़ रेफर कर दिया गया है।
दूसरे को छावनी अस्पताल में ही आइसोलेट किया गया है। इसकी पुष्टि जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. कुलदीप सिंह ने की। हालांकि बुधवार को प्रदेश में कोरोना वायरस ग्रस्त का कोई नया पॉजिटिव के सामने नहीं आया था, लेकिन गुरुवार को हुई पहली मौत से सरकार की चिंता बढ़ गई है।
तीन मामले पलवल में और एक हिसार में सामने आया। 35 पॉजिटिव केसों में से 10 मरीज गुरुग्राम, 4 मरीज पानीपत, 5 फरीदाबाद, 4 सिरसा, 2 हिसार, 2 पंचकूला, 3 अंबाला, 4 पलवल व एक मरीज सोनीपत के हैं।
टिंबर मार्केट अंबाला छावनी निवासी रिटायर्ड सिंडिकेट बैंक कर्मी हरजीत सिंह को 31 मार्च की रात पीजीआई चंडीगढ़ भर्ती करवाया गया था। एक अप्रैल को उनकी रिपोर्ट पीजीआई ने जारी की थी, जिसमें वह कोरोना पॉजिटिव पाए गए। हालांकि अभी तक उनकी कोई ट्रैवल हिस्ट्री नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि हरजीत सिंह दिल के मरीज थे। हरजीत सिंह के परिवार में उनकी पत्नी, उनका बेटा और पुत्रवधू और एक पौत्री है। पुत्रवधू पटियाला के बैंक में कार्यरत हैं।
लॉक डाउन से पहले लगातार जा रहे थे गुरूद्वारे
लॉक डाउन से पहले मृतक लगातार गुरुद्वारे में जा रहे थे। इसीलिए गुरुद्वारे में कौन-कौन उनके संपर्क में आया, सभी की जांच शुरू कर दी गई है। इतना ही नहीं गुरुद्वारा में सैनिटाइजेशन का काम भी शुरू कर दिया गया है।